FERRATO DEFY 22 ELECTRIC SCOOTER : OPG MOBILITY ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर FERRATO DEFY 22 को भारत में लांच कर दिया है । इंडिया एक्सपो 2025 में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है । 1 लाख रुपये तक के बजट वाले इस स्कूटर की सीधी टक्कर OLA और BAJAJ कंपनी से होगी ।
OPG MOBILITY कंपनी को पहले OKAYA EV के नाम से जाना जाता था । इस स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गयी है और सिर्फ 500/- एडवांस अमाउंट दे कर इसको बुक किया जा सकता है । कंपनी का दावा है की एक बार फुल चार्ज होने पर स्कूटर 80 km तक की दौड़ लगाऐगा । आइये विस्तार से जानते है , इस स्कूटर के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में ।
FERRATO DEFY 22 : लुक और डिज़ाइन –

FERRATO DEFY 22 : बैटरी और स्पीड –
फेरेटो डेफी 22 में 1.2 kWh की मोटर लगी है, जिससे यह 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर लेता है। फुल चार्ज बैटरी पर, यह मॉडल ICAT-प्रमाणित 80 किमी की रेंज देता है। बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 2.2 kWh की LFP बैटरी है। मॉडल में तीन राइडिंग मोड हैं: इको, सिटी और स्पोर्ट्स।
FERRATO DEFY 22 : जबरदस्त फीचर्स –
स्कूटर 12 इंच के अलॉय व्हील पर चलता है और इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है। जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन और म्यूजिक सहित संबंधित फीचर्स प्रदान करता है।
सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, मॉडल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलता है, जिसमें CBS का फीचर मिलता है। यह इसे भारत में उन कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक बनाता है, जो दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक प्रदान करते हैं। इसके अलावा, स्कूटर में 25-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है।
FERRATO DEFY 22 : कलर ऑप्शन
FERRATO DEFY 22 : भारत में कीमत –
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99 हजार 999 रुपये (एक्स शोरूम) है. इस स्कूटर को शैंपेन क्रीम, कोस्टल आइवरी, ब्लैक, यूनिटी व्हाइट, डव ग्रे, मैट ग्रीन और ब्लैक फायर जैसे सात रंगों में ग्राहकों के लिए उतारा गया है। और ज्यादा इनफार्मेशन के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://ferrato.in/ पर विजिट करे ।

FERRATO DEFY 22 : OLA और BAJAJ से मुकाबला –
FERRATO DEFY 22 की कीमत 1 लाख रुपये है। इस प्राइस रेंज में इस स्कूटर का सीधा मुकाबला Ola S1X और Bajaj Chetak जैसे स्कूटर्स से होगा. ओला स्कूटर की कीमत 91 हजार 999 रुपये से तो वहीं बजाज चेतक 2903 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 95 हजार 998 रुपये (एक्स शोरूम) है।
CONCLUSION :
OPG मोबिलिटी कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर FERRATO DEFY 22 को मार्किट में लांच कर दिया है । स्कूटर के लुक और डिज़ाइन, बैटरी , स्पीड , इसके फीचर्स , कलर ऑप्शन , और कीमत के बारे में हमने आपको विस्तार से बताया । हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
ये भी पढ़े : TVS JUPITER CNG SCOOTER : लांच हुआ भारत का पहला CNG स्कूटर , 84 km की माइलेज , जानिए फीचर्स और कीमत
ये भी पढ़े : HERO VIDA V2 : हीरो ने लांच किया VIDA V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर , 165 km की रेंज , जानिए फीचर्स और कीमत
ये भी पढ़े : TVS RAIDER 125 : स्पोर्टी लुक , दमदार इंजन , कीमत सबसे कम , जल्दी उठाये लाभ
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025BMW F 450 GS बाइक आ गयी है! जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और लांच डेट की सभी डिटेल्स
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025JEEP COMPASS 2025 : जबरदस्त लुक, एडवांस फीचर्स और धांसू माइलेज- देखिये कलर ऑप्शन और कीमत
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025TVS APACHE RTR 180 : अब मिलेगा स्टाइल, स्पीड और सेफ्टी एक साथ! जानिए फीचर्स और कीमत
लेटेस्ट न्यूज़August 2, 2025VIVO V60 5G : 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा, देखे फीचर्स, कीमत और लांच डेट