RAJASTHAN  VIDYUT  VIBHAG  BHARTI 2025 : राजस्थान  विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) ने बड़ी भर्ती की घोषणा की है । इस भर्ती में कुल  487  पदों पर नियुक्ति की जाएगी । जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी करना चाहते है उनके लिए ये अच्छा अवसर है । इसमें महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया  30-01-2025  से शुरू हो कर 20-02-2025 तक होगी । RVUNL की तरफ से भर्ती की नोटिफिकेशन जारी हो गयी है , जिसमे जूनियर इंजीनियर के 271 पद और तकनीशियन के 216 पदों पर आवेदन मांगे गए है ।

योग्य और  इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले आवेदन फॉर्म भर सकते है । इस पोस्ट में हम आपको भर्ती से जुडी सभी जानकारी विस्तार से देंगे । 

 

RAJASTHAN  VIDYUT  VIBHAG  BHARTI 2025 : भर्ती का विवरण –

संगठन का नाम Rajasthan  Vidyut Utpadan Nigam Limited (RVUNL)
पद का नाम Various Posts
कुल पद 487 Post
जॉब करने का स्थान Rajasthan
आवेदन का तरीका Online
आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in/
चयन प्रक्रिया Written Test
आवेदन की अंतिम तिथि 20.02.2025

 

 

RAJASTHAN  VIDYUT  VIBHAG  BHARTI 2025 : पात्रता –

एजुकेशनल  योग्यता :

भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार बीई/ बीटेक/ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री इन साइंस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ एमई/ एमटेक/ पीएचडी एवं कुछ पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो।

 

आयु सीमा :

 

वर्ग न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
जनरल 21 वर्ष 40 वर्ष
अन्य पुरुष 21 वर्ष 45 वर्ष
सामान्य महिला 21 वर्ष 45 वर्ष
अन्य महिला 21 वर्ष 50 वर्ष

 

RAJASTHAN VIDYUT VIBHAG BHARTI 2025
RAJASTHAN VIDYUT VIBHAG BHARTI 2025

 

RAJASTHAN  VIDYUT  VIBHAG  BHARTI 2025 : पदों का विवरण –

 

पोस्ट नाम रिक्ति
जूनियर इंजीनियर – I (इलेक्ट्रिकल) 228
जूनियर इंजीनियर – I (मैकेनिकल) 25
जूनियर इंजीनियर – I (सी एंड आई / संचार) 11
जूनियर इंजीनियर – I (अग्नि एवं सुरक्षा) 2
जूनियर केमिस्ट 5
तकनीशियन – III (आईटीआई) / ऑपरेटर-III (आईटीआई)/ प्लांट अटेंडेंट-III (आईटीआई) 216
कुल 487

 

RAJASTHAN  VIDYUT  VIBHAG  BHARTI 2025 : चयन प्रक्रिया –

  • लिखित परीक्षा (Online)
  • कौशल परीक्षण/ट्रेड परीक्षण
  • दस्तावेज सत्यापन

 

 

RAJASTHAN  VIDYUT  VIBHAG  BHARTI 2025 : सैलरी डिटेल –

Name of Post Corresponding Level Fixed Remuneration during PT period Min. in the Pay Matrix as Basic Pay
Junior EngineerI L-10 Rs. 23.700/- pm Rs. 33.800/-pm
Junior Chemist L-10 Rs. 23.700/- pm Rs. 33.800/-pm

 

 

RAJASTHAN  VIDYUT  VIBHAG  BHARTI 2025 : आवेदन फीस –

  • जनरल               –  1000/- रुपये
  • SC/ST/OBC   –  500 /- रुपये

 

 

RAJASTHAN  VIDYUT  VIBHAG  BHARTI 2025 : जरुरी तिथि –

 

ऑनलाइन पंजीकरण तिथि 30 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 20 फ़रवरी 2025
प्रवेश पत्र परीक्षा से 07 दिन पहले
लिखित परीक्षा घोषित किए जाने हेतु
परिणाम घोषित किए जाने हेतु

 

RAJASTHAN  VIDYUT  VIBHAG  BHARTI 2025 : आवेदन करने की प्रक्रिया –

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन  होगी । अभ्यर्थी  को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करना होगा जिससे वह आसानी से आवेदन कर पाएंगे।

  1. सबसे पहले  RVUNL की आधिकारिक वेबसाइट   https://energy.rajasthan.gov.in/   पर जाएं।
  2. रजिस्ट्रेशन करें: नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दें।
  3. लॉगिन करें: रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
  4. आवेदन फॉर्म भरें: सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  5. शुल्क का भुगतान करें: ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. सबमिट करें: सभी विवरण की जांच करें और फॉर्म सबमिट करें।
  7. प्रिंटआउट लें: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी आधिकारिक  नोटिफिकेशन  को अच्छी तरह से पढ़ ले ताकि कोई भी त्रुटि न हो ।

CONCLUSION :

राजस्थान विद्युत् विभाग  ने  2025  के लिए  भर्ती  निकाली  है । इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है । इस पोस्ट में हमने आपको , इस भर्ती की पात्रता क्या है , भर्ती का विवरण , आवेदन फीस , अप्लाई करने की प्रक्रिया  जैसी जानकारी को विस्तार से बताया । हम आशा करते है की आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा । इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।

 

RAJASTHAN  VIDYUT  VIBHAG  BHARTI 2025 : FAQ-

Q1) राजस्थान विद्युत् विभाग भर्ती  2025 में कुल कितनी पोस्ट निकले  है ?ANS- इस भर्ती में कुल 487 पदों पर नियुक्ति की जाएगी ।Q2) राजस्थान  विद्युत् विभाग भर्ती 2025 में आवेदन करने की अंतिम डेट कब है ?

ANS- इस भर्ती के लिए  अंतिम डेट  20-02-2025 तक है ।

Q3) राजस्थान विद्युत् विभाग  भर्ती 2025 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

ANS- इस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट   https://energy.rajasthan.gov.in/   है ।

 

 

ये भी पढ़े : NTPC RECRUITMENT 2025 : नोटिफिकेशन आउट , 475 पोस्ट , सैलरी ? अभी आवेदन करे

ये भी पढ़े : UPSC RECRUITMENT 2025 : नोटिफिकेशन आउट , 979 पद , ऑनलाइन आवेदन शुरू , पात्रता ? अंतिम तिथि ?

ये भी पढ़े :  MES RECRUITMENT 2025 : 41822 ग्रुप C पद , ऑनलाइन आवेदन , जाने पूरी डिटेल्स

ये भी पढ़े : C-DAC RECRUITMENT 2025 : C-DAC में निकली बड़ी भर्ती , आवेदन प्रक्रिया शुरू , पात्रता , लास्ट डेट , जाने कैसे करे आवेदन

 

 

 

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
One thought on “RAJASTHAN VIDYUT VIBHAG BHARTI 2025 : कुल 487 पद , नोटिफिकेशन जारी , सभी जानकारी , यहाँ से आवेदन करे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *