GDA HOUSING SCHEME 2025 : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में GDA (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) के घर खरीदने का सुनहरा मौका है। प्राधिकरण 17 फरवरी को नीलामी आयोजित करेगा, जिसमें इच्छुक लोग भाग ले सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको GDA हाउसिंग स्कीम 2025 की पूरी जानकारी देंगे , जिसमे आवेदन प्रक्रिया , पात्रता , महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य जरुरी बातें शामिल है ।
GDA HOUSING SCHEME 2025 क्या है ?
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा शुरू की गई GDA हाउसिंग स्कीम 2025, प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-Urban) का हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य गाजियाबाद के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग के नागरिकों को सस्ते दरों पर आधुनिक फ्लैट्स उपलब्ध कराना है। यह योजना ग्राम पसौंडा, डासना और नूरनगर जैसे इलाकों में 1000+ फ्लैट्स के साथ शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में एक कदम है।
GDA HOUSING SCHEME 2025 : मुख्य विशेषताएँ-
- PMAY-Urban के तहत 251 फ्लैट्स ग्राम पसौंडा, 312 फ्लैट्स डासना, और 147 फ्लैट्स नूरनगर में उपलब्ध है ।
- फ्लैट्स की कीमतें 5.72 लाख रुपये से शुरू (EWS के लिए)
- आवासीय परियोजनाओं में आधुनिक सुविधाएँ जैसे कम्युनिटी सेंटर, अस्पताल और शैक्षणिक संस्थान शामिल है ।

GDA HOUSING SCHEME 2025 : पात्रता –
इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी:
- आवेदक गाजियाबाद का मूल निवासी होना चाहिए।
- आयु 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए।
- पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हो।
- आवेदक के नाम पर भारत में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
- पैन कार्ड और आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है ।
GDA HOUSING SCHEME 2025 : जरुरी दस्तावेज –
इस हाउसिंग स्कीम के लिए आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होने अनिवार्य है ।
- आधार कार्ड (फोटोकॉपी)
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र (सरकारी अधिकारी द्वारा जारी)
- निवास प्रमाण (राशन कार्ड/बिजली बिल)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
GDA HOUSING SCHEME 2025 : आवेदन प्रक्रिया –
GDA हाउसिंग स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गयी है ।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ: gdaghaziabad.in पर विजिट करें।
- रजिस्ट्रेशन ऑप्शन चुनें: होमपेज पर “New Registration” का विकल्प दबाएँ।
- फॉर्म भरें: आधार नंबर, मोबाइल नंबर, आय विवरण और अन्य जानकारी दर्ज करें।
- दस्तावेज़ अपलोड करें: आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (जैसे आधार, पैन कार्ड) स्कैन करके अटैच करें।
- सबमिट करें: फॉर्म रिव्यू करके “Submit” बटन दबाएँ।
- लॉटरी का इंतज़ार: चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।
GDA HOUSING SCHEME 2025 : वेबसाइट –
ऑफिसियल वेबसाइट और संपर्क सूचना
- वेबसाइट: GDA आधिकारिक पोर्टल
- हेल्पलाइन ईमेल: helplinegda@gmail.com
- पता: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, कंबाइन्ड भवन, गाजियाबाद
CONCLUSION :
GDA हाउसिंग स्कीम 2025 गाजियाबाद के गरीब और मध्यम वर्ग के नागरिकों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। यह न केवल सस्ते आवास उपलब्ध कराती है, बल्कि शहर के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने में भी मदद करती है । इस पोस्ट में हमने आपको सभी जरुरी जानकारी विस्तार से बताई । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
GDA HOUSING SCHEME 2025 : FAQ-
Q1) GDA हाउसिंग स्कीम के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?
ANS- आवेदक गाजियाबाद का मूल निवासी होना चाहिए।
Q2) फ्लैट का आवंटन किस आधार पर होगा ?
ANS- फ्लैट का आवंटन लाटरी के आधार पर किया जाएगा ।
Q3) GDA हाउसिंग स्कीम में घर की कीमत कितनी होगी ?
ANS- फ्लैट्स की कीमतें 5.72 लाख रुपये से शुरू (EWS के लिए)
Q4) क्या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ?
ANS- नहीं , आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही होगा ।
ये भी पढ़े : DELHI HOUSING SCHEME 2025 : दिल्ली में सबसे सस्ता घर , DDA फ्लैट की नीलामी , मिलेगा बड़ा डिस्काउंट
ये भी पढ़े : DELHI-DEHRADUN EXPRESS-WAY : टोल फीस , ट्रेवल टाइम , जानिए कब से होगा शुरू
ये भी पढ़े : SBI AMRIT KALASH SCHEME : एक बार निवेश करने पर मिलेगा जबरदस्त लाभ , जानिए पूरी डिटेल
ये भी पढ़े : POST OFFICE NSC YOJANA : सबसे धाकड़ योजना , आज निवेश और , 5 साल बाद मिलेंगे 14,49033 रुपये
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलSeptember 23, 2025KAWASAKI NINJA 300 : जबरदस्त लुक और 160 Kmph की टॉप स्पीड-जानें फीचर्स और कीमत
नौकरियाँSeptember 22, 2025BSSC STENOGRAPHER VACANCY 2025 : 432 पदों पर 12th पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका! जल्दी अप्लाई करें
लेटेस्ट न्यूज़September 19, 2025POCO C85 ने मचाई धूम-50MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी, जानें फीचर्स और कीमत
सरकारी योजनाSeptember 18, 2025BHAGYA LAXMI YOJANA : गरीब परिवार की बेटियों को मिलेगा 2 लाख का फायदा- अभी जानें योग्यता और दस्तावेज
