AAI VACANCY 2025 : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और एविएशन सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो AAI Vacancy 2025 आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) जल्द ही 2025 में जूनियर एग्जीक्यूटिव, मैनेजर, और असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्ती निकालने वाली है। यह नौकरी सुरक्षा, अच्छा वेतन और देशभर के एयरपोर्ट्स में काम करने का अनोखा अवसर देती है। आइए, जानते हैं पूरी डिटेल जैसे की पात्रता, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि।

 

AAI VACANCY 2025
AAI VACANCY 2025

 

AAI VACANCY 2025 : भर्ती का विवरण-

AAI Vacancy 2025 में मुख्य रूप से निम्न पदों पर भर्ती होने की उम्मीद है:

  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (Air Traffic Control, Engineering, IT)
  • मैनेजर (विभिन्न विभाग)
  • सीनियर असिस्टेंट/जूनियर असिस्टेंट
  • तकनीकी और गैर-तकनीकी स्टाफ

रिक्तियों की सटीक संख्या और पदों का विवरण AAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर अपडेट की जाएगी।

 

AAI VACANCY 2025 : पात्रता –

इस भर्ती के लिए आवेदक के पास निम्न योग्यता है होना अनिवार्य है ।

  • शैक्षणिक योग्यता:
    • तकनीकी पदों (जैसे JE) के लिए: B.E/B.Tech (रेलेवेंट ब्रांच) या समकक्ष डिग्री।
    • गैर-तकनीकी पदों के लिए: ग्रेजुएशन (किसी भी स्ट्रीम)।
  • आयु सीमा:
    • न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 30 वर्ष (SC/ST/OBC को आयु में छूट मिलेगी)।
  • अनुभव: कुछ पदों के लिए अनुभव आवश्यक हो सकता है।

AAI VACANCY 2025 : आवेदन फीस और जरुरी तिथि-

  • जनरल/OBC: ₹1000
  • SC/ST/PWD: ₹500
  • भुगतान का तरीका: डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग।

 

जरुरी तिथि-

  • नोटिफिकेशन : जनवरी 2025 (अनुमानित)
  • आवेदन की अंतिम तिथि: मार्च 2025
  • एग्जाम डेट: मई-जून 2025
    नोट: सटीक तिथियाँ  AAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट होंगी।

AAI VACANCY 2025 : चयन प्रक्रिया-

  1. लिखित परीक्षा: ऑनलाइन मोड में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न।
  2. इंटरव्यू: लिखित परीक्षा पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: अंतिम चयन से पहले दस्तावेज़ों की जाँच।

AAI VACANCY 2025 : वेतन का विवरण-

  • जूनियर एग्जीक्यूटिव: ₹40,000–1,40,000 (पे स्केल लेवल 11 के अनुसार)।
  • अन्य पदों पर वेतन: पद और ग्रेड के अनुसार अलग-अलग।
  • साथ ही, DA, HRA, मेडिकल बेनिफिट्स और अन्य भत्ते मिलेंगे।

AAI VACANCY 2025 : जरुरी दस्तावेज-

इस भर्ती के लिए आवेदक के पास ये जरुरी दस्तावेज होने जरुरी है ।

  • 10th/12th/ ग्रेजुएशन के मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर

AAI VACANCY 2025 : आवेदन करने की प्रक्रिया-

इस भर्ती के लिए आवेदक निम्न प्रक्रिया को फॉलो करे।

  1. AAI की ऑफिशियल वेबसाइट   https://www.aai.aero/  पर जाएँ।
  2. “Career” सेक्शन में “AAI Vacancy 2025” नोटिफिकेशन ढूंढें।
  3. रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन ID बनाएँ।
  4. फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें।
  5. सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट जरूर सहेजें।

CONCLUSION :

AAI भर्ती  2025 एविएशन सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा मौका है। अच्छी सैलरी, जॉब सिक्योरिटी और देशभर में पोस्टिंग के साथ यह नौकरी आपके भविष्य को उज्जवल बना सकती है। इस आर्टिकल में हमने आपको इस भर्ती से जुडी सभी जरुरी जानकारी  जैसे की आवेदन फीस , सिलेक्शन प्रक्रिया, वेतन, आवेदन प्रक्रिया आदि को विस्तार से बताया। इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे।

AAI VACANCY 2025 : FAQ-

Q1) AAI भर्ती  2025 में  किस पोस्ट पर भर्ती निकली है ?

ANS- जूनियर एग्जीक्यूटिव, मैनेजर, असिस्टेंट आदि।

Q2) AAI भर्ती  2025 में आवेदन फीस कितनी है ?

ANS- इस भर्ती के लिए आवेदन फीस , जनरल ₹1000, SC/ST ₹500 है ।

Q3) AAI VACANCY 2025  की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

ANS- भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट   https://www.aai.aero/  है ।

 

ये भी पढ़े : NHAI RECRUITMENT 2025 : 500 पद, सैलरी, योग्यता, महत्वपूर्ण जानकारी, यहाँ देखे

ये भी पढ़े : SACHIVALAYA BHARTI 2025 : 25,000 पद , 10th/12th पास, सीधी भर्ती, पूरी डिटेल विस्तार से

ये भी पढ़े : CISF CONSTABLE BHARTI 2025 : नोटिफिकेशन आउट , 1161 पोस्ट , पात्रता , आयु सीमा , सभी जानकरी

ये भी पढ़े : PWD DEPARTMENT BHARTI 2025 : भर्ती की पूरी जानकारी , 60,000 पद , आवेदन यहाँ से करे

 

 

 

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *