RAILWAY VACANCY  2024 : INDIAN RAILWAY  युवाओ को सबसे ज्यादा जॉब opportunity  देता है । भारतीय रेलवे में करीब 12 लाख लोग जॉब करते है । हर साल हज़ारो जॉब पोस्ट निकाली जाती है । साउथ ईस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस पोस्ट पर जॉब VACANCY  के लिए आदेवन मांगे है । जॉब पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स ऑफिसियल वेबसाइट  rrcser.co.in  और iroams.com / RRCSER24/  पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है । साउथ ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2024 अभियान में कुल 1785  पद को भरा जाएगा।   RAILWAY BHARTI 2024 जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की डेट  28-11-2-2024 से  27-12-2024  है ।

 

QUALIFICATION  : CANDIDATES  की minimum qualification  10 क्लास   पास  ( 50 % मार्क्स मिनिमम ) और NCVT/SCVT से ITI  पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए । 

 

AGE  LIMITS  :  Candidates की age  1 जनुअरी 2025 तक 15 years  पूरी होनी चाहिए और 24 years पूरी नहीं होनी चाहिए , इसके लिए मैट्रिक्युलेशन सर्टिफिकेट ( 10 क्लास  सर्टिफिकेट ) या  birth certificate में मेंशन age ही फाइनल आधार होगा ।

 

SELECTION WITHOUT EXAMINATION :  Candidate का  सिलेक्शन procedure  बिना किसी रिटेन एग्जामिनेशन के होगा। हर ट्रेड में 10 क्लास के मार्क्स के बेसिस पर सिलेक्शन  किया जाएगा । 10 क्लास के मार्क्स की percentage  कैलकुलेशन के लिए सभी विषयो के मार्क्स के आधार पर किया  जाएगा ।

 

APPLICATION FEES  : सभी पोस्ट के लिए एप्लीकेशन फीस 100 /- है ।  SC/ST/PWD/FEMALE  candidates के लिए कोई भी फीस  applicable  नहीं होगी । फीस पेमेंट डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग/ UPI  और इ वॉलेट  से  कर सकते है ।

 

LAST DATE : ऑनलाइन जॉब अप्लाई करने की डेट  28-11-2024  से  27-12-2024  तक है ।

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *