KVS RECRUITMENT 2025 : केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 30000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । इस भर्ती में टीचिंग और नॉन टीचिंग दोनों पदों पर नियुक्ति की जाएगी , जैसे की TGT , PGT , PRINCIPAL , PRT , LIBRARIAN , STENO आदि । इच्छुक उम्मीदवार 11 Jan 2025 से 10 Feb 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
KVS RECRUITMENT 2025 :
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने बड़ी भर्ती निकाली है । जो भी अभियार्थी टीचिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है , उनके लिए एक अच्छा अवसर है । KVS को कुल 30000 पदों पर नियुक्ति करनी है । इन पदों में TGT , PGT , PRT , PRINCIPAL , LIBRARIAN , JSA , STENO , SCA जैसी पोस्ट शामिल है ।
ऑनलाइन आवेदन 11 Jan 2025 से शुरू होगा और 10 Feb 2025 तक अप्लाई कर सकते है । उम्मीदवार की उम्र 18-40 yr तक होनी चाहिए । चयन प्रक्रिया तीन चरण लिखित परीक्षा , इंटरव्यू , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में होगी । इस भर्ती में वेतन 20000-180000 Rs तक दिया जाएगा । भर्ती की नोटिफिकेशन KVS की आधिकारिक वेबसाइट http://kvsangathan.nic.in पर आप पढ़ सकते है । आइये विस्तार से जानते है ।

KVS RECRUITMENT 2025 : विवरण –
| विवरण | जानकारी |
| संगठन का नाम | केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) |
| कुल रिक्तियां | लगभग 30,000+ |
| पद | PRT, TGT, PGT, प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन, आदि |
| आवेदन मोड | ऑनलाइन |
| आवेदन की शुरुआत | 11 जनवरी 2025 |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 10 फरवरी 2025 |
| आयु सीमा | 18 से 40 वर्ष (पद के अनुसार अलग-अलग) |
| आवेदन शुल्क
सबसे अच्छे ऑनलाइन कोर्स
|
₹1000 से ₹1500 (पद के अनुसार) |
| चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण/साक्षात्कार |
| वेतनमान | ₹20,000 से ₹1,80,000 प्रति माह |
KVS RECRUITMENT 2025 : पदों का विवरण –
KVS की इस भर्ती में कुल 30000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी । आइये जानते है इन पदों के बारे में :
- PRT ( प्राइमरी टीचर )
- TGT ( प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर )
- PGT ( पोस्ट ग्रेजुएट टीचर )
- PRINCIPAL
- VICE PRINCIPAL
- LIBRARIAN
- STENOGRAPHER
- JSA ( कनिष्ट सचिवालय सहायक )
- SCA ( सीनियर कंप्यूटर सहायक )
KVS RECRUITMENT 2025 : पात्रता –
अभियार्थी को नीचे दी गयी पात्रता को फॉलो करना है :
TEACHING POST –
- संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री ।
- B.Ed या समकक्ष डिग्री ।
- CTET पास होना चाहिए ।
NON-TEACHING POST –
10th पास , 12th पास , अंडर ग्रेजुएट ( पदों के अनुसार )
AGE LIMIT –
- कम से कम : 18 years
- ज्यादा से ज्यादा : 40 years ( पदों के अनुसार )
- छूट : SC/ST/OBC/PWD उम्मीदवार
KVS RECRUITMENT 2025 : फीस डिटेल –
TGT , PGT , PRINCIPAL , VICE PRINCIPAL और PRT पोस्ट के लिए आवेदन फीस 1500 Rs होगी । दूसरी नॉन टीचिंग पदों के लिए आवेदन फीस 1000 Rs होगी । SC/ST/PWD अभियार्थी के लिए कोई भी फीस मान्य नहीं होगी ।
| Post | Application Fee |
|---|---|
| Principal, Vice Principal, PGT, TGT, PRT | ₹1500 |
| Other Non-Teaching Posts | ₹1000 |
| SC/ST/PWD Candidates | NIL |
KVS RECRUITMENT 2025 : जरुरी दस्तावेज –
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्कैन हस्ताक्षर
- 10th , 12th , ग्रेजुएट , B.ED Certificate
- जाती प्रमाण पत्र
- ID प्रूफ ( आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर कार्ड आदि )
- DISABILITY प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
KVS RECRUITMENT 2025 : चयन प्रक्रिया –
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल फिटनेस टेस्ट
KVS RECRUITMENT 2025 : वेतन विवरण –
| Post | Monthly Salary (₹) |
|---|---|
| Principal | ₹78,800 – ₹1,80,000 |
| PGT (Post Graduate Teacher) | ₹47,600 – ₹1,51,100 |
| TGT (Trained Graduate Teacher) | ₹44,900 – ₹1,42,400 |
| PRT (Primary Teacher) | ₹35,400 – ₹1,12,400 |
| Librarian | ₹44,900 – ₹1,42,400 |
| Steno/Clerk | ₹20,000 – ₹50,000 |
KVS RECRUITMENT 2025 : आवेदन प्रक्रिया –
KVS भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। यहां आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चरण दिए गए हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले KVS की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.in/ पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करें: नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दें।
- लॉगिन करें: रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें: सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें: ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट करें: सभी विवरण की जांच करें और फॉर्म सबमिट करें।
- प्रिंटआउट लें: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।
CONCLUSION :
KVS ने 2025 के लिए 30000 पदों पर भर्ती निकाली है । इस पोस्ट में हमने आपको भर्ती से जुडी सभी जरुरी जानकारी आपको दी । पदों का विवरण , उम्मीदवार की पात्रता , आवेदन फीस , जरुरी दस्तावेज , सैलरी की डिटेल , और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जैसी सभी जरुरी बातों को विस्तार से बताया । हम आशा करते है की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे ।धन्यवाद ।
KVS RECRUITMENT 2025 : FAQ-
Q1) KVS भर्ती 2025 में कितनी पोस्ट निकली है ?
ANS- इस भर्ती में कुल 30000 पोस्ट निकाली है ।
Q2) KVS भर्ती 2025 में AGE लिमिट क्या है ?
ANS- इस भर्ती में 18-40 yr तक के अभियार्थी अप्लाई कर सकते है ।
Q3) KVS भर्ती 2025 में वेतन कितना होगा ?
ANS- इस भर्ती में वेतन 20000-180000 तक दिया जाएगा ।
4) KVS भर्ती 2025 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
ANS- भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट KVSANGATHAN.nic.in है ।
यहाँ भी पढ़े : SSA RECRUITMENT 2025 : नोटिफिकेशन आउट , VACANCY , ऑनलाइन आवेदन करे , पूरी डिटेल्स
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलSeptember 23, 2025KAWASAKI NINJA 300 : जबरदस्त लुक और 160 Kmph की टॉप स्पीड-जानें फीचर्स और कीमत
नौकरियाँSeptember 22, 2025BSSC STENOGRAPHER VACANCY 2025 : 432 पदों पर 12th पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका! जल्दी अप्लाई करें
लेटेस्ट न्यूज़September 19, 2025POCO C85 ने मचाई धूम-50MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी, जानें फीचर्स और कीमत
सरकारी योजनाSeptember 18, 2025BHAGYA LAXMI YOJANA : गरीब परिवार की बेटियों को मिलेगा 2 लाख का फायदा- अभी जानें योग्यता और दस्तावेज

[…] […]
Great news
[…] […]
[…] […]