FREE UPSC COACHING : सरकार की नयी योजना में बिना पैसे लगाए सरकारी नौकरी की कोचिंग दी जाएगी । जो अभ्यर्थी UPSC की तैयारी कर रहे है , उनको सरकार मुफ्त में कोचिंग की सुविधा दे रही है ।

FREE UPSC COACHING : भारत में हर साल लाखो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते है , लेकिन हर किसी के लिए सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं होता । UPSC सिविल सेवा परीक्षा को लेकर युवाओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है । दिल्ली और प्रयागराज में बड़े – बड़े कोचिंग सेंटर है , जहाँ की फीस लाखो में है । ऐसे में वहां से कोचिंग लेना हर किसी के बस की बात नहीं है ।
जो अभ्यर्थी फीस नहीं दे सकते , उनके लिए एक अच्छी खबर है । राज्य सरकारों ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को फ्री में UPSC कोचिंग की सुविधा दे रही है । FREE UPSC COACHING की आधिकारिक वेबसाइट https://dwbdnc.dosje.gov.in/ है । आइये विस्तार से जानते है ।
1. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (UP) –
उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘अभ्युदय योजना’ की शुरुआत की है, जिसके तहत यूपीएससी, जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाती है। राज्य के उम्मीदवार इस योजना में आसानी से प्रवेश लेकर लाभ उठा सकते हैं।
2. मुख्यमंत्री सिविल सर्विसेज कोचिंग योजना (DELHI) –
दिल्ली सरकार ने ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ के तहत FREE UPSC COACHING की शुरुआत की है। इस योजना के तहत दिल्ली के छात्रों को यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जाती है।
3. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी –
जामिया मिलिया इस्लामिया अपनी रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) के माध्यम से FREE UPSC COACHING प्रदान करती है। यह कोचिंग मुख्य रूप से अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिलाओं के लिए है।
4. BARTI फ्री कोचिंग सेंटर ( MAHARASTRA) –
महाराष्ट्र सरकार द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (BARTI) अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को यूपीएससी और महाराष्ट्र सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराता है।
5. आल इंडिया सिविल सर्विस कोचिंग सेंटर –
तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई में AICSCC की स्थापना की है। यह केंद्र राज्य के छात्रों को मुफ्त में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के अवसर प्रदान करता है।
6. SAMAUDAYADATTA SHIKSHA YOJANA –
कर्नाटक सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए FREE UPSC COACHING योजना शुरू की है। यह योजना यूपीएससी और राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ्त कोचिंग देती है।

7. STATE CIVIL SERVICE ACADEMY –
केरल सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए यह एकेडमी स्थापित की है। यहां छात्रों को मुफ्त या कम फीस में कोचिंग दी जाती है। राज्यभर में इसके कई केंद्र काम कर रहे हैं।
8. TELANGANA STUDY CIRCLE –
तेलंगाना स्टडी सर्कल राज्य के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग कक्षाएं आयोजित करता है। यह योजना राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए बेहद लाभकारी है।
सरकार की FREE UPSC COACHING की आधिकारिक वेबसाइट – https://dwbdnc.dosje.gov.in/
CONCLUSION :
सरकार की तरफ से फ्री में UPSC कोचिंग दी जा रही है । इस पोस्ट में हमने आपको बताया की अलग – अलग राज्य सरकार UPSC की मुफ्त में तैयारी करवा रही है । दिल्ली , उत्तर प्रदेश , केरल , महाराष्ट्र , तेलंगाना , कर्नाटक जैसे राज्यों में सरकार जो अभ्यर्थी आर्थिक रूप से कमजोर है , उनको फ्री में UPSC की कोचिंग दे रही है । हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
FREE UPSC COACHING : FAQ-
Q1) क्या सरकार UPSC की कोचिंग फ्री में देती है ?
ANS- हाँ , कई राज्य सरकार जैसे उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र , कर्नाटक , दिल्ली , केरल मुफ्त में युवाओ को UPSC की तैयारी करवाते है ।
Q2) क्या मुफ्त कोचिंग सभी युवाओ के लिए है ?
ANS- नहीं , मुफ्त कोचिंग सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी के लिए है ।
Q3) सरकार UPSC कोचिंग के लिए कितनी फीस लेती है ?
ANS- सरकार UPSC कोचिंग के लिए कोई भी फीस नहीं लेती । ये योजना एकदम मुफ्त है ।
Q4) सरकार की FREE UPSC COACHING की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
ANS- सरकार की फ्री कोचिंग की आधिकारिक वेबसाइट https://dwbdnc.dosje.gov.in/ है।
ये भी पढ़े : TOP 10 SCHOOLS IN INDIA : एडमिशन से पहले देखें पूरी लिस्ट , Best School 1-10 रैंकिंग
ये भी पढ़े : UPSC RECRUITMENT 2025 : नोटिफिकेशन आउट , 979 पद , ऑनलाइन आवेदन शुरू , पात्रता ? अंतिम तिथि ?
ये भी पढ़े : SUPREME COURT BHARTI 2025 : LAW CLERK POST , आवेदन शुरू , जानिए पूरी प्रक्रिया
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025BMW F 450 GS बाइक आ गयी है! जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और लांच डेट की सभी डिटेल्स
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025JEEP COMPASS 2025 : जबरदस्त लुक, एडवांस फीचर्स और धांसू माइलेज- देखिये कलर ऑप्शन और कीमत
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025TVS APACHE RTR 180 : अब मिलेगा स्टाइल, स्पीड और सेफ्टी एक साथ! जानिए फीचर्स और कीमत
लेटेस्ट न्यूज़August 2, 2025VIVO V60 5G : 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा, देखे फीचर्स, कीमत और लांच डेट