PM VISHWAKARMA YOJANA 2025 : केंद्र सरकार ने विश्वकर्मा योजना को शुरू कर दिया है । इस योजना में विश्वकर्मा समुदाय की 140 से ज्यादा जातियों को 15000 रुपये का लाभ दिया जाएगा । साथ में अपमा खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 3 लाख तक का लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा । आइये विस्तार से जानते है इस योजना के बारे में ।

 

PM VISHWAKARMA YOJANA 2025
PM VISHWAKARMA YOJANA 2025

 

PM VISHWAKARMA YOJANA 2025 क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन ₹500 की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सरकार विभिन्न प्रकार के टूल किट खरीदने के लिए ₹15000 की राशि बैंक ट्रांसफर करेगी।

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय के नागरिक फ्री में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार से मात्र 5% ब्याज पर ₹300000 तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं। यह राशि दो चरणों में दी जाती है। पहले चरण में ₹100000 का लोन दिया जाता है उसके बाद दूसरे चरण में ₹200000 का लोन दिया जाता है।

 

PM VISHWAKARMA YOJANA 2025 : विवरण –

 

Name of Scheme Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana
Beneficiary विश्वकर्मा समुदाय की सभी जातियों के लोग
Apply Mode Online/ Offline
Objective फ्री में स्किल ट्रेनिंग और रोजगार के लिए लोन प्रदान करना
Who Can Apply? देश के सभी शिल्पकार या कारीगर
Budget 13000 करोड़ रु के बजट का प्रावधान
Department Ministry of Micro,Small & Medium Enterprises

 

 

PM VISHWAKARMA YOJANA 2025 : लाभ / फायदे –

इस योजना के लाभ और फायदे नीचे दिए गए है ।

  • ऐसी सभी जातियां जिनका संबंध विश्वकर्मा समुदाय से है उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत बघेल, बड़गर, बग्गा, भारद्वाज, लोहार, पांचाल जैसी अन्य 140 से भी ज्यादा जातियों को लाभ मिलने वाला है।
  • इस योजना में सरकार  द्वारा  कारीगरों को 15000 रुपये का लाभ दिया जाएगा , जिससे वे अपने औज़ार  और उपकरण खरीद सके ।
  • इस योजना के अंतर्गत 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय के लिए सरकार लोन प्रदान करेगी।
  • सरकार ने इस योजना के लिए 13000 करोड रुपए का बजट सैंक्शन किया है।
  • योजना के अंतर्गत सिर्फ शिल्पकारों और कारीगरों को प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड प्रदान किए जाएंगे जिससे उन्हें एक नई पहचान मिलेगी।
  • इस योजना के माध्यम से विश्वकर्मा समुदाय की जातियों को ट्रेनिंग दी जाती है और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे वह अपना रोजगार प्राप्त कर सके।
  • इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय की जातियों को कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है ताकि वह अपना खुद का रोजगार सेटअप कर सके और देश के विकास में भी अपना योगदान दे सके।
  • इस योजना के अंतर्गत ₹300000 का लोन 5% ब्याज पर दिया जाता है जिसमें पहले चरण में ₹100000 का लोन और दूसरी चरण में ₹200000 का लोन प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना के माध्यम से शिल्पकारों और कुशल कारीगरों को बैंक से कनेक्ट किया जाता है और उन्हें MSME के माध्यम से भी जोड़ा जाता है।

 

 

PM VISHWAKARMA YOJANA 2025 : किसको मिलेगा लाभ ?

यह योजना विभिन्न पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को कवर करती है, जिनमें शामिल हैं ।

  • लोहार
  • सुनार
  • मोची
  • नाई
  • धोबी
  • दरजी
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार
  • कारपेंटर
  • मालाकार
  • राज मिस्त्री
  • नाव बनाने वाले
  • अस्त्र बनाने वाले
  • ताला बनाने वाले
  • मछली का जाला बनाने वाले
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
  • पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाला

 

PM VISHWAKARMA YOJANA 2025 : पात्रता –

  • इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय की 140 से भी ज्यादा जातियां के उम्मीदवार पात्र हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति की पास अपना जाति प्रमाण पत्र होना।
  • योजना का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही मिलेगा।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति या तो कुशल कारीगर या फिर शिल्पकार होना जरूरी है।

 

PM VISHWAKARMA YOJANA 2025: जरुरी दस्तावेज-

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास नीचे दिए गए दस्तावेज होना जरुरी है ।

  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
  • चालू मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी
  • आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

 

PM VISHWAKARMA YOJANA 2025: आवेदन प्रक्रिया-

 

  1. सबसे पहले  योजना  की आधिकारिक वेबसाइट   https://pmvishwakarma.gov.in/   जाएं।
  2. रजिस्ट्रेशन करें: नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दें।
  3. लॉगिन करें: रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
  4. आवेदन फॉर्म भरें: सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करे।
  5. सबमिट करें: सभी विवरण की जांच करें और फॉर्म सबमिट करें।
  6. प्रिंटआउट लें: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

 

 

CONCLUSION :

इस पोस्ट में हमने आपको  PM VISHWAKARMA YOJANA 2025 के बारे में बताया । योजना के लाभ और फायदे , किसको लाभ मिलेगा , पात्रता , जरुरी दस्तावेज , और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया । हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।

 

 

PM VISHWAKARMA YOJANA 2025: FAQ-

Q1) विश्वकर्मा योजना का लाभ किसलो मिलेगा ?

ANS- इस योजना का लाभ कारीगरों और विश्वकर्मा समुदाय के लोगो को दिया जाएगा ।

Q2) विश्वकर्मा योजना में कितना लाभ दिया जाएगा ?

ANS- इस योजना में  15000 रुपये का लाभ दिया जाएगा ।

Q3) विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

ANS- इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट    https://pmvishwakarma.gov.in/   है ।

Q4) विश्वकर्मा योजना की आयु सीमा कितनी है ?

ANS-  18 वर्ष से अधिक के कारीगर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है ।

 

 

ये भी पढ़े : FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 : ऑनलाइन आवेदन करे , जाने पूरी डिटेल्स

ये भी पढ़े : BIMA SAKHI YOJANA 2025 : हर महिला को मिलेगी 7000 Rs सैलरी , ऐसे करे आवेदन

 

 

 

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *