अशनीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर आ कर कहा है की सलमान खान ने फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया है । मुझे प्यार से शो पर बुलाया गया था , में तो शांति से गया था ।

ASHNEER GROVER – SALAMAN KHAN : क्या विवाद हुआ ?
बिजनेसमैन और ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर बीते साल नवंबर 2024 ‘बिग बॉस ओटीटी’ में बतौर गेस्ट आए थे। यहां इनकी मुलाकात सलमान खान के साथ हुई थी । स्टेज पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने के मिली थी ।
सलमान ने कहा था कि वो अशनीर से पहले नहीं मिले। क्योंकि जिस तरह से अशनीर ने सलमान को लेकर बातें बातें बनाई थीं, वो दबंग खान को कुछ खास पसंद नहीं आई थीं । ऐसे में सलमान ने अशनीर से क्लियर कट अपनी बात बोलते हुए उन्हें सच्चाई से रूबरू कराया था उस समय अशनीर, चुप खड़े रहे और सलमान को जवाब नहीं दिया । न ही अपना पक्ष रखा ।
अशनीर ग्रोवर ने किया था बड़ा दावा –
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान ड्रामा तब शुरू हुआ जब अशनीर ग्रोवर ने सलमान खान के साथ अपने पिछले लेन-देन के बारे में एक बयान दिया। ग्रोवर ने दावा किया कि उन्होंने सलमान खान को सिर्फ़ 4 करोड़ रुपये की डील में साइन किया था। हालांकि सलमान खान ने दावे का खंडन किया और ग्रोवर पर उन्हें गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया।

अशनीर की कंपनी भारत पे के ब्रांड एम्बेसडर थे सलमान खान –
अशनीर ग्रोवर की कंपनी भारत पे का ब्रांड एम्बेसडर साल 2019 में सलमान खान को बनाया गया था। वहीं, साल 2022 में अशनीर ने दावा किया कि सलमान की टीम 7 करोड़ मांग रही थी, लेकिन उन्होंने 4 करोड़ में ही डील को कंफर्म कर दिया था। इतना ही नहीं, अशनीर ने कहा था कि शूट के दौरान सलमान ने उनके साथ फोटो नहीं करवाया था।
सलमान ने नहीं पहचाना अशनीर ग्रोवर को –
रियलिटी शो बिग बॉस के स्टेज पर जब अशनीर आए थे तो सलमान ने कहा था- मुझे अभी पता चला कि आप आ रहे हैं। मुझे तो आपका नाम भी नहीं पता था, लेकिन जब आपका वो वीडियो देखा तो आपका चेहरा मुझे याद आया। मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि आपको इस बात से सावधान रहना चाहिए कि आप खुद को कैसे प्रस्तुत करते हैं, तब भी जब हम वहां नहीं है ।
अब अशनीर ग्रोवर ने किया पलटवार : फालतू का पंगा –
NIT कुरुक्षेत्र में अशनीर ने बिग बॉस का जिक्र छेड़ते हुए सलमान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘फालतू का पंगा मुझसे लेकर अपना कॉम्पटीशन बढ़ा दिया। मुझे बुलाया गया, तो मैं शांति से चला गया। अब बुलाकर ड्रामा क्रिएट कर रहे हैं। अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं, आपका नाम भी नहीं जानता। अबे जब नाम ही नहीं जानता था तो बुलाया ही क्यों था ? तुमने मुझे क्यों फोन किया था ?
अशनीर ने यह भी बताया है कि अगर आप मेरी कंपनी के एंबेसडर थे, तो हो ही नहीं सकता कि आप मुझे न पहचानते हो। मैं कंपनी इस तरह से चलाता हूं कि हर चीज को मुझसे होकर गुजरना पड़ता है।
उर्फी जावेद ने किया अशनीर को चैलेंज –
सोशल मीडिया पर अशनीर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सलमान के फैंस तो अशनीर को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। उर्फी जावेद ने भी अशनीर की वीडियो पर तंज कसते हुए कमेंट किया। सोशल मीडिया सेंसेशन और बिग बॉस ओटीटी 1 की फेम उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, हिम्मत है तो अब ये सब सलमान के सामने बोलकर दिखा।
ये भी पढ़े : TOP 10 REALITY SHOWS IN INDIA
ये भी पढ़े : JAILER 2 MOVIE : सुपरस्टार रजनीकांत का धुआंदार एक्शन , टीज़र लांच , रिलीज़ होने को त्यार
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
लेटेस्ट न्यूज़July 8, 2025VIVO T4 Lite ने मचाई धूम! 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला धमाकेदार फोन, कीमत बेहद कम
ऑटोमोबाइलJuly 8, 2025सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए Odysse Electric Racer Neo के फीचर्स, रेंज और कीमत के बारे में
ऑटोमोबाइलJuly 7, 2025सिर्फ शौक नहीं, जुनून है ये बाइक, जानिए MOTO GUZZI V85 TT के फीचर्स, माइलेज और कीमत की पूरी कहानी
बिज़नेसJuly 7, 2025NORA FATEHI NET WORTH : दिलबर गर्ल की दौलत देख आपका भी घूम जाएगा सिर, देखे संपत्ति और कार कलेक्शन की डिटेल