AASHRAM SEASON 3 PART 2 : ‘आश्रम’ वेब सीरीज़ का हर नया सीज़न दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा करता है। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज़ बाबा निराला (बॉबी देओल) की रहस्यमयी और विवादास्पद दुनिया को दिखाती है। इसके पहले दो सीज़न ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की और अब ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ को लेकर फैंस की दीवानगी चरम पर है। इस सीज़न में बाबा निराला के जीवन में नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जो उनके ‘भगवान’ बनने की यात्रा को और रोमांचक बनाते हैं।

 

AASHRAM SEASON 3 PART 2
AASHRAM SEASON 3 PART 2

क्या है ‘ AASHRAM SEASON 3 PART 2 ‘ की कहानी ? 

AASHRAM SEASON 3 PART 2  की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पहला भाग खत्म हुआ था। बाबा निराला अपने पावर को और बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उनकी धार्मिक छवि के पीछे छुपे अंधेरे सच को उजागर करने की कोशिशें जारी रहती हैं। पम्मी, जो पहले बाबा की भक्ति में डूबी हुई थी, अब उनके खिलाफ खड़ी हो गई है और बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्पित है। दूसरी ओर, पुलिस भी बाबा की सच्चाई को सबके सामने लाने के लिए नए तरीके ढूंढ रही है।

इस पार्ट में बाबा निराला की सत्ता को चुनौती देने वाले कई नए किरदार देखने को मिलेंगे। साथ ही, उनके अनुयायियों के बीच फूट और राजनीति का खेल भी दिलचस्प मोड़ लेगा। क्या बाबा निराला का पर्दाफाश होगा या वह फिर से बच निकलेंगे? यह जानने के लिए फैंस इस वेब सीरीज़ के इस नए भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए   https://www.mxplayer.in/show/watch-ek-badnaam-aashram   विजिट करे।

 

AASHRAM SEASON 3 PART 2
AASHRAM SEASON 3 PART 2

AASHRAM SEASON 3 PART 2 : पब्लिक की राय-

AASHRAM SEASON 3 PART 2  को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक रही है। सोशल मीडिया पर फैंस इसकी कहानी, डायलॉग्स और बाबा निराला के किरदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, कुछ दर्शक यह भी कह रहे हैं कि सीरीज़ में अनावश्यक खिंचाव है और इसे थोड़ा तेज़ गति से आगे बढ़ाया जा सकता था। बावजूद इसके, थ्रिल, सस्पेंस और ड्रामा के कारण यह सीरीज़ दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बॉबी देओल वास्तव में भारत के महानतम अभिनेता हैं. आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 धमाका के साथ आ गया है. बाबा निराला के रूप में बॉबी देओल चमक रहे हैं.” आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 की सबसे अच्छी बात इसकी मुफ्त स्ट्रीमिंग है. दर्शक एक भी पैसा चुकाए बिना वेब सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं. फैंस वेब सीरीज के पूरे छह एपिसोड एचडी में इस वीकेंड देख सकते हैं.

AASHRAM SEASON 3 PART 2 : बॉबी देओल की वापसी-

बॉबी देओल ने ‘आश्रम’ के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शानदार वापसी की है। उनके किरदार बाबा निराला को दर्शकों ने खूब सराहा है। ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ में भी उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है। उनके संवाद और एक्सप्रेशंस ने बाबा के किरदार को और भी प्रभावशाली बना दिया है। बॉबी देओल का यह किरदार उनके करियर के सबसे चर्चित रोल्स में से एक बन चुका है।

 

AASHRAM SEASON 3 PART 2
AASHRAM SEASON 3 PART 2

 

फ्री में कहां देख सकते हैं आश्रम 3 पार्ट 2 ?

आश्रम 3 पार्ट 2 प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर दोनों पर रिलीज होने जा रही है। अगर आपके पास प्राइम का सब्सक्रिप्शन है तो आप इसे वहां देख सकते हैं और अगर नहीं है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। एमएक्स प्लेयर पर आप आश्रम 3 पार्ट 2 फ्री में भी देख सकते हैं।

क्या खास है  AASHRAM SEASON 3 PART 2 में ?

आश्रम सीजन 3 के पार्ट 2 बहुत ही इंट्रस्टिंग होने वाला है क्योंकि इसमें अदिति पोहनकर यानी पम्मी पहलवान निर्मल बाबा से बदला लेने आ रही है। इसमें पम्मी पहलवान का नया अवतार सबको चौंका कर रख देगा। वहीं पम्मी भोपा स्वामी से भी हाथ मिला लेगी।

इस सीरीज में बॉबी देओल के साथ अदिति पोहनकर , चन्दन राय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, अनुरिता झा, राजीव सिद्धार्थ और सचिन श्रॉफ जैसे किरदार अहम भूमिका में है।

 

 

 

ये भी पढ़े : JAILER 2 MOVIE : सुपरस्टार रजनीकांत का धुआंदार एक्शन , टीज़र लांच , रिलीज़ होने को त्यार

ये भी पढ़े : BHOOL CHUK MAAF MOVIE : राजकुमार राव फसे सपने और हकीकत के बीच, टीज़र आउट, कब होगी रिलीज़

ये भी पढ़े : TOP 10 REALITY SHOWS IN INDIA

ये भी पढ़े : MAHASHIVRATRI 2025 : पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, जानिए क्या है जल चढ़ाने का नियम

 

 

 

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
One thought on “AASHRAM SEASON 3 PART 2 : आश्रम सीजन 3 का पार्ट 2 हुआ रिलीज़, क्या दर्शको पर चलेगा जादू ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *