BANK OF MAHARASHTRA BHARTI 2025 : बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने ऑफ़िसर पदों पर भर्ती निकाली है । कुल 172 पदों पर नियुक्ति की जाएगी । भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29/01/2025 से शुरू हो चुकी है , और इसकी अंतिम तारिक 17/02/2025 है ।

BANK OF MAHARASHTRA BHARTI 2025 : बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने 172 ऑफ़िसर पदों पर भर्ती की घोषणा की है । जो भी अभ्यर्थी बैंक के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए ये अच्छा अवसर है । योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Bankofmaharashtra.in पर जा कर आवेदन फॉर्म भर सकते है । आवेदन प्रक्रिया 29/01/2025 से शुरू हो गयी है और इसकी लास्ट डेट 17/02/2025 तक है ।
इस भर्ती में जनरल मैनेजर (डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन), डिप्टी जनरल मैनेजर (आईटी एंटरप्राइज और डेटा आर्किटेक्ट), असिस्टेंट जनरल मैनेजर (सूचना प्रणाली लेखा परीक्षा), वरिष्ठ प्रबंधक (साइबर सुरक्षा), और प्रबंधक (नेटवर्क और सुरक्षा) पदों पर कुल 172 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है।
BANK OF MAHARASHTRA BHARTI 2025 : भर्ती का विवरण –
भर्ती का विवरण नीचे दिया गया है ।
संगठन का नाम – बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम)
पदों का विवरण – महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक और प्रबंधक
रिक्तियां – 172
वर्ग – सरकारी नौकरियाँ
आवेदन का तरीका – ऑनलाइन
पंजीकरण की तारीख – 29 जनवरी से 17 फरवरी 2025 तक
वेतन – पोस्ट के अनुसार
BANK OF MAHARASHTRA BHARTI 2025 : पदों का विवरण –
पदों अनुसार रिक्तियां –
वरिष्ठ प्रबंधक (जोखिम विश्लेषण और जोखिम प्रबंधन) – 30
मुख्य प्रबंधक (क्रेडिट) – 12
वरिष्ठ प्रबंधक (क्रेडिट) – 30
प्रबंधक (क्रेडिट) – 25
वरिष्ठ प्रबंधक (विदेशी मुद्रा) – 10
महाप्रबंधक (डिजिटल परिवर्तन) – 01
उप महाप्रबंधक (आईटी एंटरप्राइज़ और डेटा आर्किटेक्ट) – 01
उप महाप्रबंधक (आईटी एवं डिजिटल परियोजनाएं) – 01
सहायक महाप्रबंधक (सूचना प्रणाली लेखापरीक्षा) – 03
सहायक महाप्रबंधक (डेवसेकऑप्स) – 01
सहायक महाप्रबंधक (एपीआई और इंटरफ़ेस) – 01
सहायक महाप्रबंधक (मिडलवेयर) – 01
सहायक महाप्रबंधक (सॉफ्टवेयर) – 01
मुख्य प्रबंधक (साइबर सुरक्षा) – 01
मुख्य प्रबंधक (आईटी क्लाउड संचालन) – 01
मुख्य प्रबंधक (आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर) – 01
मुख्य प्रबंधक (सॉफ्टवेयर) – 01
वरिष्ठ प्रबंधक (साइबर सुरक्षा) – 03
वरिष्ठ प्रबंधक (डेटा विशेषज्ञ) – 05
वरिष्ठ प्रबंधक (सूचना प्रणाली लेखापरीक्षा) – 05
प्रबंधक (नेटवर्क और सुरक्षा) – 03
प्रबंधक (डिजिटल चैनल) – 02
महाप्रबंधक (एकीकृत जोखिम प्रबंधन) – 01
उप महाप्रबंधक (कंपनी सचिव) – 01
सहायक महाप्रबंधक (सिविल) – 01
मुख्य प्रबंधक (सिविल) – 01
प्रबंधक (विद्युत) – 02
प्रबंधक (सिविल) – 02
सहायक महाप्रबंधक (अर्थशास्त्री) – 01
मुख्य प्रबंधक (अर्थशास्त्री) – 02
सहायक महाप्रबंधक (कोषागार) – 03
प्रबंधक (विदेशी मुद्रा) – 05
सहायक महाप्रबंधक (कर्मचारी संसाधन योजना ) – 01
सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) – 01
सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा) – 01
मुख्य प्रबंधक (चार्टर्ड अकाउंटेंट) – 02
वरिष्ठ प्रबंधक (चार्टर्ड अकाउंटेंट) – 03
वरिष्ठ प्रबंधक (एंटी मनी लॉन्ड्रिंग एवं सीएफटी) – 05
प्रबंधक (वास्तुकार) – 01
BANK OF MAHARASHTRA BHARTI 2025 : जरुरी तिथि –
- नोटिफिकेशन जारी – 29/01/2025
- आवेदन शुरू – 29/01/2025
- लास्ट डेट – 17/02/2025
- एग्जाम डेट – घोषणा की जाएगी

BANK OF MAHARASHTRA BHARTI 2025 : पात्रता-
एजुकेशन योग्यता –
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस या इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक या बीई की डिग्री होनी जरूरी है। इसी के साथ ही 60% अंकों के साथ एमसीए की डिग्री होनी भी जरूरी है।
इसके अलावा उम्मीदवार को इस क्षेत्र में कम से कम 15 साल का अनुभव होना चाहिए। यह भर्ती उन अनुभवी व्यक्तियों के लिए है, जो एक अनुभव पेशेवर करियर की ओर बढ़ना चाहते हैं।
आयु सीमा –
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की ज्यादा से ज्यादा आयु 55 वर्ष होनी चाहिए। यानी 55 वर्ष तक के सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
BANK OF MAHARASHTRA BHARTI 2025 : सिलेक्शन प्रक्रिया –
- ऑनलाइन परीक्षा
- इंटरव्यू
BANK OF MAHARASHTRA BHARTI 2025 : वेतन –
इस भर्ती के लिए पद के अनुसार 60,000 से लेकर 1 लाख तक की मासिक सैलरी दी जाएगी। यह सैलरी आपके कार्य अनुभव और पद की जिम्मेदारियों के आधार पर आपको दी जाएगी।
BANK OF MAHARASHTRA BHARTI 2025 : आवेदन करने की फीस –
- यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी: 1180 रुपये
- एससी/एसटी/दिव्यांग: 118 रुपये
- भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए तथा यह वापसी योग्य नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट https://bankofmaharashtra.in/ पर विजिट करे ।

BANK OF MAHARASHTRA BHARTI 2025 : आवेदन करने की प्रक्रिया –
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी । अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करना होगा जिससे वह आसानी से आवेदन कर पाएंगे।
- सबसे पहले महाराष्ट्र बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://bankofmaharashtra.in/ पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करें: नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दें।
- लॉगिन करें: रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें: सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें: ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट करें: सभी विवरण की जांच करें और फॉर्म सबमिट करें।
- प्रिंटआउट लें: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।
CONCLUSION :
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 2025 की भर्ती निकल गयी है । इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है । इस पोस्ट में हमने आपको , इस भर्ती की पात्रता क्या है , भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है , सैलरी कितनी दी जाएगी जैसी जानकारी को विस्तार से बताया । हम आशा करते है की आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा । इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
BANK OF MAHARASHTRA BHARTI 2025 : FAQ-
Q1) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र भर्ती में कुल कितने पद है ?
ANS- इस भर्ती में कुल 172 पदों पर भर्ती निकली है ।
Q2) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र भर्ती 2025 की लास्ट डेट कब है ?
ANS- इस भर्ती की लास्ट डेट 17/02/2025 है ।
Q3) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र भर्ती 2025 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
ANS- महाराष्ट्र बैंक भर्ती 2025 की आधिकारिक वेबसाइट https://bankofmaharashtra.in/ है ।
ये भी पढ़े : CENTRAL BANK RECRUITMENT 2025 : ऑनलाइन आवेदन , 266 पोस्ट , देखे सभी डिटेल
ये भी पढ़े : CANARA BANK RECRUITMENT 2025 : 60 SO पोस्ट, नोटिफिकेशन आउट , तुरंत आवेदन करे
ये भी पढ़े : SBI CLERK RECRUITMENT 2024 : बैंकिंग जॉब , ऑनलाइन फॉर्म शुरू , जाने पूरी डिटेल्स
ये भी पढ़े : UCO BANK RECRUITMENT 2025 : नोटिफिकेशन आउट , 250 पोस्ट , सैलरी , लास्ट डेट ?
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलJuly 26, 2025इतनी तेज़ स्पीड, इतना स्टाइल! HONDA CIVIC TYPE R 2025 आपका दिल जीत लेगी! जानिए फीचर्स और कीमत
ऑटोमोबाइलJuly 26, 2025ATHER RIZTA लांच! 125km की रेंज फास्ट चार्जिंग के साथ- जानिए फीचर्स और कीमत
ऑटोमोबाइलJuly 26, 2025TVS NTORQ 125 ने मचाया धमाल! बना युवाओं का फेवरेट-जानिए फीचर्स, माइलेज और कीमत
ऑटोमोबाइलJuly 25, 2025KEEWAY RR300 लांच! 140km/h की रफ्तार- फीचर्स, माइलेज और कीमत की पूरी जानकारी यहाँ देखे