BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025 ,  क्या आप भी अपनी मेहनत की कमाई को सही जगह पर निवेश करना चाहते हो ?  Post Office Schemes  में निवेश करना एक बेहतनीर विकल्प है ,  पोस्ट ऑफिस   में  PPF , सुकन्या समृद्धि योजना , NSC , किसान विकास पत्र , SCSS  काफी अच्छी योजना  है । जानते है , किस योजना  में कितना ब्याज और फायदा मिलेगा ।

 

BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025 : पोस्ट ऑफिस योजना  निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है । पोस्ट ऑफिस समय- समय पर निवेश के लिए नए स्कीम्स निकालता रहता है , और निवेश पर अच्छा ब्याज और काफी सुविधाएं भी कस्टमर को ऑफर करता है । पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड , सुकन्या समृद्धि योजना , किसान विकास पत्र , SCSS , NSC  काफी अच्छी निवेश योजनाएं है ।

पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट   https://www.indiapost.gov.in 

इस आर्टिकल में हम आपको  5  BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025   के बारे में बताएंगे , जिससे आपके निवेश किये हुए पैसो पर तगड़ा ब्याज और  फ्यूचर सिक्योर करने में मदद मिलेगी ।

 

 

 

BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025
BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025

 

 

1. PUBLIC PROVIDENT FUND (PPF) :

BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025 में सबसे पहले आता है पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ( PPF).  PPF  में निवेश करना बहुत लाभकारी है । सरकार पीपीएफ पर  7.1%  प्रति वर्ष (वार्षिक चक्रवृद्धि) ब्याज देती है। हर वित्तीय वर्ष में न्यूनतम जमा राशि  500 ​​रुपये है, जबकि अधिकतम जमा राशि  1.50 लाख रुपये है।  आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत जमा राशि टैक्स छूट के दायरे में आती है।

PPF  में निवेश के फायदे –

  • PPF 15 वर्ष की लम्बी अवधि वाली निवेश योजना है। जिसमें वर्तमान में वार्षिक 7.1% की कंपाउंड ब्याज़ दर मिल रही है। इस स्कीम के तहत अधिकतम राशि 1,50,000 रु. एक वित्तीय वर्ष में इसके अलावा, जमा राशि इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत आय से कटौती के लिए योग्य है।
  • इस योजना से जुड़ने की न्यूनतम या अधिकतम उम्र सीमा नहीं है
  • निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 500 रु. है और अधिकतम वार्षिक राशि 1.5 लाख रु.। निवेश की गई राशि एक ही बार या सुविधानुसार किश्तों में जमा की जा सकती है
  • सिंगल होलडिंग अकाउंट ही खोल सकते हैं, जॉइंट अकाउंट की अनुमति नहीं है
  • आप अपनी अधिकतम निवेश सीमा के अंदर रहते हुए किसी नाबालिग के नाम पर भी निवेश कर सकते हैं
  • 15 वर्ष की अवधि ख़त्म होने के बाद उसे 5 वर्ष के लिए और बढ़ाया जा सकता है। आप इसके बाद लगातार हर 5 साल में इसे बढ़ा सकते हैं
  • योजना शुरू होने के 5 साल बाद ही अकाउंट बंद करने की अनुमति है और इसका कारण कोई गंभीर समस्या या उच्च शिक्षा होना चाहिए। योजना शुरू होने के 5 साल बाद अकाउंट बंद ना करके निवेश की गई रकम का कुछ हिस्सा भी निकाला जा सकता है
  • आप अपने PPF अकाउंट में जमा धन राशि से कुछ शर्तों के आधार पर लोन ले सकते हैं। अकाउंट खोलने के दूसरे वित्तीय वर्ष से पांचवें वर्ष तक लोन सुविधा का लाभ उठा सकता है
  • इनकम टैक्स  की धारा 80 C के तहत PPF में निवेश की गई राशि को टैक्स कटौती के लिए क्लेम किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त निवेश पर मिले ब्याज़ पर भी टैक्स नहीं लगेगा। जमा राशि पर जो ब्याज़ मिलता है वह तो टेक्स फ्री होता ही है, हालाँकि इससे कमाएं गए ब्याज़ को इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाना होगा

 

2. KISAN VIKAS PATRA (KVP) :

BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025 में दूसरे नंबर पर है किसान विकास पत्र (KVP).  पोस्ट ऑफिस की किसान   विकास पत्र ( KVP) में भी उच्च ब्याज मिल रहा है। इस योजना में निवेश करने के काफी सारे फायदे है ।

  • KPV में आपको वार्षिक 7.5% कंपाउंड ब्याज़ दर मिलती है। इसे किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है।
  • निवेश रकम हर 115 महीने में दोगुना हो जाता है
  • न्यूनतम निवेश 1000 रु. का है कोई अधिकतम सीमा नहीं है और इसे 100 से गुणा किया जा सकता है।
  • सर्टिफिकेट को आसानी से ट्रान्सफर किया जा सकता है और किसी भी तीसरे व्यक्ति के नाम किया जा सकता है
  • निवेश के 2.5 वर्ष बाद आप नकदी वापस ले सकते हैं
  • निवेश की गई मुख्य रकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है।  उस पर लगने वाला ब्याज़ टैक्स के दायरे में आता है। इस प्रकार यह योजना टैक्स फ्री के लिए योग्य नहीं है। यह दूरदराज के क्षेत्रों के नए और छोटे निवेशकों के लिए काम करता है जिनके पास इस तरह के अन्य निवेश विकल्पों तक पहुंच नहीं है

 

 

BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025
BEST POST OFFICE INVESTMENT 2025

 

 

3. NATIONAL SAVINGS CERTIFICATE (NSC) :

 

पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में  7.7 फीसदी ब्याज मिलेगा। यह स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है। इस स्कीम में चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है यानी ब्याज पर ब्याज मिलता है। ब्याज का भुगतान मैच्योरिटी के बाद किया जाता है। BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025 में NSC भी है । लोग इस योजना में काफी ज्यादा निवेश करते है ।

इस योजना के फायदे नीचे दिए गए है ।

  • NSC की मैच्योरिटी अवधि 5 साल की है। इस पर मिलने वाली ब्याज़ दर  7.7% है, इस पर हर छह महीने में कंपाउंड ब्याज़ लगता है जो योजना अवधि पूरी होने के बाद ही मिलता है। इसका मतलब है कि आपका 100,000 रु. का निवेश 5 साल में 144,903 रु. हो जाएगा
  • 1000 रु. की न्यूनतम निवेश राशि के साथ निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। निवेश 100 रु. 500 रु. 1,000 रु. 5,000 और 10,000 रु. में किया जा सकता है
  • NSC प्रमाणपत्र सिंगल होल्डिंग, जॉइंट होल्डिंग (3 वयस्कों तक) में, किसी नाबालिग/दिमागी रूप से अस्वस्थ वाले व्यक्ति की ओर से अभिभावक द्वारा या 10 वर्ष से अधिक उम्र के नाबालिग द्वारा अपने नाम पर किया जा सकता है।
  • इनकम टैक्स अधिनियम 80 C के तहत आपको टैक्स में छूट का लाभ मिलता है। राष्ट्रीय बचत पत्र में निवेश करने पर आपका TDS नहीं कटता है
  • NSC को लोन लेने के लिए गारंटी के तौर पर उपयोग किया जा सकता है
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट को आप एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं। राष्ट्रीय बचत पत्र के प्रमाण पत्र को आप किसी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ट्रान्सफर तक सकते हैं लेकिन पूरी अवधि में सिर्फ एक ही बार ।

 

 

 

BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025
BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025

 

 

4. SUKANYA SAMRIDDHI  YOJANA (SSY) :

 

SUKANYA SAMRIDDHI YOJANA (SSY)  बहुत ही  लोकप्रिय है।  BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025 में बेटियों के लिए सबसे अच्छी और लाभकारी योजना है।ये योजना  बेटियों के भविष्य के लिए लायी  गयी है ।

इस योजना के बहुत सारे  लाभ है :

  • सुकन्या समृद्धि योजना को बच्चियों के लाभ के लिए लाया गया है। इसमें 8.2% की वार्षिक कंपाउंड ब्याज़ दर मिलती है।
  • इसमें एक वर्ष में न्यूनतम 1000 रु. और अधिकतम 1,50,000 रु. का निवेश किया जा सकता है। आपको इसमें अकाउंट खोलने के बाद 15 वर्ष तक हर साल न्यूनतम राशि जमा करनी होगी। इस राशि में हर साल ब्याज लगता रहेगा।
  • इस योजना के तहत खुलने वाले खातों को आयकर कानून की धारा 80 C के तहत सालाना 1.5 लाख तक टैक्स छूट दी जाएगी। इस पर मिलने वाली ब्याज़ दर और मैच्योरिटी राशि पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है।
  • बेटी का अकाउंट खोलने की तारीख से 21 वर्ष पूरा होने पर ही अकाउंट मैच्योर होगा। बालिका का विवाह यदि 18 वर्ष के बाद या 21 वर्ष से पहले होता है तो शादी की तारीख के बाद अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। लड़की के NRI बनने या भारतीय नागरिकता खोने पर भी अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। अकाउंट बंद होने के बाद जमा रकम ब्याज़ समेत निकाली जा सकती है।
  • सुकन्या समृद्धि अकाउंट सिर्फ बच्ची के नाम पर ही खोला जा सकता है जिसकी इजाज़त उसके माता-पिता या वैध संरक्षक दे सकते हैं। अकाउंट खोलने के समय बच्ची की उम्र 10 साल से या उससे कम होनी चाहिए।
  • एक बच्ची के नाम पर एक से ज़्यादा अकाउंट नहीं खोला जा सकता है। माता-पिता/ संरक्षक दो बच्चियों के नाम दो ही अकाउंट खोल सकते हैं।
  • वार्षिक न्यूनतम अमाउंट जमा ना करने पर 50 रु. का जुर्माना लगेगा।
  • लड़की द्वारा विवाह या उच्च शिक्षा के उद्देश्य से 18 वर्ष की आयु होने पर अकाउंट बंद किया जा सकता है।
  • 18 वर्ष की होने पर लड़की अकाउंट में जमा राशि का 50% तक निकाल सकती है।
  • इस योजना में माता-पिता/ संरक्षक को निवेश पर आयकर अधिनियम 80 C के तहत टैक्स लाभ मिलेगा। योजना पूरी होने पर पैसा लड़की को मिलेगा जिस पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा।

 

5. SENIOR CITIZEN SAVINGS SCHEME (SCSS) :

पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटिजन के लिए भी स्पेशली सेविंग स्कीम चलाई जा रही है।

ये है इसके फायदे :

  • इस योजना से जुड़ने की न्यूनतम उम्र 50 वर्ष है ((रिटायर्ड डिफेंस कर्मचारियों के लिए))। जो लोग 55 वर्ष की उम्र के बाद खुद से रिटायर्मेंट ले लेते हैं वो भी रिटायर्मेंट लाभ मिलने के एक महीने बाद इसमें अकाउंट खोल सकते हैं। इस तरह के मामलों में निवेश होने वाला अमाउंट व्यक्ति को रिटायर्मेंट पर मिलने वाले अमाउंट से ज़्यादा नहीं होना चाहिए।
  • कोई भी व्यक्ति अपनी नाम पर या जॉइंट अकाउंट (पति/पत्नी के साथ) के रूप में एक से ज़्यादा अकाउंट भी खोल सकता है
  • प्रति व्यक्ति अधिकतम निवेश सीमा (सभी अकाउंट में बैलेंस को मिलाकर) 30 लाख रु. है।
  • वर्तमान ब्याज़ दर 8.2 % प्रति वर्ष है जिसका लाभ हर तिमाही (हर तीन महीनों में) के पहले दिन मिल जाएगा। निवेश की मैच्योरिटी अवधि 5 वर्ष है। उदाहरण के लिए, अगर आप आज इस योजना में 15 लाख रु. निवेश करते हैं तो आपको हर तिमाही 30, 750 रु. का लाभ मिलेगा।
  • समय से पहले राशि निकालने की अनुमति एक साल बाद ही संभव होगी। ऐसा करने पर निवेश राशि की 1.5%. और 2 साल के बाद 1% राशि कटेगी।
  • योजना की अवधि पूरी होने के बाद इसको 3 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है।
  • योजना में किया गया निवेश इनकम टैक्स अधिनियम धरा 80 C के तहत टैक्स कटौती क्लेम के लिए मान्य है। हालाँकि, टैक्स तभी लगेगा जब वार्षिक ब्याज़ 10,000 रु. से ज़्यादा होगा।

 

 

CONCLUSION :

इस पोस्ट में हमने आपको  BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025 के बारे में बताया ।  पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड , सुकन्या समृद्धि योजना , NSC , KVP , और सीनियर सिटीजन सेविंग सर्टिफिकेट  योजना के बारे में विस्तार से बताया । हम उम्मीद करते है की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।

 

 

BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025 : FAQ :

Q1)  क्या में किसी भी पोस्ट ऑफिस से पैसे निकल सकता हूँ ?

ANS- हाँ , आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से पैसे निकल सकते हो ।

Q2) पोस्ट ऑफिस अकाउंट में कम से कम कितने बैलेंस रखना जरुरी है ?

ANS- पोस्ट ऑफिस अकॉउंट में कम से कम 500 Rs  मेन्टेन करना जरुरी है ।

Q3) पोस्ट ऑफिस अकाउंट  से कितने पैसे निकले जा सकते है ?

ANS- पोस्ट ऑफिस अकाउंट से  10000 Rs प्रति दिन तक निकले जा सकते है ।

Q4) क्या में अपना पोस्ट ऑफिस अकाउंट का बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकता हूँ ?

ANS- हाँ , अकाउंट का बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते है ।

Q5) क्या पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सुरक्षित और टैक्स फ्री है ?

ANS- हाँ , पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सुरक्षित और टैक्स फ्री है ।

Q6) इंडियन  पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

ANS- इंडियन पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट है   https://www.indiapost.gov.in

 

 

यहाँ भी पढ़े : 8th PAY COMMISSION : कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले , बढ़ेगी 186% सैलरी , जल्दी मिलेगी गुड न्यूज़

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
One thought on “BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025 : मिलेगा तगड़ा ब्याज , 5 टॉप SCHEMES , पूरी डिटेल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *