BIMA SAKHI YOJANA 2025 : भारत की केंद्र सरकार देश के लोगो के लिए नई- नई योजना लाती रहती है । इस बार केंद्र सरकार महिलाओ के लिए एक बहुत अच्छी योजना लेकर आयी है । योजना का नाम है , बीमा सखी योजना 2025 . इस योजना का उद्देश्य महिलाओ को सेल्फ डिपेंडेंट और मजबूत बनाना है ।
BIMA SAKHI YOJANA 2025 , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर , 2024 को , हरियाणा के पानीपत की महिलाओ के लिए शुरू की है । भारतीय जीवन बीमा निगम , इस योजना का संचालन करेगा । इस योजना में LIC महिलाओ को बीमा से जुड़े कार्यो के लिए सशक्त बनाना है । आप भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है । इस पोस्ट में हम आपको इस योजना से जुडी सभी जानकारी देने वाले है ।

BIMA SAKHI YOJANA 2025 DETAILS :
- योजना का नाम – बीमा सखी योजना
- राज्य – पानीपत ( हरियाणा )
- किसके द्वारा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- किसके लिए – सभी महिलाओ ( 10 पास / 12 पास )
- सैलरी – 7000 Rs हर महीना
- आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन मोड
- लिंक – licindia.in /hi/ lic-s-bima-sakhi
BIMA SAKHI YOJANA 2025 के लिए योग्यता :
बीमा सखी योजना के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दी गयी योग्यता का होना अनिवार्य है :
- महिला भारत की नागरिक होनी चाहिए ।
- महिला की उम्र 18 से 50 साल के बीच में होनी चाहिए ।
- महिला कम से कम 10 क्लास पास होनी जरुरी है ।
- महिला को स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट का प्रयोग करना आना चाहिए।
- महिला के पास सामाजिक कार्य का अनुभव होना चाहिए ।
BIMA SAKHI YOJANA 2025 : जरुरी दस्तावेज –
बीमा सखी योजना 2025 के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज आपके पास होना अनिवार्य है ।
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- एजुकेशनल प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- चालू मोबाइल नंबर
BIMA SAKHI YOJANA 2025 के लाभ :
बीमा सखी योजना में महिलाओ को काफी सारे फायदे मिलने वाले है । आये जानते है सभी के बारे में ।
- महिलाओ को 7000 प्रति महीना सैलरी दी जाएगी ।
- महिलाओ को आत्म निर्भर बनाया जाएगा ।
- महिलाओ को समाज में अपनी एक पहचान मिलेगी ।
- महिलाओ को इस योजना से करियर में पदोन्नति और नई अवसर मिलेंगे ।
- महिलाओ को डिजिटल नॉलेज दिया जाएगा जिससे आगे बढ़ने के और भी अवसर मिलेंगे ।
BIMA SAKHI YOJANA 2025 के लिए आवेदन करने की पूरी प्रकिर्या :
बीमा सखी योजना के लिए अप्लाई करने के लिए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करे ।
- इस योजना के अप्लाई करने के लिए आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in/hi/lic-s-bima-sakhi पर जाना होगा
- आपके सामने होम पेज ओपन होगा । और बीमा सखी योजना के फॉर्म पर क्लिक करे ।
- अपने सभी documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा ।
- सभी डिटेल्स को ध्यान से भरे ।
- फॉर्म को ध्यान से पढ़ के सबमिट करे ताकि कोई भी जानकारी गलत नहीं भरी जाये । अब फॉर्म को सबमिट कर दे ।
- एक प्रिंट आउट अपने पास रखे ताकि भविष्य में काम आ सके ।
conclusion :
इस आर्टिकल में हमने आपको बीमा सखी योजना 2025 के बारे में जानकारी दी है । योजना में अप्लाई करने की उम्र कितनी होनी चाहिए , qualification क्या होनी चाहिए , कोन कोन सी महिलाये इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है , आवेदन का प्रोसेस क्या होगा , दस्तावेज कोन से लगेंगे , इन सब के बारे में बताया । अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर करे । धन्यवाद् ।
BIMA SAKHI YOJANA 2025 FAQ :
Q 1 ) बीमा सखी योजना में महिलाओ को कितना वेतन दिया जाएगा ?
ANS : बीमा सखी योजना में महिलाओ को 7000 Rs हर महीने वेतन दिया जाएगा ।
Q 2 ) बीमा सखी योजना के लिए कितनी QUALIFICATION होनी चाहिए ?
ANS : इस योजना के लिए महिला का कम से कम 10 क्लास पास होना जरुरी है ।
Q 3 ) बीमा सखी योजना के लिए कितनी उम्र तक अप्लाई कर सकते है ?
ANS : महिला की उम्र 18 से 50 साल तक होना चाहिए ।
Q 4 ) बीमा सखी योजना 2025 के लिए आवेदन का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
ANS : बीमा सखी योजना के आवेदन की ऑफिसियल वेबसाइट licindia.in/hi/lic-s-bima-sakhi है ।
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलSeptember 23, 2025KAWASAKI NINJA 300 : जबरदस्त लुक और 160 Kmph की टॉप स्पीड-जानें फीचर्स और कीमत
नौकरियाँSeptember 22, 2025BSSC STENOGRAPHER VACANCY 2025 : 432 पदों पर 12th पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका! जल्दी अप्लाई करें
लेटेस्ट न्यूज़September 19, 2025POCO C85 ने मचाई धूम-50MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी, जानें फीचर्स और कीमत
सरकारी योजनाSeptember 18, 2025BHAGYA LAXMI YOJANA : गरीब परिवार की बेटियों को मिलेगा 2 लाख का फायदा- अभी जानें योग्यता और दस्तावेज

[…] यहाँ भी पढ़े : BIMA SAKHI YOJANA 2025 : हर महिला को मिलेगी 7000 Rs सैलरी , … […]