BIMA SAKHI YOJANA 2025 : भारत की केंद्र सरकार देश के लोगो के लिए नई- नई योजना लाती रहती है । इस बार केंद्र सरकार महिलाओ के लिए एक बहुत अच्छी योजना लेकर आयी है । योजना का नाम है , बीमा सखी योजना 2025 . इस योजना का उद्देश्य महिलाओ को सेल्फ डिपेंडेंट और मजबूत बनाना है ।
BIMA SAKHI YOJANA 2025 , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर , 2024 को , हरियाणा के पानीपत की महिलाओ के लिए शुरू की है । भारतीय जीवन बीमा निगम , इस योजना का संचालन करेगा । इस योजना में LIC महिलाओ को बीमा से जुड़े कार्यो के लिए सशक्त बनाना है । आप भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है । इस पोस्ट में हम आपको इस योजना से जुडी सभी जानकारी देने वाले है ।

BIMA SAKHI YOJANA 2025 DETAILS :
- योजना का नाम – बीमा सखी योजना
- राज्य – पानीपत ( हरियाणा )
- किसके द्वारा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- किसके लिए – सभी महिलाओ ( 10 पास / 12 पास )
- सैलरी – 7000 Rs हर महीना
- आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन मोड
- लिंक – licindia.in /hi/ lic-s-bima-sakhi
BIMA SAKHI YOJANA 2025 के लिए योग्यता :
बीमा सखी योजना के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दी गयी योग्यता का होना अनिवार्य है :
- महिला भारत की नागरिक होनी चाहिए ।
- महिला की उम्र 18 से 50 साल के बीच में होनी चाहिए ।
- महिला कम से कम 10 क्लास पास होनी जरुरी है ।
- महिला को स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट का प्रयोग करना आना चाहिए।
- महिला के पास सामाजिक कार्य का अनुभव होना चाहिए ।
BIMA SAKHI YOJANA 2025 : जरुरी दस्तावेज –
बीमा सखी योजना 2025 के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज आपके पास होना अनिवार्य है ।
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- एजुकेशनल प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- चालू मोबाइल नंबर
BIMA SAKHI YOJANA 2025 के लाभ :
बीमा सखी योजना में महिलाओ को काफी सारे फायदे मिलने वाले है । आये जानते है सभी के बारे में ।
- महिलाओ को 7000 प्रति महीना सैलरी दी जाएगी ।
- महिलाओ को आत्म निर्भर बनाया जाएगा ।
- महिलाओ को समाज में अपनी एक पहचान मिलेगी ।
- महिलाओ को इस योजना से करियर में पदोन्नति और नई अवसर मिलेंगे ।
- महिलाओ को डिजिटल नॉलेज दिया जाएगा जिससे आगे बढ़ने के और भी अवसर मिलेंगे ।
BIMA SAKHI YOJANA 2025 के लिए आवेदन करने की पूरी प्रकिर्या :
बीमा सखी योजना के लिए अप्लाई करने के लिए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करे ।
- इस योजना के अप्लाई करने के लिए आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in/hi/lic-s-bima-sakhi पर जाना होगा
- आपके सामने होम पेज ओपन होगा । और बीमा सखी योजना के फॉर्म पर क्लिक करे ।
- अपने सभी documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा ।
- सभी डिटेल्स को ध्यान से भरे ।
- फॉर्म को ध्यान से पढ़ के सबमिट करे ताकि कोई भी जानकारी गलत नहीं भरी जाये । अब फॉर्म को सबमिट कर दे ।
- एक प्रिंट आउट अपने पास रखे ताकि भविष्य में काम आ सके ।
conclusion :
इस आर्टिकल में हमने आपको बीमा सखी योजना 2025 के बारे में जानकारी दी है । योजना में अप्लाई करने की उम्र कितनी होनी चाहिए , qualification क्या होनी चाहिए , कोन कोन सी महिलाये इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है , आवेदन का प्रोसेस क्या होगा , दस्तावेज कोन से लगेंगे , इन सब के बारे में बताया । अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर करे । धन्यवाद् ।
BIMA SAKHI YOJANA 2025 FAQ :
Q 1 ) बीमा सखी योजना में महिलाओ को कितना वेतन दिया जाएगा ?
ANS : बीमा सखी योजना में महिलाओ को 7000 Rs हर महीने वेतन दिया जाएगा ।
Q 2 ) बीमा सखी योजना के लिए कितनी QUALIFICATION होनी चाहिए ?
ANS : इस योजना के लिए महिला का कम से कम 10 क्लास पास होना जरुरी है ।
Q 3 ) बीमा सखी योजना के लिए कितनी उम्र तक अप्लाई कर सकते है ?
ANS : महिला की उम्र 18 से 50 साल तक होना चाहिए ।
Q 4 ) बीमा सखी योजना 2025 के लिए आवेदन का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
ANS : बीमा सखी योजना के आवेदन की ऑफिसियल वेबसाइट licindia.in/hi/lic-s-bima-sakhi है ।
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
लेटेस्ट न्यूज़July 6, 2025छोटा पैकेट, बड़ा धमाका, सिर्फ 7,000 में ITEL A90, सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए सभी फीचर्स
लेटेस्ट न्यूज़July 6, 202564MP कैमरा और 5G सपोर्ट! Techno Pova 7 Pro ने मचाया तहलका, जानिए फीचर्स और कीमत
ऑटोमोबाइलJuly 6, 2025MG HECTOR PLUS का नया अवतार! 7-Seater SUV में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी सी
ऑटोमोबाइलJuly 6, 2025कम बजट वालो की हो गयी मौज! देखे Renault Triber 2025 की माइलेज, फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल
[…] यहाँ भी पढ़े : BIMA SAKHI YOJANA 2025 : हर महिला को मिलेगी 7000 Rs सैलरी , … […]