CANARA BANK RECRUITMENT 2025 : केनरा बैंक ने SO पदों पर भर्ती निकाली है । कुल 60 पदों पर नियुक्ति की जाएगी । इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । 06 Jan 2025 से केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://canarabank.com/ पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । इसकी अंतिम तारिक 24 Jan 2025 है ।

CANARA BANK RECRUITMENT 2025 : जो अभियार्थी बैंक में नौकरी करना चाहते है , उनके लिए एक अच्छी खबर है । केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है । जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है , वो 06 Jan 2025 से 24 Jan 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ।
इस भर्ती में कुल 60 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमे , Application Developer , Cloud Administrator , Data Analyst , Data Engineer , Data Scientist , Data Base Administrator जैसे पद शामिल है । इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएंगे भर्ती की पूरी जानकारी जैसे की एजुकेशन योग्यता , ऐज लिमिट , लास्ट डेट , आवेदन करने की प्रक्रिया , जॉब लोकेशन आदि।
CANARA BANK RECRUITMENT 2025: जॉब ओवरव्यू
- बैंक का नाम – केनरा बैंक
- पोस्ट – स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO)
- पदों की संख्या – 60 पद
- कैटेगरी – बैंक जॉब
- आवेदन प्रिक्रिया – ऑनलाइन
- डेट्स – 6th Jan से 24th jan 2025
- सिलेक्शन प्रक्रिया – ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू
- आवेदन फीस – Zero
- जॉब लोकेशन – आल इंडिया बेसिस
- आधिकारिक वेबसाइट – https://canarabank.com/
CANARA BANK RECRUITMENT 2025: पोस्ट डिटेल :
केनरा बैंक भर्ती में कुल 60 पदों पर भर्ती करनी है जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है ।
SL No | Post Name | Total Post |
1 | Application Developers | 7 |
2 | Cloud Administrator | 2 |
3 | Cloud Security Analyst | 2 |
4 | Data Analyst | 1 |
5 | Data Base Administrator | 9 |
6 | Data Engineer | 2 |
7 | Data Mining Expert | 2 |
8 | Data Scientist | 2 |
9 | Ethical Hacker & Penetration Tester | 1 |
10 | ETL(Extract Transform & Load) Specialist | 2 |
11 | GRC Analyst–IT Governance, IT Risk & Compliance | 1 |
12 | Information Security Analyst | 2 |
13 | Network Administrator | 6 |
14 | Network Security Analyst | 1 |
15 | Officer (IT) API Management | 3 |
16 | Officer (IT) Database/PL SQL | 2 |
17 | Officer (IT) Digital Banking & Emerging Payments | 2 |
18 | Platform Administrator | 1 |
19 | Private Cloud & VMWare Administrator | 1 |
20 | SOC (Security Operations Centre) Analyst | 2 |
21 | Solution Architect | 1 |
22 | System Administrator | 8 |
CANARA BANK RECRUITMENT 2025: जरुरी डेट :
CANARA BANK RECRUITMENT 2025 , के लिये फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । इसके लिए जरुरी डेट इस प्रकार है ।
- ऑनलाइन फॉर्म की डेट – 06/01/2025
- फॉर्म की लास्ट डेट – 24/01/2025
- एप्लीकेशन प्रिंट आउट लास्ट डेट – 08/02/2025

CANARA BANK RECRUITMENT 2025: पात्रता :
केनरा बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन, बी.ई/बीटेक या आईटी में बी.ई/बीटेक आदि की डिग्री होनी चाहिए। पदानुसार संबंधित क्षेत्र में काम का अनुभव भी मांगा गया है। योग्यता से जुड़ी अन्य डिटेल्स अभियार्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
एज लिमिट- केनरा बैंक की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। आयुसीमा की गणना 1 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
CANARA BANK RECRUITMENT 2025: सिलेक्शन प्रक्रिया :
केनरा बैंक भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया में सबसे पहले ऑनलाइन रिटेन टेस्ट होगा और उसके बाद इंटरव्यू होगा , और लास्ट में अभियार्थी की परफॉरमेंस के बेसिस पर फाइनल मेरिट लिस्ट त्यार की जाएगी ।
- ऑनलाइन टेस्ट
- इंटरव्यू
- फाइनल मेरिट लिस्ट
WRITTEN TEST PATTERN :
- 100 मार्क्स का टेस्ट होगा ।
- 100 Question ( विशेष ज्ञान – 75 Q , लॉजिकल रीजनिंग – 25 Q )
- Duration 2 hr
- टेस्ट ऑनलाइन मोड पर होगा ।
- हर सही उत्तर पर 1 मार्क दिया जाएगा ।
- हर गलत उत्तर पर 0.25 मार्क की नेगेटिव मार्किंग जाएगी ।
- कम से कम 55 % मार्क लाने अनिवार्य है ।
CANARA BANK RECRUITMENT 2025: जॉब लोकेशन :
पुरे इंडिया में कहीं भी जॉब लोकेशन दिया जा सकता है ।
CANARA BANK RECRUITMENT 2025: आवेदन करने की प्रक्रिया :
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी । अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करना होगा जिससे वह आसानी से आवेदन कर पाएंगे।
- सबसे पहले केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://canarabank.com/ पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करें: नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दें।
- लॉगिन करें: रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें: सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें: ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट करें: सभी विवरण की जांच करें और फॉर्म सबमिट करें।
- प्रिंटआउट लें: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।
CONCLUSION :
CANARA BANK RECRUITMENT 2025 की भर्ती निकल गयी है । इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है । इस पोस्ट में हमने आपको , इस भर्ती की पात्रता क्या है , कितने पद है , भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है , किन पदों पर भर्ती होगी जैसी जानकारी को विस्तार से बताया । हम आशा करते है की आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा । इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
CANARA BANK RECRUITMENT 2025: FAQ-
Q1) केनरा बैंक भर्ती में कितनी पोस्ट निकाली है ?
ANS- इस भर्ती में 60 पोस्ट निकाली है ।
Q2) केनरा बैंक भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
ANS- केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://canarabank.com/ है ।
Q3) केनरा बैंक भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कब है ?
ANS- इस भर्ती के आवेदन की लास्ट डेट 24/01/2025 है ।
इसे भी पढ़े : KVS RECRUITMENT 2025 : 30000 पोस्ट , नोटिफिकेशन आउट , ऑनलाइन आवेदन , जानिए अन्य डिटेल
इसे भी पढ़े : SSA RECRUITMENT 2025 : नोटिफिकेशन आउट , VACANCY , ऑनलाइन आवेदन करे , पूरी डिटेल्स
इसे भी पढ़े : POST OFFICE RECRUITMENT 2025 : नोटिफिकेशन आउट , 18000+ MTS पोस्ट , ऑनलाइन आवेदन , जानिए पूरी प्रक्रिया
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलApril 29, 2025BAJAJ CHETAK ELECTRIC SCOOTER : मार्किट को हिला देगा बजाज का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत यहाँ देखे
ऑटोमोबाइलApril 29, 2025SUZUKI GIXXER 2025 : जबरदस्त लुक, पावरफुल इंजन, एडवांस टेक्नोलॉजी, कीमत भी बजट में
ऑटोमोबाइलApril 29, 2025BAJAJ PULSAR NS125 : युवाओ की पहली पसंद, स्टाइलिश लुक, एडवांस फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी सी
सरकारी योजनाApril 29, 2025ROJGAR SANGAM YOJANA 2025 : युवाओ को मिलेंगे 1500 रुपये और साथ ही नौकरी का सुनहरा अवसर, ऐसे करे आवेदन
[…] यहाँ भी पढ़े : CANARA BANK RECRUITMENT 2025 : 60 SO पोस्ट, नोटिफिकेशन आउट , त… […]