CMRL RECRUITMENT 2025 : चेन्नई मेट्रो में नई भर्ती निकली है । ये भर्ती असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर की जाएगी । जिन अभ्यर्थी ने सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की हुई है , और उनके पास कम से कम 2 वर्ष का अनुभव हो , वो 10 Feb 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

CMRL RECRUITMENT 2025 : चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है । जो अभ्यर्थी मेट्रो में सरकारी नौकरी करना चाहते है , उनके लिए ये एक अच्छी ख़बर है । सिविल इंजीनियरिंग के बैकग्राउंड वाले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है , इसके लिए उनके पास कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए । आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी ।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार , चेन्नई मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट https://chennaimetrorail.org/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारिक 10 Feb 2025 तक है । आइये विस्तार से जानते है भर्ती से जुडी सभी जरुरी जानकारी के बारे में ।
CMRL RECRUITMENT 2025 : भर्ती का विवरण –
- भर्ती बोर्ड – चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ( CMRL)
- पोस्ट विवरण – असिस्टेंट मैनेजर
- सैलरी – 62000 /- pm
- आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट – https://chennaimetrorail.org/
- लास्ट डेट – 10 Feb 2025
CMRL RECRUITMENT 2025 : पात्रता –
एजुकेशन योग्यता :
चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, असिस्टेंट मैनेजर सिविल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीई/बीटेक (सिविल) स्नातक होना चाहिए। उम्मीदवार के पास न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा :
इस भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है।
CMRL RECRUITMENT 2025 : वेतन –
CMRL को असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर भर्ती करनी ही । इन पदों पर 62000/- pm का वेतन दिया जाएगा ।
CMRL RECRUITMENT 2025 : सिलेक्शन प्रक्रिया –
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और मेडिकल राउंड के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों की नॉलेज, स्किल्स और एप्ट्टीयूट को देखा जाएगा।
चयन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
CMRL RECRUITMENT 2025 : जरुरी दस्तावेज –
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास ये जरुरी दस्तावेज होने अनिवार्य है :
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्कैन हस्ताक्षर
- एजुकेशनल दस्तावेज
- अनुभव प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- ID प्रूफ – आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर कार्ड आदि ।

CMRL RECRUITMENT 2025 : आवेदन प्रक्रिया –
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी । अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करना होगा जिससे वह आसानी से आवेदन कर पाएंगे।
- सबसे पहले CMRL की आधिकारिक वेबसाइट https://chennaimetrorail.org/ पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करें: नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दें।
- लॉगिन करें: रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें: सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें: ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट करें: सभी विवरण की जांच करें और फॉर्म सबमिट करें।
- प्रिंटआउट लें: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।
CONCLUSION :
CMRL RECRUITMENT 2025 की भर्ती निकल गयी है । इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है । इस पोस्ट में हमने आपको , इस भर्ती की पात्रता क्या है , अंतिम तारिक , भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है , सैलरी कितनी दी जाएगी जैसी जानकारी को विस्तार से बताया । हम आशा करते है की आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा । इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
CMRL RECRUITMENT 2025 : FAQ-
Q1) CMRL भर्ती में कितनी सैलरी दी जाएगी ?
ANS- इस भर्ती में 62000/- pm की सैलरी दी जाएगी ।
Q2) CMRL रिक्रूटमेंट 2025 में किस पोस्ट पर सिलेक्शन किया जाएगा ?
ANS- इस भर्ती में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती की जाएगी ।
Q3) CMRL भर्ती में आवेदन की लास्ट डेट कब है ?
ANS- इस भर्ती में आवेदन की लास्ट डेट 10/02/2025 है ।
Q4) CMRL भर्ती 2025 की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?
ANS- इस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट है – https://chennaimetrorail.org/
ये भी पढ़े : CENTRAL BANK RECRUITMENT 2025 : ऑनलाइन आवेदन , 266 पोस्ट , देखे सभी डिटेल
ये भी पढ़े : UPSC RECRUITMENT 2025 : नोटिफिकेशन आउट , 979 पद , ऑनलाइन आवेदन शुरू , पात्रता ? अंतिम तिथि ?
ये भी पढ़े : RRB GROUP D RECRUITMENT 2025 : 32438 पद , ऑनलाइन आवेदन , सैलरी ? अन्य डिटेल्स
ये भी पढ़े : CRPF RECRUITMENT 2025 : 11541 पोस्ट , ऑनलाइन आवेदन , सैलरी ? अंतिम तिथि
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलApril 29, 2025BAJAJ CHETAK ELECTRIC SCOOTER : मार्किट को हिला देगा बजाज का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत यहाँ देखे
ऑटोमोबाइलApril 29, 2025SUZUKI GIXXER 2025 : जबरदस्त लुक, पावरफुल इंजन, एडवांस टेक्नोलॉजी, कीमत भी बजट में
ऑटोमोबाइलApril 29, 2025BAJAJ PULSAR NS125 : युवाओ की पहली पसंद, स्टाइलिश लुक, एडवांस फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी सी
सरकारी योजनाApril 29, 2025ROJGAR SANGAM YOJANA 2025 : युवाओ को मिलेंगे 1500 रुपये और साथ ही नौकरी का सुनहरा अवसर, ऐसे करे आवेदन
Good 👍🏻