HYUNDAI  ने CRETA  ELECTRIC  CAR  लांच कर दी है । ये एक SUV  कार है , इसको  17 JAN 2025 को मोबिलिटी एक्सपो में  22-26 लाख तक की प्राइस रेंज  में सेल के  लिए लांच कर दिया जाएगा । CRETA  इलेक्ट्रिक कार  10 कलर में  उपलब्ध  है और इसकी रेंज 473 KM  है। 

 

CRETA ELECTRIC CAR
CRETA ELECTRIC CAR

 

CRETA  ELECTRIC CAR :

साउथ कोरियाई कंपनी  HYUNDAI  ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, CRETA  ELECTRIC  CAR लांच कर दी है । लोग इस कार का काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे । कंपनी ने  इस कार के टीज़र भी जारी किये थे । हुंडई अब इस कार को 17 JANUARY 2025 को भारत मोबिलिटी एक्सपो में  सेल के लिए लांच कर देगी ।

प्राइस की बात करे तो उम्मीद की जा रही है की इसकी प्राइस, 22-26 लाख तक होगी। कंपनी का दवा का की एक बार चार्ज होने पर ये 473 KM तक चलती है, और 7.9 सेकड़ में  0 से 100 KM/H की स्पीड पकड़ सकती है। आइए विस्तार से जानते है इसके फीचर्स के बारे में।

 

CRETA  ELECTRIC CAR : कार की विशेषताएं-

प्राइस Rs. 22.00 लाख onwards
ईंधन के प्रकार इलेक्ट्रिक
ट्रैंस्मिशन Automatic
BodyStyle एसयूवी
Launch Date 17 Jan 2025

 

CRETA  ELECTRIC CAR : बैटरी और रेंज-

CRETA  में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है । जिसमे 42 kWH और 51.4 kWH  की बैटरी है। दोनों बैटरी की रेंज  390 KM और 473 KM  तक आती है। हुंडई कंपनी ने दवा किया है की  CRETA  इलेक्ट्रिक 7.9 सेकंड में  0 से 100 KM/H की स्पीड पकड़ सकती है। इस कार में 3  ड्राइव मोड़ इको, नार्मल और स्पोर्ट भी दिए गए है 

 

CRETA ELECTRIC CAR
CRETA ELECTRIC CAR

 

CRETA  ELECTRIC CAR : लुक और डिज़ाइन-

इलेक्ट्रिक क्रेटा का डिज़ाइन  CRETA  ICE पावर्ड  मॉडल से काफी मिलता जुलता है । इसकी बॉडी पैनल में ज्यादा कोई  बदलाव नहीं किया गया है । इसमें नए सॉफ्ट प्लास्टिक पार्ट्स लगाए गए है, और नए फ्रंट और रियर  बम्पर  दिए गए है । चार्जिंग पॉइंट इसमें सामने की तरफ दिया गया है ।

कार के अंदर   10.25 इंच  का स्क्रीन सेटअप दिया गया है ।  कार के फीचर्स में , पैनोरमिक सन रूफ  , व्हीकल टू  लोड तकनीक , 360 डिग्री कैमरा , ADAS  सूट और हुंडई की डिजिटल KEY  दिया  जा रहा है ।

CRETA  ELECTRIC CAR :  58 मिनट में चार्जिंग-

हुंडई कंपनी का दवा है की ये कार , सिर्फ  58 मिनट (DC चार्जिंग ) में  10 % से 80 % तक चार्ज हो जाती है। जबकि 11 KW AC वॉल बॉक्स  चार्जर 4 Hr  में 10% से 100 % तक चार्ज किया जा सकता है ।

CRETA  ELECTRIC CAR : वेरिएंट-

 

आगामी
42 किलोवॉट, इलेक्ट्रिक, ऑटोमैटिक, 390 किमी
आगामी
42 किलोवॉट, इलेक्ट्रिक, ऑटोमैटिक, 390 किमी
आगामी
51.4 किलोवॉट, इलेक्ट्रिक, ऑटोमैटिक, 473 किमी
आगामी
51.4 किलोवॉट, इलेक्ट्रिक, ऑटोमैटिक, 473 किमी

 

 ELECTRIC CAR :  उपलब्ध कलर :

CRETA ELECTRIC  CAR ,  10 कलर में उपलब्ध है , ये है, Abyss Black Pearl Metallic, Atlas White Metallic, Fiery Red Pearl Metallic, Starry Night Metallic, ओशियन ब्लू मेटैलिक, Ocean Blue Matte, Titan Grey Matte, Robust Emerald Matte, Ocean Blue Metallic with black roof and ब्लैक रूफ़ के साथ एटलस वाइट. हालांकि, चुनिंदा वेरीएंट्स में इनमें से कुछ रंग उपलब्ध हैं।

 ELECTRIC CAR :  कीमत :

हुंडई कंपनी ने अभी तक आधिकारिक  तोर पर कार का प्राइस  फिक्स नहीं किया है , लेकिन उम्मीद लगायी जा रही है की इसका प्राइस  22-26  लाख की रेंज तक हो सकता है। अधिक जानकरी के लिए   https://cretaelectric.hyundai.co.in/   विजिट करे।

 

CONCLUSION :

इस पोस्ट में हमने आपको CRETA ELECTRIC  CAR  के बारे में बताया । हुंडई  इलेक्ट्रिक कार कब लांच होगी , इसके फीचर्स क्या होंगे , बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स , कलर कॉम्बिनेशन, और इसकी  कीमत के बारे में विस्तार से बताया। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो इसको लाइक और शेयर करे। धन्यवाद ।

CRETA  ELECTRIC CAR : FAQ :

Q1)  CRETA ELECTRIC CAR  की कीमत कितनी होगी ?

ANS-  क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की कीमत 22-26 लाख तक होने की उम्मीद है ।

Q2) CRETA ELECTRIC CAR  सेल के  लिए कब लांच होगी ?

ANS- क्रेटा  इलेक्ट्रिक कार 17 JAN 2025 को लांच होगी ।

Q3) CRETA ELECTRIC CAR  कितने कलर में उपलब्ध होगी ?

ANS- क्रेटा इलेक्ट्रिक कार  10 कलर में उपलब्ध होगी ।

 

यहाँ भी पढ़े – https://bharatpresslive.com/new-maruti-baleno-car-2025/

ये भी पढ़े : TATA HARRIER EV 2025 : फुल चार्ज में 600 km दौड़ेगी, कमाल के फीचर्स, जानिए कीमत

ये भी पढ़े : MARUTI GRAND VITARA 7-SEATER 2025 : जबरदस्त फीचर्स, शानदार माइलेज, आ रही है ग्रैंड विटारा 7- सीटर

 

 

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *