FASTag ANNUAL PASS : भारत में रोज़ाना लाखों गाड़ियां हाईवे पर सफर करती हैं और टोल प्लाज़ा पर लगने वाली लंबी लाइनें हर किसी की परेशानी बढ़ा देती हैं। लेकिन अब सरकार ने FASTag यूजर्स के लिए एक शानदार सुविधा शुरू की है – FASTag Annual Pass। इसके जरिए अब टोल भुगतान और सफर दोनों ही आसान हो जाएंगे।
18 जून 2025 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए एनुअल फास्टैग पास का एलान किया। ये पास 3,000 रुपये में जारी किया जाएगा और एक साल या 200 यात्रा तक वैलिड रहेगा।
यह नया पास खासतौर पर पर्सनल गाड़ियों के लिए लाया गया है और इसका मकसद टोल प्लाज़ा पर भीड़ को कम करना है। इस लेख में हम आपको इस पास से जुडी सभी जानकारी विस्तार से देंगे।

WHAT IS FASTag ANNUAL PASS? एनुअल फास्टैग पास क्या है?
FASTag Annual Pass एक तरह का डिजिटल सब्सक्रिप्शन है जो गाड़ी मालिकों को एक साल तक टोल भुगतान की चिंता से छुटकारा दिलाता है। इस पास को लेने के बाद यूजर को हर बार टोल प्लाज़ा पर पैसे नहीं देने पड़ेंगे, बल्कि सालभर के लिए एकमुश्त 3,000 रुपये भुगतान करके हाईवे पर फ्री मूवमेंट का लाभ मिलेगा।
इस पास की मदद से आप पूरे साल टोल प्लाज़ा पर बिना रुकावट अपने सफर को जारी रख सकते हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो रोज़ाना हाईवे पर यात्रा करते हैं, जैसे कि ऑफिस जाने वाले, या मेट्रो सिटी से जुड़ने वाले कस्बों के लोग।
ऐसे मिलेगा ANNUAL FASTag PASS-
नया FASTag Annual Pass लेने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान और ऑनलाइन है। एनुअल फास्टैग पास 15 अगस्त 2025 से शुरू किया जा रहा है। आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप तरीका:
-
FASTag पोर्टल या बैंक ऐप खोलें – जैसे कि Paytm, PhonePe, ICICI, HDFC या Axis बैंक का FASTag सेक्शन।
-
Annual Pass का ऑप्शन चुनें – मेनू में “Annual Pass” या “One Year Subscription” के विकल्प पर क्लिक करें।
-
गाड़ी की जानकारी डालें – वाहन नंबर, रजिस्ट्रेशन डिटेल्स और गाड़ी का टाइप (Private Vehicle) भरें।
-
पेमेंट करें – एक बार में पूरे साल का शुल्क 3,000 रुपये भरें।
-
कन्फर्मेशन मिलते ही FASTag एक्टिव हो जाएगा – अब आप टोल प्लाज़ा पर बिना रुके सफर कर सकते हैं।
- अधिक जानकारी के लिए https://www.npci.org.in/ विजिट करे।
सिर्फ निजी वाहनों के लिए लागू होगा-
FASTag Annual Pass केवल प्राइवेट व्हीकल्स (कार, एसयूवी, मोटरसाइकिल) के लिए उपलब्ध है। कमर्शियल व्हीकल्स (जैसे ट्रक, टैक्सी, बसें) इसका फायदा नहीं उठा सकतीं।
वेटिंग टाइम होगा कम –
पहले टोल प्लाजा पर लाइन लगी रहती थी। अब FASTag की वजह से काफी राहत मिली है, पर FASTag Annual Pass से यह सुविधा और भी बेहतर हो जाती है:
-
नो स्टॉप, नो टेंशन: पास होने पर गेट ऑटोमेटिक खुलता है। गाड़ी रोकने की जरूरत नहीं।
-
ट्रैफिक स्मूथ चलता है: लाइन नहीं लगती, सबकी जर्नी फास्ट होती है।
-
समय की बचत: हर टोल प्लाजा पर 2-5 मिनट बचते हैं। महीने भर में घंटों का फायदा।
CONCLUSION :
FASTag Annual Pass एक स्मार्ट, सुविधाजनक और समय बचाने वाला विकल्प है। यह खास सुविधा निजी वाहन मालिकों के लिए बनाई गई है जो लगातार टोल पर पैसा खर्च करते हैं और लाइन में समय गंवाते हैं। एक बार साल भर की फीस देकर आप टोल प्लाज़ा की झंझट से मुक्त हो सकते हैं। हम आशा करते है की आपको ये लेख अच्छा लगा होगा। इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे। धन्यवाद।
ये भी पढ़े : SMART HELMET 2025 : AC वाला फैन, सोलर पैनल, ब्लूटूथ कालिंग, म्यूजिक, कीमत मात्र 1500 रुपये
ये भी पढ़े : SHIMLA AGREEMENT : क्या है शिमला समझौता? पाकिस्तान ने दी रद्द करने की धमकी, जाने पूरी डिटेल
ये भी पढ़े : INDUS WATER TREATY : भारत ने तोड़ी सिंधु जल संधि, पाकिस्तान का होगा बुरा हाल
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलSeptember 23, 2025KAWASAKI NINJA 300 : जबरदस्त लुक और 160 Kmph की टॉप स्पीड-जानें फीचर्स और कीमत
नौकरियाँSeptember 22, 2025BSSC STENOGRAPHER VACANCY 2025 : 432 पदों पर 12th पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका! जल्दी अप्लाई करें
लेटेस्ट न्यूज़September 19, 2025POCO C85 ने मचाई धूम-50MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी, जानें फीचर्स और कीमत
सरकारी योजनाSeptember 18, 2025BHAGYA LAXMI YOJANA : गरीब परिवार की बेटियों को मिलेगा 2 लाख का फायदा- अभी जानें योग्यता और दस्तावेज
