FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 : तेलंगाना की महिलाओ के लिए एक अच्छी खबर है । तेलंगाना सरकार ने नई योजना शुरू करी है , जिसका नाम , FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 है । इस योजना का उद्देश्य तेलंगाना की महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत करना है । सरकार कुल 15000 महिलाओ को मुफ्त में सिलाई मशीन देगी । इसके साथ- साथ महिलाओ को कौशल विकास की ट्रेनिंग भी दी जाएगी ।
सरकार इस बात पर फोकस कर रही है की महिलाओ को टेलरिंग और लघु उद्योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये ताकि घर पर बैठ कर ही महिलाये कुछ इनकम कर सके , और आत्म निर्भर बन सके । आइये इस योजना के बारे में विस्तार से जानते है

FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 : डिटेल्स –
FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 , की पूरी डिटेल्स इस प्रकार है –
- किसके द्वारा – तेलंगाना सरकार
- योजना का नाम – फ्री सिलाई मशीन योजना 2025
- किसके लिए – अल्प संख्यक महिलाओ के लिए
- लाभ – मुफ्त सिलाई मशीन , कौशल विकास ट्रेनिंग
- उद्देश्य – महिलाओ को आत्म निर्भर बनाना
- पात्रता – अल्प संख्यक महिला जिनके पास रोजगार नहीं है
- लक्ष्य – टेलरिंग , लघु उद्योग सिखाना
- मात्रा – 15000 मशीन
- अप्लाई प्रोसेस – ऑनलाइन
- वेबसाइट – https://tgobmms.cgg.gov.in/
FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 : पात्रता –
इस योजना के लिए नीचे दी गयी शर्तो का पालन होना चाहिए –
- आवेदन करने वाली महिला तेलंगाना की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- केवल अल्प संख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी) की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
- महिला की उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक को वर्तमान में कोई आय सृजन गतिविधि में संलग्न नहीं होना चाहिए।
- ग्रामीण एरिया में परिवार की वार्षिक इनकम 1.5 लाख से कम और शहर एरिया में 2 लाख से कम होनी चाहिए ।
FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 : लाभ –
इस योजना के तहत ये लाभ दिये जाएंगे ।
- FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 , के अंदर 15000 महिलाओ को मुफ्त में सिलाई मशीन दी जाएगी ।
- महिलाओ को सिलाई सिखाई जाएगी ।
- महिलाओ को टेलरिंग और लघु उद्योग करने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी ।
- महिलाओ को आत्म निर्भर बनाया जाएगा ।
FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 : उद्देश्य –
इस योजना के उद्देश्य नीचे दिए गए है ।
- गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को मदद देना ।
- घर पर बैठ कर ही इनकम करना सीखना ।
- टेलरिंग और लघु उद्योग पर ज्यादा ज़ोर देना ।
- महिलाओ को आत्म निर्भर बनाना ।
- गरीब महिलाओ को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करना ।
FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 : जरुरी दस्तावेज –
जो महिलाये इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहती है , उनके पास ये जरुरी दस्तावेज होने अनिवार्य है ।
- आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- ट्रेनिंग प्रमाण पत्र
- फ़ोन नंबर
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 : आवेदन करने की प्रोसेस :
- सबसे पहले – https://tgobmms.cgg.gov.in , पर क्लिक करें और तेलंगाना सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर FREE sewing मशीन वाले लिंक पर जाये ।
- इस लिंक पर क्लिक करें और online आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक जानकारी जैसे नाम, आधार संख्या, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, शिक्षा, आय, जिला, मण्डल आदि भरें।
- अपने पासपोर्ट आकार के फोटो और जाति प्रमाणपत्र को अपलोड करें ।
- स्व-घोषणा बॉक्स पर चेक करें और सबमिट करें।
CONCLUSION :
इस पोस्ट में हमने आपको बताया , FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 , के बारे में । इस योजना में कोन आवेदन कर सकता है , क्या लाभ मिलेगा , जरुरी दस्तावेज़ कोन से लगेंगे , योजना का उद्देश्य क्या है , इन सब से रिलेटेड जानकारी आपको दी । अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 : FAQ-
Q1) FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 , में क्या लाभ मिलेगा ?
ANS- इस योजना में महिलाओ को फ्री में सिलाई मशीन दी जाएगी ।
Q2) FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 , के लिए कितनी फीस लगेगी ?
ANS- इस योजना के लिए कोई भी फीस नहीं लगेगी ।
Q3) FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 , इसकी आधिकारिक वेबसाइट कोन सी है ?
ANS- इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://tgobmms.cgg.gov.in/ है ।
इसे भी पढ़े : HARYANA KANYADAN YOJANA : सरकार देगी 101000 , जल्दी आवेदन करे , जाने पूरी डिटेल्स
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलApril 29, 2025BAJAJ CHETAK ELECTRIC SCOOTER : मार्किट को हिला देगा बजाज का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत यहाँ देखे
ऑटोमोबाइलApril 29, 2025SUZUKI GIXXER 2025 : जबरदस्त लुक, पावरफुल इंजन, एडवांस टेक्नोलॉजी, कीमत भी बजट में
ऑटोमोबाइलApril 29, 2025BAJAJ PULSAR NS125 : युवाओ की पहली पसंद, स्टाइलिश लुक, एडवांस फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी सी
सरकारी योजनाApril 29, 2025ROJGAR SANGAM YOJANA 2025 : युवाओ को मिलेंगे 1500 रुपये और साथ ही नौकरी का सुनहरा अवसर, ऐसे करे आवेदन
[…] यहाँ भी पढ़े : FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 : ऑनलाइन आवेदन करे , जाने पू… […]