GOOGLE  INTERNSHIP  2025 : अगर आप टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में रुचि रखते हैं और दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल में काम करने का सपना देखते हैं, तो Google Internship 2025 आपके लिए एक शानदार अवसर हो सकता है। गूगल हर साल छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित करता है, जिससे उन्हें वास्तविक वर्क एक्सपीरियंस मिलता है और वे अपने करियर को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं।

इस लेख में हम आपको Google Internship 2025 के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिसमें इंटर्नशिप की अवधि, सैलरी, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया शामिल हैं।

 

GOOGLE INTERNSHIP 2025
GOOGLE INTERNSHIP 2025

 

GOOGLE INTERNSHIP 2025 : इंटर्नशिप की अवधि-

Google Internship 2025 की अवधि आमतौर पर 12 से 14 सप्ताह की होती है। यह इंटर्नशिप गर्मियों के दौरान आयोजित की जाती है, जो मई से अगस्त के बीच होती है। कुछ विशेष प्रोग्राम्स में इंटर्नशिप की अवधि थोड़ी अलग हो सकती है।

GOOGLE INTERNSHIP 2025 : सैलरी-

गूगल इंटर्न्स को आकर्षक सैलरी के साथ-साथ कई लाभ मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटर्न्स की मासिक सैलरी लगभग ₹80,000 से ₹1,50,000 तक हो सकती है। इसके अलावा, कंपनी की तरफ से हाउसिंग अलाउंस, ट्रैवल खर्च, हेल्थ इंश्योरेंस, और मेंटरशिप जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं।

GOOGLE INTERNSHIP 2025 : पात्रता-

Google Internship 2025 के लिए आवेदन करने से पहले आपको इसकी पात्रता शर्तों को समझना जरूरी है:

  • उम्मीदवार कंप्यूटर साइंस, आईटी, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या संबंधित फील्ड में बैचलर, मास्टर्स या पीएचडी डिग्री कर रहे हों।
  • कोडिंग और प्रोग्रामिंग स्किल्स (Python, Java, C++, आदि) में अच्छी पकड़ हो।
  • समस्या हल करने की क्षमता और टीम वर्क स्किल्स होनी चाहिए।
  • अंग्रेजी में अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स आवश्यक हैं।
  • कुछ इंटर्नशिप प्रोग्राम्स के लिए उम्मीदवार को पिछला वर्क एक्सपीरियंस या प्रोजेक्ट एक्सपीरियंस होना फायदेमंद हो सकता है।
  • आयु: आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

GOOGLE INTERNSHIP 2025 : जरुरी दस्तावेज-

गूगल इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने से पहले आपको निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखने होंगे:

  1. अपडेटेड रिज्यूमे (Resume) – जिसमें आपकी एजुकेशन, स्किल्स और प्रोजेक्ट्स की जानकारी हो।
  2. कवर लेटर (Cover Letter) – जिसमें आप बताएंगे कि आप गूगल इंटर्नशिप के लिए क्यों उपयुक्त हैं।
  3. शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Academic Certificates) – आपके कॉलेज या यूनिवर्सिटी से संबंधित डिग्री प्रमाण पत्र।
  4. पहचान पत्र (ID Proof) – जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या कोई अन्य सरकारी आईडी।
  5. गिटहब/प्रोजेक्ट लिंक (GitHub/Project Links) – यदि आपके पास कोई प्रोजेक्ट या ओपन-सोर्स कंट्रीब्यूशन है तो उसे शामिल करें।

GOOGLE INTERNSHIP 2025 : आवेदन प्रक्रिया-

Google Internship 2025 के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाता है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. गूगल करियर वेबसाइट (Google Careers) पर जाएंhttps://careers.google.com

  2. “Internships” सेक्शन में जाएं और उपलब्ध इंटर्नशिप प्रोग्राम्स को ब्राउज़ करें।
  3. अपने स्किल्स और पात्रता के अनुसार सही इंटर्नशिप का चयन करें।
  4. “Apply Now” बटन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरें।
  5. अपना रिज्यूमे और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  6. सबमिट करने के बाद, गूगल की ओर से ईमेल पर जवाब का इंतजार करें।
  7. यदि आपका आवेदन शॉर्टलिस्ट होता है, तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  8. इंटरव्यू क्लियर करने के बाद, आपको ऑफर लेटर मिल जाएगा और आप इंटर्नशिप शुरू कर सकते हैं।

नोट : गूगल में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 तक है। उसके बाद आवेदन लिंक बंद हो जाएगा।

CONCLUSION :

Google Internship 2025 एक बेहतरीन अवसर है उन छात्रों के लिए जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में करियर बनाना चाहते हैं। इस इंटर्नशिप से न सिर्फ आपको गूगल जैसे बड़े ब्रांड में काम करने का अनुभव मिलेगा, बल्कि आपके स्किल्स को निखारने और करियर में आगे बढ़ने का भी शानदार मौका मिलेगा। इस आर्टिकल में हमने आपको इंटर्नशिप के बारे में सभी जरुरी बातें विस्तार से बताई। हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा। इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे। धन्यवाद।

ये भी पढ़े : PM INTERNSHIP YOJANA 2025 : PM इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, ऐसे करे आवेदन

ये भी पढ़े : FREE UPSC COACHING : सरकार की तरफ से 8 फ्री UPSC कोचिंग , जानिए पूरी डिटेल

ये भी पढ़े : DEENDAYAL SPARSH YOJANA 2025 : विद्यार्थियों को मिलेंगे 6,000 रुपये, पात्रता , जरुरी दस्तावेज, यहाँ से आवेदन करे

ये भी पढ़े : IISER IAT 2025 : IISER IAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देखे पात्रता, जरुरी तिथि और आवेदन प्रक्रिया

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *