GUKESH  D  : भारत के  GUKESH D  ने  12 दिसंबर  2024 , गुरूवार  को सिंगापुर  में  वर्ल्ड चैस चैंपियनशिप के फाइनल मैच में चीन के  डिंग  लिरेन  को  हरा  कर  सबसे  कम उम्र में  वर्ल्ड चैस चैंपियन बन गए है । GUKESH  की वर्तमान  उम्र  18 साल है।  ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद के बाद चैस में वर्ल्ड चैस चैंपियन बनने वाले   GUKESH  दूसरे भारतीय है ।

 

वर्ल्ड चैस चैंपियनशिप 2024  :

GUKESH  :  भारतीय ग्रैंड मास्टर GUKESH D  ने  वर्ल्ड चैस चैंपियनशिप 2024 जीत ली है। उन्होंने  12 दिसंबर , गुरूवार को सिंगापुर में वर्ल्ड चैस चैंपियनशिप के फाइनल मैच के 14 वे  गेम में  चीन के डिंग लिरेन को हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया है । वो वर्ल्ड चैस चैंपियन बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडी बने , ये कारनामा  उन्होंने  सिर्फ  18 साल की उम्र में पूरा किया । विश्वनाथन आनंद के बाद , चैस में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले , वे  दूसरे खिलाडी है।

FIDA  वर्ल्ड  चैस चैंपियनशिप  के फाइनल मैच में  GUKESH  ने बहुत शानदार खेल का दिखाया । चीन के डिंग लिरेन ने सफ़ेद मोहरे और  GUKESH ने  काले मोहरे के साथ खेल रहे थे । दोनों खिलाडी बहुत अच्छे से खेल रहे थे । मैच बराबरी पर था और टाई ब्रेकर की तरफ जा रहा था । तभी 53 वी चाल में चीनी खिलाडी से एक गलती हो गयी और उन्होंने एक गलत चाल चली , इसका फायदा  GUKESH   ने उठाया और मैच जीत लिया और  वर्ल्ड  चैस चैंपियन बन गए । 

 

 

GUKESH

 

 

GUKESH D  EARLY LIFE  :

GUKESH  का पूरा नाम , GUKESH DOMMARAJU  ( GUKESH D )   है।  इनका  जन्म  29 मई 2006 को  चेन्नई की तेलुगु   family  में  हुआ । इनके पिता , RAJINIKANTH , एक  ENT  सर्जन  डॉक्टर है और इनकी माँ  , PADMA  एक MICROBIOLOGIST  है ।  GUKESH  ने  7 साल की उम्र से चैस खेलना शुरू किया । इन्होने अपनी पढाई   VELAMMAL VIDHYALAYA SCHOOL ,   चेन्नई  से की  है। और  इन्होने   9 साल की उम्र में ही  under-9  एशिया स्कूल चैंपियन बन गए थे ।

 

CAREER KE AWARDS AND ACHIEVEMENTS  :  GUKESH  ने  बहुत ही कम उम्र  में काफी  सारे अवार्ड और उपलब्धि  अपने नाम किये है । सिर्फ 18 साल की उम्र में उन्होंने वर्ल्ड चैस चैंपियनशिप  का ख़िताब भी जीत लिया है। आने वाले भविष्य में वो और भी बड़े खिलाडी बनेंगे । चलिए जानते है उनके करियर के  कुछ  अवार्ड्स और उपलब्धि   के बारे में :

  • 2015- under-9 , एशिया स्कूल चैंपियनशिप
  • 2018- वर्ल्ड युथ चैस चैंपियनशिप
  • 2019- ग्रांडमास्टर  (12 yrs)
  • 2021- जूलियस बेयर चैलेंज चैस विनर
  • 2022- M चैस रैपिड
  • 2022- चैस ओलिंपियाड
  • 2023- FIDA  सर्किट ( 2 पोजीशन )
  • 2024- चैस ओलिंपियाड विनर
  • 2024- पेरिस candidates टूर्नमेंट विनर
  • 2024- वर्ल्ड चैस चैंपियन ( youngest)

 

 

 

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
One thought on “GUKESH D : सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैस चैंपियन , कैसे किया कारनामा , जाने पूरी डिटेल्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *