HARYANA BOARD TOPPER MARKSHEET : हरियाणा बोर्ड 2025 के नतीजों में इस बार सोनीपत की रहने वाली करीना ने 12वीं कक्षा में टॉप करके पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। करीना ने 500 में 495 अंक प्राप्त किये है। उन्होंने अपने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। सोनीपत के एक साधारण परिवार से आने वाली करीना ने न सिर्फ बेहतरीन अंक हासिल किए, बल्कि अपनी मेहनत और लगन से लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा बन गई हैं।
आइए जानते हैं करीना की मार्कशीट, उनकी पढ़ाई का तरीका, परिवार की भूमिका और उनके सपनों के बारे में।

HARYANA BOARD TOPPER MARKSHEET :
हरियाणा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परिणामों में करीना ने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं। उनकी मार्कशीट को देखकर कोई भी दंग रह जाएगा। हर विषय में उन्होंने जबरदस्त अंक पाए हैं।
-
एकाउंटेंसी : 100
- बिज़नेस : 100
-
अंग्रेज़ी : 98
-
गणित: 99
-
इकोनॉमिक्स : 98
-
हिंदी : 86
इस शानदार प्रदर्शन ने करीना को पूरे हरियाणा का टॉपर बना दिया।
HARYANA BOARD TOPPER MARKSHEET : करीना की पढाई-
करीना ने अपनी 12वीं तक की पूरी पढ़ाई मनौली (सोनीपत) के रचना सीनियर सेकेंड्री स्कूल(RACHANA SR SEC SCHOOL, MANAULI) से की है। उनके इस परीक्षा परिणाम से स्कूल प्रबंधन भी काफी खुश है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने करीना की मेहनत की खूब तारीफ की और कहा कि वह शुरू से ही एक अनुशासित और मेहनती छात्रा रही हैं। अधिक जानकारी के लिए https://www.haribhoomi.com/ विजिट करे।
HARYANA BOARD TOPPER MARKSHEET : परिवार का सहयोग-पिता ने दिया हौसला
करीना का परिवार भेरा बाकीपुर में रहता है। इनके पिता का नाम दीपक कुमार है जो कि पेशे से एक जेनरल डॉक्टर है। दीपक एक छोटा सा क्लिनिक चलाकर करीना को इस काबिल बनाया है। करीना की मां का नाम राजेश देवी है जो की एक गृहिणी है। उनके परिवार में दो बहन और एक भाई है। करीना की बड़ी बहन ने पिछले साल ही 12th पास की है। उसका एक छोटा भाई है। 10th क्लास में भी करीना ने काफी अच्छे अंक हासिल किये थे।
उनके पिता ने कहा,
“करीना ने बचपन से ही पढ़ाई में रुचि दिखाई। हमने उसे कभी किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने दी, लेकिन उसने भी कभी हमारी उम्मीदों को टूटने नहीं दिया। आज हमें उस पर गर्व है।”
करीना की माँ ने कहा- हमारी लड़कियां लड़को से कम नहीं है। करीना ने बहुत अच्छे अंक हासिल किया इसलिए आज वो बहुत खुश है।
HARYANA BOARD TOPPER MARKSHEET : UPSC का सपना-
करीना का सपना सिर्फ यहीं खत्म नहीं होता। 12वीं में टॉप करने के बाद अब उनका अगला लक्ष्य UPSC परीक्षा पास कर IAS अधिकारी बनना है। उनका कहना है कि वो देश के लिए कुछ बड़ा करना चाहती हैं और UPSC के माध्यम से समाज में बदलाव लाना चाहती हैं।
करीना ने कहा,
“मैं चाहती हूं कि मैं समाज की उन लड़कियों के लिए प्रेरणा बनूं जो छोटे शहरों से हैं और बड़े सपने देखती हैं।”H
HARYANA BOARD TOPPER MARKSHEET : डेली 6-7 घंटे पढाई की-
करीना का पढ़ाई का तरीका भी बाकी छात्रों से अलग रहा। उन्होंने सोशल मीडिया और फालतू समय को पूरी तरह सीमित कर दिया और रोजाना 6-7 घंटे की नियमित पढ़ाई की। उन्होंने कहा कि “समय की सही मैनेजमेंट और आत्म-नियंत्रण सबसे जरूरी है। हर दिन के लिए एक प्लान बनाना और उसे पूरा करना ही सफलता की कुंजी है।”
ये भी पढ़े : NSP SCHOLARSHIP 2025 : भारत सरकार छात्रों को देगी 75,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता, देखे आवेदन प्रक्रिया
ये भी पढ़े : ONE STUDENT ONE LAPTOP YOJANA 2025 : सरकार देगी फ्री में लैपटॉप, पात्रता, ऐसे करे अप्लाई
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलJuly 25, 2025KEEWAY RR300 लांच! 140km/h की रफ्तार- फीचर्स, माइलेज और कीमत की पूरी जानकारी यहाँ देखे
मनोरंजनJuly 25, 2025WAR 2 में ऋतिक vs जूनियर NTR ! ट्रेलर देखकर पब्लिक हुई दीवानी- फैंस बोले: Blockbuster Confirmed
लेटेस्ट न्यूज़July 25, 2025SAMSUNG और iPHONE की छुट्टी! OPPO FIND X8 ULTRA बना सबका बाप- देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन
ऑटोमोबाइलJuly 25, 2025YAMAHA RAJDOOT 350 MODEL 2025 की धांसू वापसी! टॉप स्पीड, माइलेज, डिज़ाइन और कीमत देख लोग बोले- ये तो कमाल है!