HERO VIDA V2  : हीरो मोटर्स ने अपने  इलेक्ट्रिक स्कूटर HERO VIDA V2 को मार्किट में लांच कर दिया है । इस स्कूटर को 3 वेरिएंट में लाया गया है लाइट , प्लस और प्रो । स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 165 km ड्राइविंग रेंज देता है ।

हौंडा ने भारतीय मार्किट में ACTIVA  E  और QC1 को पेश किया है , उसके बाद ही हीरो कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V2 को पेश किया है । आइये जानते है इस स्कूटर के धमाकेदार फीचर्स और कीमत के बारे में ।

HERO VIDA V2
HERO VIDA V2

 

HERO VIDA V2  :  लुक और डिज़ाइन –

लुक : 

लुक और डिजाइन की बात करें तो, देखने में अंतर बहुत कम हैं और विडा V2 लगभग V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा ही है। इसमें आपको दो नए रंग विकल्प मिलते हैं – मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे और ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को ताजा फील देता है।
डिज़ाइन : 
इसके साइड बॉडी पैनल पर अब V1 की जगह V2 बैज दिया गया है। इसके अलावा विडा V2 रेंज का डिजाइन V1 रेंज के समान ही है। इसमें रिमूवमेबल बैटरी के डिजाइन को बरकरार रखा गया है। इसके साथ ही V1 रेंज की तरह ही, V2 लाइनअप को एर्गोनॉमिक्स और राइड हैंडलिंग और परफोर्मेंस को बरबार रखा गया है।

HERO VIDA V2  : बैटरी और ड्राइविंग रेंज –

इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल IP67-रेटेड बैटरी पैक दी गई है। इसके V2 Lite में 2.2 kWh कैपिसीटी की सबसे छोटी बैटरी दी घई है। वहीं, V2 Plus बैटरी की साइज 3.44 kWh दी गई है और V2 Pro में 3.94 kWh कैपेसिटी की बैटरी दी गई है।

हीरों की तरफ से दावा किया जा रहा है कि Vida V2 फुल चार्ज होने के बाद 165 किमी तक की रेंज देगा। इसमें दी गई बैटरी 6 kW की पीक पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Vida V2 महज 2.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है।

HERO VIDA V2
HERO VIDA V2

HERO VIDA V2  : मोटर और  स्पीड –

इसमें पावर स्विंगआर्म-माउंटेड PMS मोटर से आती है जो 6 kW (8 bhp) और 26 Nm का पीक टॉर्क विकसित करती है। V2 प्लस और प्रो में चार राइडिंग मोड हैं – इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम। V2 प्लस की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है, जबकि V2 प्रो की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है ।

HERO VIDA V2  :  स्कूटर  की  कीमत –

HERO VIDAV2 को भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट में लाया गया है, जो V2 Lite, V2 Plus और V2 Pro है। आइये जानते है तीनो स्कूटर की कीमत के बारे में ।

  • VIDA V2 LITE       –  96,000/-
  • VIDA V2 PLUS      –  1,15,000/-
  • VIDA V2 PRO        –  1,35,000/-

ज्यादा डिटेल के लिए हीरो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट     https://www.vidaworld.com/  पर विजिट कर सकते है ।

 

HERO VIDA V2  : वारंटी –

इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टैंडर्ड तौर पर 5 वर्ष/50,000 किमी वारंटी के साथ आता है। जबकि बैटरी पैक को 3-वर्ष/30,000 किमी वारंटी मिलती है।

HERO VIDA V2
HERO VIDA V2

HERO VIDA V2  : किसके साथ होगा मुकाबला –

नया HERO VIDA  V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा, आईक्यूब और चेतक के अलावा, एम्पीयर नेक्सस जैसे ईवी को टक्कर देगा। इसके साथ-साथ यह नई HONDA ACTIVA E  को भी टक्कर देगा, जिसमें स्वैपेबल बैटरी मिलती है।

CONCLUSION :

हीरो कंपनी ने  अपना  नया  इलेक्ट्रिक स्कूटर  HERO VIDA V2 को मार्किट में लांच किया है । इस पोस्ट में हमने इस स्कूटर के सभी फीचर्स , लुक और डिज़ाइन , कीमत , स्पीड और वारंटी जैसी जानकरी आपको विस्तार से बताई । हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।

 

HERO VIDA V2  : FAQ-

Q1) HERO VIDA V2  स्कूटर  की टॉप स्पीड क्या है ?

ANS- इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph तक है ।

Q2)  HERO VIDA V2 स्कूटर  की रेंज कितनी है ?

ANS- इस स्कूटर की ड्राइविंग रेंज 165 KM  की है ।

Q3) HERO VIDA V2 स्कूटर का प्राइस कितना है ?

ANS- इस स्कूटर को 3 वेरिएंट में लाया गया है । जिसका प्राइस , लाइट – 96000/- , प्लस – 115000/- और प्रो – 135000/- ( एक्स – शोरूम ) है ।

 

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *