HISAR AIRPORT : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने हिसार एयरपोर्ट को NOC दे दी है । आने वाले 45 दिन में लाइसेंस मिल सकता है। कई शहरों तक मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट ।

HISAR AIRPORT : हिसार (HARYANA) के लोगो के लिए एक अच्छी ख़बर है । एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को हरी झंडी दे दी है , और NOC जारी कर दी है । अब जल्द ही लाइसेंस भी मिल जाएगा ।
3000 मीटर के रनवे का कार्य पूरा हो चूका है । लाइसेंस मिलने के बाद अयोध्या , चंडीगढ़ , अहमदाबाद , जयपुर और जम्मू के लिए उड़ान शुरू हो जाएगी । आइये हम आपको हिसार एयरपोर्ट से जुडी जानकारी को विस्तार से बताते है ।
3000 मीटर रनवे का कार्य पूरा हुआ –
HISAR AIRPORT को लाइसेंस मिलते ही हिसार से श्री राम जन्म भूमि मंदिर अयोध्या, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए उड़ानें शुरू हो जाएगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। पूर्व मंत्री ने निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद बताया कि हिसार एयरपोर्ट पर 37970 वर्ग मीटर क्षेत्र में नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है। इसे 1000 यात्रियों की क्षमता के आधार पर बनाया जा रहा है। 3000 मीटर रनवे का कार्य पूरा हो चुका है।
नाईट लाइटिंग के लिए लगेगा एलआईएस –
सलाहकार नर हरि सिंह बांगर ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और सभी संसाधनों की बारीकी से जानकारी हासिल की। उन्होंने निरीक्षण के बाद अधिकारियों से बात की। लाइसेंस संबंधी संसाधनों को लेकर बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि नाइट लाइटिंग के लिए एलआईएस लगाया जाना शेष है। जब तक ये सिस्टम नहीं लगेगा, तब तक एयरपोर्ट पर रात्रि में विमान उड़ाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

कब से शुरू होगी उड़ान ?
HISAR AIRPORT इसी साल अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगा। हिसार से चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और कुल्लू रूट पर हवाई जहाज चलेंगे। यह दावा उपमुख्यमंत्री व सिविल एविएशन विभाग के मंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिविल एविएशन एवं एलिनेस एयर कंपनी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक के बाद किया।
विमान यात्रा शुरू होने के 90 दिन बाद रूट्स की दोबारा समीक्षा की जाएगी। अगर लोगों की डिमांड आती है तो लखनऊ, वाराणसी, अंबाला समेत अन्य शहरों के लिए भी हिसार से हवाई जहाज चलाए जाएंगे। डिप्टी सीएम ने बताया कि हिसार से एयर कनेक्टिविटी शुरू होने के बाद हिसार को काफी फायदा होगा। हिसार में रक्षा उद्योग व अन्य उद्योग धंधें बढ़ेंगे। इससे प्रदेश में राजस्व को बहुत फायदा होगा।
डीवीओआर लगाया गया :
महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि यहां डीवीओआर(डॉपलर वेरी हाई फ़्रीक्वेंसी ओमनी रेंज) लगाया गया है। ये राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट पर लगाया जाना अति आवश्यक होता है। ये ग्राउंड आधारित रेडियो नेविगेशन सिस्टम है। अब हिसार एयरपोर्ट से किसी भी जहाज को दिशा दिखाई जा सकती है।
औद्योगिक हब बनाने की योजना –
डिप्टी CM ने बताया कि हवाई जहाजों को उड़ाने के लिए अहम औपचारिकता लाइसेंस की होती है। महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हमारा भावनात्मक सम्बन्ध जुड़ा है। 2014 में केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया गया था. अब समय आ गया है कि उड़ानें शीघ्र ही शुरू हो जाएंगी ।
मंत्री ने बताया कि HISAR AIRPORT के साथ ही औद्योगिक हब भी बनाया जाना प्रस्तावित है। कई देशों की बड़ी कंपनियां यहां निवेश करने के लिए अति उत्साही है। इसके साथ ही एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल टावर भी बनकर तैयार है। रनवे पर नाइट लैंडिंग के लिए कैट लाइट सिस्टम भी लगाया जाएगा।
CONCLUSION :
हिसार एयरपोर्ट को NOC मिल गयी है । आने वाले 45 दिन में लाइसेंस भी मिल जाएगा । इस पोस्ट में हमने आपको हिसार एयरपोर्ट से जुडी सभी जरुरी जानकारी को विस्तार से बताया । हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
ये भी पढ़े : MAHAKUMBH 2025 : विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला , स्नान आज से शुरू , कुम्भ के बारे में 11 जरूरी जानकारी
ये भी पढ़े : iPHONE 17 PRO MAX : 48 MP टेलीफोटो और 24 MP सेल्फी कैमरा , जानिए कीमत और धमाकेदार फीचर्स
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025TVS APACHE RTR 180 : अब मिलेगा स्टाइल, स्पीड और सेफ्टी एक साथ! जानिए फीचर्स और कीमत
लेटेस्ट न्यूज़August 2, 2025VIVO V60 5G : 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा, देखे फीचर्स, कीमत और लांच डेट
लेटेस्ट न्यूज़August 1, 2025VIVO T4R 5G आया तूफ़ान बनकर! दमदार बैटरी और धमाकेदार डिज़ाइन-सस्ते में सब कुछ
ऑटोमोबाइलAugust 1, 2025TRIUMPH THRUXTON 400 की लॉन्चिंग डेट आते ही मचा हड़कंप! जानिए फीचर्स, माइलेज और कीमत की पूरी डिटेल्स