HONDA ACTIVA e SCOOTER : हौंडा एक्टिवा e स्कूटर लांच हो चुका है। कंपनी इसके 2 मॉडल मार्किट में लेके आ रही है, पहला मॉडल है हौंडा एक्टिवा e जिसमे swappable बैटरी set up दिया गया है, दूसरा मॉडल QC1 है , इस मॉडल में fixed बैटरी set up दिया गया है। हौंडा कंपनी JANUARY , 2025 में हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की बुकिंग स्टार्ट होगी। हलाकि, हौंडा एक्टिवा e की pricing अभी announce नहीं की है। फाइनल price 2025 में ही फाइनल होगा ।
HONDA ACTIVA ELECTRIC SCOOTER : TWO WHEELER GAINT HONDA कंपनी ने finally अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लांच कर दिया है । HONDA MOTORCYCLE AND SCOOTER INDIA ने अपने 2 न्यू मॉडल एक्टिवा E और QC1 announce किया है । एक्टिवा E में swappable बैटरी सेटअप दिया है जबकि एक्टिवा QC1 में fixed बैटरी का यूज़ किया गया है । दोनों ही मॉडल ज़बरदस्त लुक के साथ इंडियन मार्किट में तूफ़ान लाने को त्यार है । हौंडा एक्टिवा e को 2 वैरिएंट में लाया गया है । अभी कंपनी ने इन स्कूटर को सिर्फ डिस्प्ले के लिए रखा है । इंडियन कस्टमर्स में बोहोत ज्यादा excitement देखी जा रही है । कंपनी ने एक्टिवा E स्कूटर से रिलेटेड सारी फीचर्स को मीडिया के साथ शेयर किया है । साल 2025 में एक्टिवा E मार्किट में सेल के लिए बुकिंग स्टार्ट होगी। हलाकि, स्कूटी का प्राइस अभी डिस्क्लोसे नहीं किया गया है । हौंडा कंपनी next ईयर ही फाइनल प्राइस का खुलासा करेगी।
ACTIVA E HIGHLIGHTS :
- RIDING RANGE 102 KM
- TOP SPEED 80 KMPH
- USB CHARGING POINT GIVEN
- KERB WEIGHT 118 KG
- REAR BRAKE TYPE DRUM
- MAX POWER 6 KW
- BATTERY WARRANTY 3 YEARS/ 50000
HONDA ACTIVA e : HONDA ACTIVA e एक दम ब्रांड न्यू डिज़ाइन और लुक के साथ मार्किट में आ रही है। एक्टिवा E में इंडिकेटर के साथ LED हेडलैंप भी लगाया गया है । कंपनी ने एक्टिवा e की सीट के नीचे बैटरी set up दिया है जो की swappable ऑप्शन पर है । बैटरी को चेंज भी किया जा सकता है । अब इसकी पावर की बात करते है , इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 4.2 kw ( 5.6 bhp ) का पावर generate करती है , जो की 6.0 kw ( 8 bhp ) तक एक्सटेंड हो सकती है । होंडा एक्टिवा e एक बार फुल चार्ज होने पर 102 km तक जा सकती है ।
HONDA QC1 : HONDA QC1 को लांच होने में थोड़ा टाइम लगेगा , ये स्कूटर 2025 की गर्मियों में मार्किट में आएगा । कंपनी ने HONDA QC1 को फिक्स्ड बैटरी सिस्टम के साथ डिज़ाइन किया है । स्कूटर में बैटरी 1.5 kwh पावर वाली लगी है , जो की एक चार्जर के साथ है । बैटरी का पावर आउटपुट 1.2 kw ( 1.6 bhp ) और 1.8 kw ( 2.4 bhp) होगा । एक्टिवा QC1 एक बार फुल चार्ज होने पर 80 km की रेंज तक चल सकती है ।
ACTIVA e SALE CITY WISE : हौंडा कंपनी एक्टिवा e को सबसे पहले सिर्फ DELHI , BANGLORE और MUMBAI में सेल्स स्टार्ट करेगी । कुछ समय बाद दूसरे सिटी में भी लांच होगी ।
HONDA ACTIVA e PRICE : HONDA कंपनी ने अभी तक एक्टिवा e का प्राइस फिक्स नहीं किया है , लेकिन अंदाज़ा है की एक्टिवा E का प्राइस 100000- 120000 तक हो सकता है ।
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलApril 28, 2025MAHINDRA XEV 9e : स्टाइलिश लुक और जबरदस्त फीचर्स, आ गया इलेक्ट्रिक SUV का नया दौर
ऑटोमोबाइलApril 28, 2025ROYAL ENFIELD CLASSIC 650 : स्टाइल और पावर का धाकड़ कॉम्बिनेशन, कीमत यहाँ देखे
लेटेस्ट न्यूज़April 27, 2025MOTOROLA EDGE 60 : 50MP कैमरा, एडवांस फीचर्स, कीमत यहाँ देखे
ऑटोमोबाइलApril 27, 2025MG WINDSOR EV 2025 : 460KM रेंज, धांसू फीचर्स, कीमत और लांच डेट यहाँ देखे