IBRAHIM ALI KHAN : करण जौहर करने वाले है सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को बॉलीवुड  में लांच । करण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिख कर इस बात की घोषणा की और बताया की सैफ के परिवार से उनका नाता 40 साल पुराना है, जब वो महज 12 साल के थे तब वो पहली बार एक्ट्रेस अमृता सिंह से मिले थे।। उनके डियर प्यार से उन्हें इसी नाम से बुलाना पसंद करते हैं…

उन्‍होंने मेरे पिता और धर्मा प्रोडक्शन के साथ एक फिल्‍म ‘दुनिया’ की थी। मुझे जो एक चीज सबसे अधिक याद है, वो ये कि उनमें एक अलग आकर्षण था। वह अपने हेयरस्टाइलिस्ट के साथ थीं। हमने चाइनीज डिनर किया और फिर जेम्स बॉन्ड की फिल्म देखी। जब हम मिले, उन्होंने मेरे साथ अपने जैसा व्यवहार किया, यही उनकी ताकत थी… जो उनके बच्चों में भी जिंदा है!’

 

 

करण  जौहर  लांच करेंगे  इब्राहिम  अली  खान को  :

बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर और प्रोडूसर करण जौहर ने कई स्टार किड्स को बॉलीवुड में लांच किया है । आलिया भट्ट, वरुण धवण और सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी करण ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बी टाउन में पेश किया था। कई बार उन पर नेपोटिज्म के आरोप लगते भी देखे जाते हैं। इसी कड़ी में अब वो एक और नेपोकिड को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने वाले हैं जिससे जुड़ा लेटेस्ट पोस्ट भी उन्होंने शेयर कर दिया है।          अब निर्माता , सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे  IBRAHIM ALI KHAN  को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

IBRAHIM ALI KHAN
IBRAHIM ALI KHAN

 

करण ने लिखा पोस्ट :

करण जौहर ने अपने पोस्ट में लिखा – मैं अमृता या डिंगी (जो उन्हें प्यार करते हैं, इसी नाम से बुलाते हैं) से तब मिला था जब मैं 12 साल का था। उन्होंने धर्मा मूवीज के लिए दुनिया फिल्म में मेरे पिता के साथ काम किया था।  मुझे उनका वो ग्रेस, एनर्जी और कैमरा के आगे अपनी भाषा पर वो कमांड आज भी याद है लेकिन, जो बात मुझे सबसे ज्यादा याद है, वो है हमारी पहली मुलाकात के बाद उनके और उनके हेयरस्टाइलिस्ट के साथ किया गया सबसे शानदार चाइनीज डिनर ।

उसके बाद जेम्स बॉन्ड की फिल्म। जब हम मिले, तो उन्होंने मेरे साथ बिल्कुल अपनों जैसा व्यवहार किया था। और यही उनकी शख्सियत की पावर थी, जो उनके और उनके बच्चों के जरिए आज भी जिंदा है।

 

IBRAHIM ALI KHAN
IBRAHIM ALI KHAN

 

सैफ जैसी है इब्राहिम अली खान :

इसके आगे करण ने सैफ के बारे में बात की और लिखा- सैफ के साथ, ये तब हुआ जब हम आनंद महेंद्रू के ऑफिस में पहली बार मिले थे. यंग, शांत, अट्रैक्टिव और सहज,  बिल्कुल वैसा ही जैसा मैंने पहली बार IBRAHIM ALI KHAN   से मिलकर महसूस किया था और एक मजबूत दोस्ती, जो हमारी पीढ़ी से लेकर किस्मत से हमारे बच्चों तक जारी है ।

 

40 साल से पटौदी परिवार से रिश्ता :

निर्देशक ने  कहा पटौदी  परिवार को वह 40 साल से जानते हैं। उन्होंने इस परिवार के सभी सदस्यों के साथ काम किया है। ‘दुनिया’ में अमृता, ‘कल हो ना हो’ और ‘कुर्बान’ में सैफ अली खान और ‘सिम्बा’ में सारा अली खान के साथ। वह बताते हैं कि सैफ अली खान के परिवार में सिनेमा गहराई से समाया हुआ है। करण लिखते हैं, ‘मैं इस परिवार को उनके दिल से जानता हूं। फ‍िल्में, उनके खून में, उनके जीन्स में और उनके जुनून में हैं।

हम टैलेंट की एक नई लहर के लिए रास्ता बनाते हैं, जिसे मैं दुनिया के सामने लाने का अब और इंतजार नहीं कर सकता ।

तो, देखते रहिए क्योंकि IBRAHIM ALI KHAN  पटौदी अब आपके दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं और जल्द ही… स्क्रीन पर ।

 

 

ये भी पढ़े :   JAILER 2 MOVIE : सुपरस्टार रजनीकांत का धुआंदार एक्शन , टीज़र लांच , रिलीज़ होने को त्यार

ये भी पढ़े :  TOP 10 REALITY SHOWS IN INDIA

 

 

 

 

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *