IML 2025 : सचिन तेंदुलकर की टीम ने जीता एक और क्रिकेट टूर्नामेंट। फाइनल मैच में इंडियन मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को बहुत ही आसानी से हराया दिया। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 एक फेमस क्रिकेट टूर्नामेंट था, जिसमें दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया। यह टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च 2025 तक भारत के तीन प्रमुख शहरों—नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर—में आयोजित किया गया था। टूर्नामेंट में छह टीमें शामिल थीं: इंडिया मास्टर्स, इंग्लैंड मास्टर्स, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स, श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स।
इस पोस्ट में हम आपको इस टूर्नमेंट के बारे में विस्तार से बताएंगे।

IML 2025 : कुल 6 टीमों ने लिया हिस्सा-
इस टूर्नामेंट में विश्व की 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। इनमे शामिल है-
- इंडियन मास्टर्स
- इंग्लैंड मास्टर्स
- श्रीलंका मास्टर्स
- ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स
- वेस्टइंडीज मास्टर्स
- दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स

IML 2025 : सेमीफइनल का विवरण-
इंडिया मास्टर्स ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच में से चार मैच जीते, केवल ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
सेमीफइनल 1
सेमीफाइनल में, इंडिया मास्टर्स का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स से हुआ। इस मैच में युवराज सिंह ने 30 गेंदों में सात छक्कों की मदद से 59 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे टीम ने 220/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में शाहबाज नदीम ने 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 4 विकेट लिए, जिससे ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 126 रन पर सिमट गई और इंडिया मास्टर्स ने 94 रनों से जीत दर्ज की।
सेमीफइनल 2
वेस्टइंडीज मास्टर्स ने ग्रुप स्टेज में मिश्रित प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने श्रीलंका मास्टर्स को 6 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने संघर्षपूर्ण जीत हासिल की।

IML 2025 : फाइनल मैच-
16 मार्च 2025 को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया। वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि ड्वेन स्मिथ ने 45 रन जोड़े। इंडिया मास्टर्स की ओर से विनय कुमार ने 3 विकेट लिए, जबकि शाहबाज नदीम ने 2 विकेट चटकाए।
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स की शुरुआत मजबूत रही। सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने 50 गेंदों में 74 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। सचिन तेंदुलकर ने 25 रन बनाए, जबकि युवराज सिंह (13*) और स्टुअर्ट बिन्नी (16*) ने नाबाद रहते हुए टीम को 17.1 ओवर में जीत दिलाई। इस जीत के साथ इंडिया मास्टर्स ने IML 2025 का खिताब अपने नाम किया।
इंडियन मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने IML 2025 की ट्रॉफी उठायी। रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में 48000 लोगो में मैच का लुफ्त उठाया और जिओ हॉटस्टार पर 5 करोड़ लोगो ने इस मैच को लाइव देखा। लाइव मैच का लिंक- http://www.jiohotstar.com
IML 2025 : विनिंग प्राइज मनी-
IML 2025 के फाइनल में पुरस्कार राशि निम्नलिखित थी:
- विजेता टीम (इंडिया मास्टर्स): ₹1 करोड़
- उपविजेता टीम (वेस्टइंडीज मास्टर्स): ₹50 लाख
- बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टरस्ट्रोक ऑफ द मैच: अंबाती रायुडू (9 चौके) – ₹50,000
- मैच में सर्वाधिक छक्के: अंबाती रायुडू (3 छक्के) – ₹50,000
- प्लेयर ऑफ द मैच: अंबाती रायुडू (50 गेंदों में 74 रन) – ₹50,000
- सीजन में सर्वाधिक चौके: कुमार संगकारा – 38 चौके (₹5 लाख)
- सीजन में सर्वाधिक छक्के: शेन वॉटसन – 25 छक्के (₹5 लाख)
CONCLUSION :
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 एक फेमस क्रिकेट टूर्नामेंट था, जिसमें दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया। सचिन तेंदुलकर की टीम ने जीती ट्रॉफी। फाइनल मैच में इंडियन मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराया दिया। इस आर्टिकल में हमने आपको इस टूर्नामेंट से जुडी सभी जरुरी जानकरी को विस्तार से बताया। हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा। इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे। धन्यवाद।
ये भी पढ़े : GUKESH D : सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैस चैंपियन , कैसे किया कारनामा , जाने पूरी डिटेल्स
ये भी पढ़े : 10 MOST POPULAR SPORTS IN WORLD : रैंकिंग 1-10 , जानिए विस्तार से
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलJuly 25, 2025KEEWAY RR300 लांच! 140km/h की रफ्तार- फीचर्स, माइलेज और कीमत की पूरी जानकारी यहाँ देखे
मनोरंजनJuly 25, 2025WAR 2 में ऋतिक vs जूनियर NTR ! ट्रेलर देखकर पब्लिक हुई दीवानी- फैंस बोले: Blockbuster Confirmed
लेटेस्ट न्यूज़July 25, 2025SAMSUNG और iPHONE की छुट्टी! OPPO FIND X8 ULTRA बना सबका बाप- देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन
ऑटोमोबाइलJuly 25, 2025YAMAHA RAJDOOT 350 MODEL 2025 की धांसू वापसी! टॉप स्पीड, माइलेज, डिज़ाइन और कीमत देख लोग बोले- ये तो कमाल है!