IPL 2025 RESUME DATE : आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का नया शेड्यूल जारी होने वाला है। मीडिया सूत्रों के अनुसार 16-17 मई से फिर से मैच शुरू हो सकते है।
जैसा कि सभी जानते हैं, भारत-पाकिस्तान युद्ध की वजह से इस साल का आईपीएल बीच में ही रोक दिया गया था। अब हालात सामान्य होने के बाद लीग दोबारा शुरू की जा रही है, और क्रिकेट फैंस एक बार फिर रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठा सकेंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको IPL 2025 Reschedule के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे।

IPL 2025 RESUME DATE : कब से शुरू होगा आईपीएल 2025-
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 16-17 मई से दोबारा शुरू हो सकता है आईपीएल 2025 , इसके लिए नया Schedule जल्दी ही जारी हो सकता है। लीग के बाकी बचे सभी मैच उसी पुराने उत्साह और सुरक्षा के साथ कराए जाएंगे।
IPL 2025 RESUME DATE : भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से रुका था आईपीएल-
आईपीएल 2025 को उस समय बीच में रोकना पड़ा जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी। देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव से टूर्नामेंट स्थगित कर दिया था। यह एक जिम्मेदार और जरूरी फैसला था, जिसे सभी ने समझदारी से स्वीकार किया।
खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया। हालांकि, अब स्थिति सामान्य होने के बाद टूर्नामेंट को जारी रखने का ऐलान किया गया है।

IPL 2025 RESUME DATE : 4 वेन्यू पर हो सकते है मैच-
आईपीएल 2025 के बाकी मैच अब 4 वेन्यू पर खेले जा सकते हैं। इसकी शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से हो सकता है। ये मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा। नए वेन्यू में कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ और अहमदाबाद के मैदान शामिल हो सकते है। आज BCCI की मीटिंग में सभी मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा।
IPL 2025 के इस सीजन में अभी तक 57 मैच पूरे हो गए है। 58 वें मैच को बीच में ही रोक दिया गया था जो की 8 मई को दिल्ली और पंजाब की टीम के बीच में धर्मशाला में खेला जा रहा था। अभी 12 मैच शेष है और उसके बाद प्ले-ऑफ के 4 मैच।
अधिक जनकारी के लिए https://www.bcci.tv/ विजिट करे।
IPL 2025 RESUME DATE : पहले भी रुक चूका है आईपीएल-
आईपीएल का इतिहास बताता है कि यह पहली बार नहीं है जब टूर्नामेंट को बीच में रोकना पड़ा हो। 2009 में आईपीएल को भारत की जगह दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था क्योंकि उस साल भारत में आम चुनाव हो रहे थे। वहीं, 2020 में कोरोना महामारी के चलते आईपीएल को सितंबर-नवंबर में यूएई में खेला गया था। इसलिए, बाहरी परिस्थितियों के कारण आईपीएल का रुकना कोई नई बात नहीं है।
2024 का आईपीएल का शेड्यूल दो हिस्सों आया था क्योंकि उसी समय लोकसभा चुनाव भी हो रहे थे। पहला हिस्सा 22 मार्च से 7 अप्रैल तक चला, जिसमें 21 मैच हुए। इसके बाद चुनाव की तारीखें तय होने पर बाकी मैचों और प्लेऑफ का शेड्यूल बनाया गया और खेले गए। इससे टूर्नामेंट आसानी से हो सका और किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
IPL 2025 RESUME DATE : प्ले-ऑफ और फाइनल-
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला हो सकता है। जबकि कोलकाता में क्वालिफायर-2 के अलावा फाइनल आयोजित हो सकता है। फाइनल 30 मई या 1 जून को होने की संभावना है। अगर मौसम खराब रहता है तो कोलकाता की जगह अहमदाबाद में मुकाबले हो सकते हैं। आज BCCI की बोर्ड मीटिंग में सभी बचे हुए मैच और वेन्यू के बारे में फाइनल अपडेट आ सकती है।
CONCLUSION :
आईपीएल 2025 एक बार फिर शुरू होने जा रहा है और फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत-पाक तनाव के चलते टूर्नामेंट कुछ समय के लिए रुका जरूर था, लेकिन अब नए जोश और सुरक्षा के साथ इसकी वापसी हो रही है। अब देखना यह होगा कि कौन सी टीम ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचती है।
ये भी पढ़े : ROHIT SHARMA TEST RETIREMENT : रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया सन्यास, ODI खेलते रहेंगे
ये भी पढ़े : 10 MOST POPULAR SPORTS IN WORLD : रैंकिंग 1-10 , जानिए विस्तार से
ये भी पढ़े : GUKESH D : सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैस चैंपियन , कैसे किया कारनामा , जाने पूरी डिटेल्स
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलJuly 25, 2025KEEWAY RR300 लांच! 140km/h की रफ्तार- फीचर्स, माइलेज और कीमत की पूरी जानकारी यहाँ देखे
मनोरंजनJuly 25, 2025WAR 2 में ऋतिक vs जूनियर NTR ! ट्रेलर देखकर पब्लिक हुई दीवानी- फैंस बोले: Blockbuster Confirmed
लेटेस्ट न्यूज़July 25, 2025SAMSUNG और iPHONE की छुट्टी! OPPO FIND X8 ULTRA बना सबका बाप- देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन
ऑटोमोबाइलJuly 25, 2025YAMAHA RAJDOOT 350 MODEL 2025 की धांसू वापसी! टॉप स्पीड, माइलेज, डिज़ाइन और कीमत देख लोग बोले- ये तो कमाल है!