JAILER 2 MOVIE : सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी जेलर 2 जल्द ही सिनेमा हॉल में आने वाली है । मकर संक्रांति के अवसर पर फिल्म के मेकर्स ने जेलर 2 का पहला टीज़र जारी कर दिया है । इस मूवी में रजनीकांत भोकाल एक्शन करते हुए नज़र आएंगे । सभी फैन को बेसब्री से मूवी के आने का इंतज़ार है ।

JAILER 2 MOVIE : साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर से जबरदस्त एक्शन रोल में दिखने वाले है । रजनीकांत की अपकमिंग मूवी जेलर 2 का टीज़र जारी हो चूका है । मकर संक्रांति के मौके पर 4 मिनट का टीज़र दिखाया गया है जिसमे , रजनीकांत धुआंदार एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे है । मूवी की कास्ट , मूवी बजट , रिलीज़ डेट आदि के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है ।
JAILER MOVIE SUCCESS :
जेलर मूवी 2023 में रिलीज़ हुई थी । इसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे और जैकी श्रॉफ , शिवा राजकुमार , राम्या कृष्णन , तमन्ना सहायक भूमिकाओं में थे । मूवी का बजट 200 करोड़ था जबकि इसने 650 करोड़ का बिज़नेस किया था । जेलर मूवी की शानदार सफलता के बाद , फिल्म के मेकर्स ने जेलर 2 की घोषणा की थी ।
JAILER 2 MOVIE :
JAILER 2 MOVIE , साल 2023 में आयी जेलर मूवी का Sequel है । इस मूवी में रजनीकांत एक बार फिर से एक्शन रोल में नजर आ रहे है । पूरी दुनिया में रजनीकांत के फैन है , जो जेलर 2 मूवी के आने का इंतज़ार कर रहे है ।

JAILER 2 MOVIE : कास्ट –
कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स द्वारा समर्थित, ‘जेलर 2’ के कलाकारों और क्रू के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। क्या इसमें विजय कार्तिक कन्नन को वापस लाया जाएगा? क्या इसमें शिवराजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ की वापसी होगी? ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
JAILER 2 MOVIE : टीज़र रिलीज़ –
जेलर 2 के डायरेक्टर नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध नई स्क्रिप्ट की चर्चा कर रहे हैं। तभी उनके आसपास गोलाबारी और तोड़फोड़ होने लगती है। इसके बाद रजनीकांत की एंट्री होती है। रजनीकांत खून से लथपथ सफेद शर्ट पहने हुए नजर आ रहे है । उनकी आंखों में गुस्सा है और हाथ में बंदूक और तलवार है। इसके बाद वो कोने में छिपे नेल्सन और अनिरुद्ध से गुंडों के बारे में पूछते हैं और फिर उन्हें मारने निकल पड़ते हैं। 4 मिनट के इस टीजर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
You Tube पर ट्रेलर के रिलीज़ होते ही , सिर्फ कुछ ही घंटो में इसे 80 लाख लोगो ने देख लिया । माना जा रहा है की जेलर 2 भी ब्लॉकबस्टर मूवी की लिस्ट में आ जाएगी और सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी ।
JAILER 2 MOVIE : कब होगी रिलीज़ ?
जेलर मूवी साल 2023 में रिलीज हुई थी। ये रजनीकांत के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। अब इसके सीक्वल जेलर 2 को लेकर भी दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म कब रिलीज होगी, अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
रजनीकांत की आने वाली मूवीज :
सुपरस्टार रजनीकांत की 2 मूवी सिनेमा हाल में जल्द ही रिलीज़ होगी जिसमे जेलर 2 और कुली मूवी शामिल है ।
- जेलर 2
- कुली
CONCLUSION :
रजनीकांत की नई मूवी जेलर 2 जल्दी ही हॉल में रिलीज़ होने वाली है । इस पोस्ट में हमने आपको बताया जेलर 2 मूवी के बारे में । मूवी का टीज़र लांच किया गया है जिस पर ताबड़तोड़ व्यूज आ रहे है । आशा करते है की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
यहाँ भी पढ़े : TOP 10 REALITY SHOWS IN INDIA
यहाँ भी पढ़े : MAHAKUMBH 2025 : विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला , स्नान आज से शुरू , कुम्भ के बारे में 11 जरूरी जानकारी
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलJuly 7, 2025सिर्फ शौक नहीं, जुनून है ये बाइक, जानिए MOTO GUZZI V85 TT के फीचर्स, माइलेज और कीमत की पूरी कहानी
बिज़नेसJuly 7, 2025NORA FATEHI NET WORTH : दिलबर गर्ल की दौलत देख आपका भी घूम जाएगा सिर, देखे संपत्ति और कार कलेक्शन की डिटेल
मनोरंजनJuly 7, 2025DHURANDHAR : रणवीर सिंह की जबरदस्त वापसी, जानिए ट्रेलर से लेकर रिलीज़ डेट तक सब कुछ
लेटेस्ट न्यूज़July 6, 2025छोटा पैकेट, बड़ा धमाका, सिर्फ 7,000 में ITEL A90, सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए सभी फीचर्स
👌🏻👌🏻