JYOTI MALHOTRA : हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को पुलिस के अरेस्ट कर लिया है। ख़ुफ़िया रिपोर्ट के अनुसार ज्योति पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी दे रही थी। वर्ष 2023 में ज्योति टूरिस्ट Visa ले कर पाकिस्तान गयी थी। वहां पर पाकिस्तान एम्बेसी में काम कर रहे एक स्टाफ दानिश से संपर्क में आयी और उससे दोस्ती की। भारत वापस आने के बाद से ही वो भारत से जुड़ी ख़ुफ़िया जानकारी देनी शुरू हो गयी।
पेशे से ज्योति एक यूट्यूबर है और उनका एक ट्रेवल व्लॉग है जिस पर उनके 3.7 लाख सब्सक्राइबर है। इस लेख में हम आपको ज्योति से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से देंगे।

WHO IS JYOTI MALHOTRA ? कौन है ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति मल्होत्रा एक समय में पत्रकार और यूट्यूबर के रूप में सक्रिय थीं। वे हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली हैं और अपने ग्लैमरस और लग्ज़री जीवनशैली के लिए जानी जाती थीं। सोशल मीडिया पर उनकी पहचान एक हाई-प्रोफाइल और बोल्ड महिला की थी, लेकिन अब वही पहचान एक विवाद का हिस्सा बन चुकी है। उन पर आरोप है की वो कुछ लोगो के साथ मिल कर भारत की ख़ुफ़िया जानकारी पाकिस्तान को दे रही थी। अभी वो हिसार पुलिस की कस्टडी में है।

JYOTI MALHOTRA : बायोग्राफी-
ज्योति मल्होत्रा का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ था। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई स्थानीय स्कूल से की और बाद में पत्रकारिता की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक पत्रकार के रूप में काम किया। बाद में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसमें वे सामाजिक मुद्दों, महिलाओं की स्वतंत्रता और पर्सनल लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर वीडियो बनाती थीं।
उनकी बोलचाल का तरीका और खुलकर बात करना बहुत से दर्शकों को पसंद आया। इसी वजह से उनके यूट्यूब चैनल पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़े और वह सोशल मीडिया पर एक लोकप्रिय चेहरा बन गईं।

JYOTI MALHOTRA : पाकिस्तान को दी खुफिया जानकारी-
ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान को भारत से जुड़ी खुफिया जानकारी देने का आरोप लगा है। हिसार पुलिस की जांच में सामने आया कि ज्योति सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान के एजेंट्स के संपर्क में आई थीं। बताया जा रहा है कि उन्होंने देश से जुड़ी कुछ संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजी, जिसके बदले में उन्हें मोटी रकम दी गई।
यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी कॉल डिटेल्स, चैट्स और बैंक ट्रांजेक्शन की गहराई से जांच की। सबूत मिलने के बाद ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिसार पुलिस ने किया गिरफ्तार-
हिसार पुलिस ने मई 2025 में ज्योति मल्होत्रा को उनके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि उन्होंने देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियाँ एक विदेशी एजेंसी को भेजी थीं। इस मामले में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट (OSA) के तहत केस दर्ज किया गया है, जो कि एक बहुत ही गंभीर अपराध है।
पुलिस की मानें तो उन्होंने यह सब पैसों और विदेशी लाइफस्टाइल के लालच में किया। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि उनके साथ और कौन-कौन शामिल था।

JYOTI MALHOTRA : YouTube चैनल-
ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल युवाओं के बीच काफ़ी पॉपुलर था। उनके चैनल का नाम है TRAVEL WITH JO. वे महिलाओं के अधिकार, फैशन, ब्यूटी टिप्स और सामाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाती थीं। उनके चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर थे और इंस्टाग्राम पर भी उन्हें हजारों लोग फॉलो करते थे।
लेकिन उनकी लोकप्रियता अब विवादों के साये में आ गई है। गिरफ्तारी के बाद उनके यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी जांच के लिए खंगाला जा रहा है।
JYOTI MALHOTRA : पारिवारिक पृष्ठभूमि-
ज्योति मल्होत्रा एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता हरीश कुमार पहले फर्नीचर पोलिश का काम करते थे। और मां की बहुत साल पहले मृत्यु हो गयी थी। उनके ताऊजी भी साथ में रहते है। उनके परिवार को इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और गिरफ्तारी के बाद वे सदमे में हैं।
परिवार का कहना है कि ज्योति ने कभी कोई संदिग्ध काम नहीं किया और वह सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव थी। हालांकि, पुलिस की जांच में कुछ और ही बातें सामने आ रही हैं। अधिक जानकारी के लिए https://www.aajtak.in/ विजिट करे।
JYOTI MALHOTRA : लक्ज़री लाइफ की शौक़ीन-
ज्योति को महंगी गाड़ियाँ, ब्रांडेड कपड़े, मेकअप और विदेश यात्रा का बहुत शौक था। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आपको कई ऐसे पोस्ट मिल जाएंगे जहाँ वे महंगे रेस्टोरेंट, गाड़ियों और ट्रेवल लोकेशन्स में दिखती थीं।
यही वजह है कि कई लोग हैरान हैं कि एक सामान्य पत्रकार इतनी ऐशोआराम की ज़िंदगी कैसे जी रही थी। अब यह साफ होता जा रहा है कि उनका यह लग्ज़री लाइफस्टाइल किसी ना किसी अवैध आय के जरिए चल रहा था।
ये भी पढ़े : OPERATION SINDOOR : भारत ने की पाकिस्तान पर एयर-स्ट्राइक, 100 से ज्यादा आतंकी मारे, पूरी जानकारी यहाँ देखे
ये भी पढ़े : HARYANA METRO : हरियाणा मेट्रो का विस्तार, बनेंगे 14 नए मेट्रो स्टेशन, जानिए डिटेल
ये भी पढ़े : SHIMLA AGREEMENT : क्या है शिमला समझौता? पाकिस्तान ने दी रद्द करने की धमकी, जाने पूरी डिटेल
ये भी पढ़े : PAHALGAM ATTACK : कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगो की मौत, देखे पूरी डिटेल
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
लेटेस्ट न्यूज़September 8, 2025ZTE NUBIA AIR हुआ लांच-50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ मचा दी धूम, जानें कीमत
सरकारी योजनाSeptember 3, 2025GOPAL CREDIT CARD SCHEME : किसानों को मिलेगा 1 लाख तक का लोन-जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
लेटेस्ट न्यूज़September 2, 2025OnePlus 15 5G में होगी 7300mAh बैटरी और वायरलेस चार्जिंग- जानें फीचर्स, कीमत और लांच डेट
ऑटोमोबाइलSeptember 1, 2025MARUTI ESCUDO 2025 : एडवांस लुक, शानदार माइलेज और कीमत में सब पर भारी-जानें फीचर्स
Desh drohi😡