KUSUM SOLAR PUMP YOJANA 2025 : भारत सरकार किसानों को ऊर्जा स्वावलंबी बनाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पंप योजना 2025 चला रही है। इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने पर 90% तक सब्सिडी दी जाती है, जिससे वे डीजल/बिजली पर निर्भरता कम करके सिंचाई लागत में भारी बचत कर सकते हैं। साथ ही, अतिरिक्त बिजली बेचकर आय अर्जित करने का अवसर भी मिलता है ।
इस पोस्ट में हम आपको योजना से जुडी जानकारी जैसे की इसके लाभ और फायदे , पात्रता , जरुरी दस्तावेज , आवेदन करने की प्रक्रिया विस्तार से देंगे ।
KUSUM SOLAR PUMP YOJANA 2025 : विवरण –
- सब्सिडी का विवरण: कुल लागत का 60% केंद्र सरकार, 30% राज्य सरकार, और 10% किसान द्वारा वहन किया जाता है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में किसान सिर्फ ₹23,900 में ₹2.5 लाख का सोलर पंप लगवा सकते है।
- विशेष लाभ: अनुसूचित जनजाति (ST) के किसानों को 100% सब्सिडी मिलती हैं ।
- लक्ष्य: 2025 तक 35 लाख किसानों को लाभान्वित करना और 17.5 लाख डीजल पंपों को सोलर से बदलना।

KUSUM SOLAR PUMP YOJANA क्या है ?
कुसुम सोलर पंप योजना केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसे फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और किसानों की आय दोगुनी करना है। यह योजना तीन मुख्य घटकों में संचालित होती है:
- घटक-अ (Component A): बंजर भूमि पर 2 MW तक के सोलर पावर प्लांट लगाना, जिससे उत्पादित बिजली DISCOM को बेची जा सके।
- घटक-ब (Component B): ऑफ-ग्रिड क्षेत्रों में स्टैंड-अलोन सोलर पंप (7.5 HP तक) लगाना।
- घटक-स (Component C): मौजूदा ग्रिड-कनेक्टेड पंपों को सोलराइज करना, ताकि किसान सौर ऊर्जा का उपयोग कर सकें।
KUSUM SOLAR PUMP YOJANA 2025 : लाभ/फायदे-
- लागत में कमी: डीजल और बिजली के खर्च से छुटकारा।
- अतिरिक्त आय: अतिरिक्त बिजली बेचकर प्रति वर्ष ₹50,000 तक की कमाई।
- पर्यावरण सुरक्षा: कार्बन उत्सर्जन में कमी ।
- निर्बाध सिंचाई: बिजली कटौती की समस्या समाप्त ।
- रखरखाव सुविधा: अधिकृत डीलर द्वारा 5 वर्ष तक मुफ्त मेंटेनेंस।
KUSUM SOLAR PUMP YOJANA 2025 : उद्देश्य –
- कृषि में डीजल के उपयोग को 90% तक कम करना ।
- ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देकर पर्यावरण प्रदूषण रोकना ।
- किसानों को दोहरा लाभ देना: सिंचाई सुविधा + बिजली बेचकर आय।
- देश के दूरस्थ क्षेत्रों में ऊर्जा पहुंच सुनिश्चित करना।
KUSUM SOLAR PUMP YOJANA 2025 : पात्रता –
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- कृषि भूमि का मालिकाना हक होना अनिवार्य है ।
- आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
- लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता ।
KUSUM SOLAR PUMP YOJANA 2025 : जरुरी दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- भूमि के काग़ज़ात (खतौनी, जमाबंदी)
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)
- पासपोर्ट साइज फोटो

KUSUM SOLAR PUMP YOJANA 2025 : आवेदन करने की प्रक्रिया –
- कुसुम योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसानों को ऊर्जा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkusum.mnre.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा ।
- इसके लिए आपको पोर्टल पर दिए गए रेफरेंस नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
- लॉग इन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प दिखाई देगा।
- आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- अब यहां किसान से फॉर्म में सभी जानकारी भरने के साथ ही हस्ताक्षर करने को कहा जाता है।
- फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद एक बार फिर से सभी जानकारी चेक कर लें। इसके बाद इसे सबमिट कर दें।
- सबमिशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद किसान के मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा।
- यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए आप कुसुम योजना में अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
- सारी जानकारी अपडेट करने के बाद फाइनल फॉर्म सबमिट कर दें।
- आपका पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन पूरा हो गया है।
CONCLUSION :
कुसुम सोलर पंप योजना 2025 किसानों के लिए एक क्रांतिकारी कदम है। यह न केवल सिंचाई लागत को कम करती है, बल्कि किसानों को ऊर्जा उत्पादक बनने का अवसर भी देती है। सरकारी सब्सिडी और आसान आवेदन प्रक्रिया का लाभ उठाकर किसान अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं। इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
KUSUM SOLAR PUMP YOJANA 2025 : FAQ-
Q1) सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी मिलती है ?
ANS- सोलर पंप पर 90 % सब्सिडी मिलती है ।
Q2) क्या सोलर पंप की अतिरिक्त बिजली सेल कर सकते है ?
ANS- हाँ , किसान अतिरिक्त बिजली सेल कर सकते है ।
Q3) कुसुम सोलर पंप योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
ANS- इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkusum.mnre.gov.in/ है ।
ये भी पढ़े : FREE SOLAR CHULHA YOJANA 2025 : महिलाओ को मुफ्त में मिलेगा सोलर चूल्हा , जरुरी दस्तावेज ? ऐसे करे आवेदन
ये भी पढ़े : PM AWAS YOJANA 2025 : रजिस्ट्रेशन शुरू , ऑनलाइन आवेदन , जल्दी फॉर्म भरे
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
मनोरंजनAugust 5, 2025इन फिल्मो ने तोड़े सारे रिकार्ड्स- बॉलीवुड की सबसे बड़ी BLOCKBUSTER MOVIES की लिस्ट
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025BMW F 450 GS बाइक आ गयी है! जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और लांच डेट की सभी डिटेल्स
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025JEEP COMPASS 2025 : जबरदस्त लुक, एडवांस फीचर्स और धांसू माइलेज- देखिये कलर ऑप्शन और कीमत
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025TVS APACHE RTR 180 : अब मिलेगा स्टाइल, स्पीड और सेफ्टी एक साथ! जानिए फीचर्स और कीमत