KVS ADMISSION 2025-26 : केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) भारत के सबसे अच्छे स्कूल में से एक माने जाते है , जहाँ शिक्षा का स्तर काफी ऊँचा होता है । यहाँ मुफ्त में बच्चो को उत्कर्ष शिक्षा प्रदान की जाती है , इसलिए हर साल बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन करते हैं।
KVS में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए क्लास 1-12 तक के एडमिशन शुरू होने जा रहे है । एडमिशन के लिए जल्दी ही KVS के और से आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा । उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे । आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड से की जाएगी ।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पहली कक्षा में प्रवेश की घोषणा मार्च 2025 के दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है, जिसमें आवेदन की तारीखों और प्रक्रियाओं का पूरा विवरण दिया जाएगा।
इस पोस्ट में हम आपको KVS एडमिशन से जुडी सभी जरुरी बातें जैसे की आवेदन करने की प्रक्रिया , जरुरी दस्तावेज , पात्रता आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे ।
KVS ADMISSION 2025-26 : दाखिले का विवरण –
पोस्ट के लिए | केवीएस प्रवेश 2025-26 |
स्कूल का नाम | केन्द्रीय विद्यालय स्कूल |
विभाग | केन्द्रीय विद्यालय संगठन |
प्रवेश का तरीका | ऑनलाइन |
प्रवेश हेतु | कक्षा 1 से कक्षा 12 तक |
शैक्षणिक वर्ष | 2025-2026 |
अधिकार | प्राधिकरण शिक्षा मंत्रालय |
तख़्ता | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {सीबीएसई} |

KVS ADMISSION 2025-26 : आयु सीमा –
KVS एडमिशन के लिए आवेदक की आयु सीमा नीचे दी गयी है ।
- कक्षा 1 – 6-8 वर्ष
- कक्षा 2 – 6-8 वर्ष
- कक्षा 3 – 7-9 वर्ष
- कक्षा 4 – 8-10 वर्ष
- कक्षा 5 – 9-11 वर्ष
- कक्षा 6 – 10-12 वर्ष
- कक्षा 7 – 11-13 वर्ष
- कक्षा 8 – 12-14 वर्ष
- कक्षा 9 – 13-15 वर्ष
- कक्षा 10 – 14-16 वर्ष
नोट :
- दिव्यांग बच्चों के मामले में प्रधानाध्यापक द्वारा अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी जा सकती है।
- केवी कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है, बशर्ते छात्र कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो ।
- केवीएस कक्षा 12 में प्रवेश के लिए कोई ऊपरी और निचली आयु सीमा नहीं होगी, बशर्ते कक्षा 11 उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्धी की पढाई निरंतर रही हो ।
KVS ADMISSION 2025-26 : जरुरी दस्तावेज –
KVS एडमिशन के लिए आवेदक के पास नीचे दिए गए जरुरी दस्तावेज होने अनिवार्य है ।
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- प्रवास प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- अभिभावक दस्तावेज़ प्रमाण
- स्थानांतरण प्रमाणपत्र
- माता-पिता का प्रमाण
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
- जन्म प्रमाण पत्र
- एकल बालिका के मामले में हलफनामा
- कर्मचारी का सेवा प्रमाण पत्र
KVS ADMISSION 2025-26 : चयन प्रक्रिया –
पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, चयनित छात्रों की सूची अप्रैल के अंत तक केवीएस द्वारा जारी की जाएगी। यह सूची तीन या चार चरणों में जारी की जाएगी, जिसके आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा। यह चयन सूची केवल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
KVS ADMISSION 2025-26 : जरुरी तिथियां –
अधिसूचना | तारीख |
बलवाटिका विज्ञापन पीडीएफ | मार्च 2025 का तीसरा सप्ताह |
बालवाटिका I / II / III के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण | अप्रैल 2025 का पहला सप्ताह |
केवीएस कक्षा 1 की अंतिम तिथि | अप्रैल 2025 |
आरटीई, एससी, एसटी, ओबीसी के लिए ऑफलाइन पंजीकरण तिथि | अप्रैल 2025 |
ऑफ़लाइन पंजीकरण के लिए केवीएस चयन सूची | अप्रैल 2025 |
बालवाटिका केवीएस प्रवेश 2025 अंतिम तिथि | मई 2025 |
कक्षा 2 में प्रवेश प्रारंभ तिथि | मई 2025 |
केवीएस कक्षा 2 से आगे प्रवेश की अंतिम तिथि | जून 2025 |
पहली चयन सूची | मई 2025 |
KVS ADMISSION 2025-26 : आवेदन फीस –
- प्रवेश शुल्क – 25 /-
- पुनः प्रवेश शुल्क – 100/-
- कक्षा 3 से आगे – 100/-
- कंप्यूटर विज्ञान शुल्क – 150/-
- कक्षा IX और X [लड़का] – 200/-
- 11वीं और 12वीं कक्षा वाणिज्य और मानविकी [लड़के] – 300/-
- विद्यालय विकास निधि पहली कक्षा से 12वीं तक [प्रति माह] – 500/-
- कक्षा 11वीं और 12वीं विज्ञान [लड़का] – 400/-

KVS ADMISSION 2025-26 : आवेदन लिंक –
KVS एडमिशन के लिए लिंक – https://kvsangathan.nic.in/
KVS ADMISSION 2025-26 : आवेदन करने की प्रक्रिया-
KVS एडमिशन 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गयी है ।
- आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले केन्द्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर जाएं।
- पंजीकरण बटन पर क्लिक करें और प्रवेश आवेदन पोर्टल पर लॉगिन करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा, फॉर्म के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- माता-पिता का विवरण भरते समय स्कूल का विकल्प भरें।
- देशभर के किसी भी तीन केंद्रीय विद्यालयों का चयन करें।
- आवेदन का भुगतान ऑनलाइन भुगतान विधि के माध्यम से करें।
- केवीएस प्रवेश फॉर्म का प्रिंट लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।
CONCLUSION :
KVS ADMISSION 2025-26 के लिए आवेदन शुरू होने जा रहे है । इस पोस्ट में हमने आपको केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन करने की पूरी प्रक्रिया , जरुरी दस्तावेज , आयु सीमा , चयन प्रक्रिया आदि बातें विस्तार से बताई। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
KVS ADMISSION 2025-26 : FAQ-
Q1) KVS एडमिशन 2025-26 के लिए ऑनलाइन वेबसाइट क्या है ?
ANS- KVS एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ है ।
Q2) KVS एडमिशन 2025-26 के लिए कितनी आवेदन फीस है ?
ANS- एडमिशन के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं है ।
ये भी पढ़े : TOP 10 SCHOOLS IN INDIA : एडमिशन से पहले देखें पूरी लिस्ट , Best School 1-10 रैंकिंग
ये भी पढ़े : NO DETENTION POLICY KHATAM : अब 5 th से 8 th क्लास पास करना जरुरी
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025BMW F 450 GS बाइक आ गयी है! जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और लांच डेट की सभी डिटेल्स
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025JEEP COMPASS 2025 : जबरदस्त लुक, एडवांस फीचर्स और धांसू माइलेज- देखिये कलर ऑप्शन और कीमत
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025TVS APACHE RTR 180 : अब मिलेगा स्टाइल, स्पीड और सेफ्टी एक साथ! जानिए फीचर्स और कीमत
लेटेस्ट न्यूज़August 2, 2025VIVO V60 5G : 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा, देखे फीचर्स, कीमत और लांच डेट