MAHAKUMBH 2025 : सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन , महाकुंभ मेला , संगम नगरी प्रयागराज में आज से शुरू हो गया है । महाकुंभ मेला आस्था , संस्कृति , विश्वास , सौहार्द और धर्म के मिलन का महापर्व माना जाता है । ये मेला 13 Jan 2025 से शुरू हो जाएगा और 26 Feb 2025 को महाशिवरात्रि तक चलेगा ।

MAHAKUMBH 2025 : आज से दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन , महाकुंभ मेला शुरू हो गया है । उत्तर प्रदेश के नगर प्रयागराज में इस मेले का आयोजन किया गया है । हर 12 साल में महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है , जिसमे भारत देश और पूरी दुनिया के लाखो करोड़ो साधु संत शामिल होने आते है । इस वर्ष करीब 50 करोड़ लोगो के स्नान करने का अनुमान है ।
इसके साथ ही प्रयागराज के महाकुंभ में साधु संत और ऋषि मुनियो का जमावड़ा लग जाता है । इस मेले में सभी श्रद्धालुओं का स्वागत बेहद भव्य तरीके से किया जाता है । इस समय संगम में स्नान और दान का विशेष महत्व होता है । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार , संगम में स्नान करने से सभी मनोरथ पुरे होते है , और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने से सारे पाप समाप्त हो जाते है और आत्मा शुद्ध हो जाती है । आइये हम आपको विस्तार से बताते है महाकुंभ से जुडी 11 बड़ी जानकारी के बारे में ।
1. MAHAKUMBH 2025 : कब और कहाँ ?
महाकुम्भ मेला , भारत के उत्तर प्रदेश के नगर प्रयागराज में आयोजित किया जाता है । साल 2025 में ये मेला 13 Jan 2025 से शुरू होगा और 26 Feb 2025 को महाशिवरात्रि तक चलेगा ।
2. MAHAKUMBH 2025 : कितने साल बाद ?
हर 12 वर्ष बाद महाकुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है । साल 2025 में बहुत ही शुभ मुहूर्त है जो 144 साल के बाद आया है । जिसमे भारत देश और पूरी दुनिया के लाखो करोड़ो साधु संत और आम लोग शामिल होने आ रहे है । इस दौरान , संगम में स्नान करने से सभी पाप धूल जाते है ।

3. MAHAKUMBH 2025 : स्नान का महत्व –
ऐसा माना जाता है कि कुंभ में शाही स्नान करने से व्यक्ति को इस जन्म के साथ ही पिछले जन्म के पापों से भी छुटकारा मिलता है. साथ ही, पितृ शांति और मोक्ष के लिए महाकुंभ में शाही स्नान करना बेहद महत्वपूर्ण माना गया है । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार , संगम में स्नान करने से सभी मनोरथ पुरे होते है , और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने से सारे पाप समाप्त हो जाते है और आत्मा शुद्ध हो जाती है ।
4. MAHAKUMBH 2025 : शुभ मुहूर्त :
महाकुंभ का पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा पर किया जाएगा । पौष पूर्णिमा तिथि 13 जनवरी सुबह 5 बजकर 3 मिनट पर शुरू होकर 14 जनवरी को रात 3 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी ।
- ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 5:27 मिनट से लेकर 6:21 मिनट तक ।
- विजय मुहूर्त – दोपहर 2:15 मिनट से लेकर 2:57 मिनट तक ।
- गोधूलि मुहूर्त – शाम 5:42 मिनट से लेकर 6:09 मिनट तक ।
- निशिता मुहूर्त – रात 12:03 मिनट से लेकर रात 12:57 मिनट तक ।

5. MAHAKUMBH 2025 : स्नान की तिथियां :
- 13 -01-2025 – पौष पूर्णिमा
- 14-01-2025 – मकर संक्रांति
- 29-01-2025 – मौनी अमावस्या
- 03-02-2025 – वसंत पंचमी
- 12-02-2025 – माघ पूर्णिमा
- 26-02-2025 – महाशिवरात्रि
6. MAHAKUMBH 2025 : स्नान कितने प्रकार के :
मुख्य रूप से कुंभ मेले चार प्रकार के होते हैं:- कुंभ मेला, अर्ध कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ ।

7. MAHAKUMBH 2025 : स्नान के नियम :
महाकुंभ में शाही स्नान करने के कुछ नियम होते हैं , गृहस्थ लोगों को नागा साधुओं के बाद ही स्नान करना चाहिए । महाकुंभ में स्नान करते समय 5 डुबकी लगाएं, तभी स्नान पूरा माना जाएगा ।
शाही स्नान के समय साबुन या शैंपू का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे पवित्र जल अशुद्ध हो सकता है.

8. MAHAKUMBH 2025 : एरिया 4000 हेक्टेयर :
प्रयागराज का महाकुम्भ मेला करीब 4000 हेक्टेयर एरिया में फैला हुआ है । मेले को 25 सेक्टर में बांटा गया है । इस बार का मेला बेहद शुभ माना जा रहा है , क्योकि ज्योतिषियों के अनुसार 144 साल बाद ग्रहो का शुभ संयोग बन रहा है । इस दिन सूर्य , चंद्रमा , शनि , और बृहस्पति ग्रहो की शुभ स्थिति बन रही है । ऐसी स्थिति समुन्दर मंथन के दौरान बनी थी ।
महाकुम्भ के लिए UP सरकार ने संगम तट पर कुल 41 घाट बनाये है , जिसमे से 10 घाट पक्के है और 31 घाट अस्थायी है । सबसे प्रमुख घाट संगम पर है जहाँ तीन पवित्र नदी गंगा , यमुना और सरस्वती का संगम होता है ।
9. MAHAKUMBH 2025 : 50 करोड़ श्रद्धालु :
महाकुम्भ मेले में पहले ही दिन 1 करोड़ से अधिक साधु संतो के आने की उम्मीद है । इस बार महाकुंभ में करीब 50 करोड़ श्रद्धालुओं आ सकते है । न सिर्फ पूरे देश बल्कि दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे ।
10. MAHAKUMBH 2025 : सिक्योरिटी प्रबंधन :
महाकुम्भ मेले में भारत और पूरी दुनिया के 50 करोड़ साधु संतो के आने का अनुमान है , इसलिए UP सरकार ने सिक्योरिटी और प्रबन्थन के लिए कैमरा , ड्रोन और एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए है । महाकुंभ में नज़र रखने के लिए 15000 पुलिस फाॅर्स को लगाया गया है । कुल 102 पुलिस पोस्ट बनायीं गयी है और 113 ड्रोन तैनात किये गए है ।
11. MAHAKUMBH 2025 : आर्थिक लाभ :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री , योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ 2025 के लिए 25000 करोड़ का योगदान दिया है । केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार करीब 15 लाख से ज्यादा विदेशियों के आने में उम्मीद है और इस मेले से करीब 200000 करोड़ का आर्थिक लाभ होने की सम्भावना है ।
CONCLUSION :
MAHAKUMBH 2025 , 13 Jan 2025 से शुरू हो गया है । इस पोस्ट में हमने आपको बताया , महाकुंभ मेला कहाँ पर होता है , कब होता है , क्यों होता है , महाकुंभ स्नान का क्या महत्व है , और आर्थिक रूप से इसका क्या योगदान है , इस सब के बारे में विस्तार से आपको बताया । अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो इसको लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
MAHAKUMBH 2025 : FAQ:
Q1) महाकुम्भ मेला कहाँ पर आयोजित होता है ?
ANS- महाकुम्भ मेला उत्तरप्रदेश के नगर प्रयागराज में आयोजित किया जाता है ।
Q2) महाकुम्भ मेला कितने वर्षो बाद आयोजित किया जाता है ?
ANS- महाकुम्भ मेला हर 12 वर्षो बाद आयोजित किया जाता है ।
Q3) महाकुम्भ स्नान का क्या महत्व है ?
ANS- माना जाता है कि महाकुम्भ में शाही स्नान करने से व्यक्ति को इस जन्म के साथ ही पिछले जन्म के पापों से भी छुटकारा मिलता है. साथ ही, पितृ शांति और मोक्ष के लिए महाकुंभ में शाही स्नान करना बेहद महत्वपूर्ण माना गया है ।
Q4) महाकुम्भ 2025 क्यों महवत्पूर्ण है ?
ANS- ज्योतिषियों के अनुसार 144 साल बाद ग्रहो का शुभ संयोग बन रहा है । इस दिन सूर्य , चंद्रमा , शनि , और बृहस्पति ग्रहो की शुभ स्थिति बन रही है । ऐसी स्थिति समुन्दर मंथन के दौरान बनी थी । इसलिए इस बार का मेला बेहद शुभ माना जा रहा है ।
यहाँ भी पढ़े : HARYANA KANYADAN YOJANA : सरकार देगी 101000 , जल्दी आवेदन करे , जाने पूरी डिटेल्स
यहाँ भी पढ़े : BIMA SAKHI YOJANA 2025 : हर महिला को मिलेगी 7000 Rs सैलरी , ऐसे करे आवेदन
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलJuly 7, 2025सिर्फ शौक नहीं, जुनून है ये बाइक, जानिए MOTO GUZZI V85 TT के फीचर्स, माइलेज और कीमत की पूरी कहानी
बिज़नेसJuly 7, 2025NORA FATEHI NET WORTH : दिलबर गर्ल की दौलत देख आपका भी घूम जाएगा सिर, देखे संपत्ति और कार कलेक्शन की डिटेल
मनोरंजनJuly 7, 2025DHURANDHAR : रणवीर सिंह की जबरदस्त वापसी, जानिए ट्रेलर से लेकर रिलीज़ डेट तक सब कुछ
लेटेस्ट न्यूज़July 6, 2025छोटा पैकेट, बड़ा धमाका, सिर्फ 7,000 में ITEL A90, सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए सभी फीचर्स