MAHAKUMBH STAMPEDE : महाकुम्भ में बुधवार सुबह को भगदड़ मच गयी । अधिक भीड़ की वजह से भगदड़ मची। इसमें कई लोग घायल हो गए। CM योगी ने सभी भगतो से शांति का निवेदन किया है । अभी प्रयागराज में 10 करोड़ श्रद्धालुओं के होने की उम्मीद है । सीएम योगी ने साफ कर दिया है कि पहले आम लोग स्नान करेंगे, उसके बाद अखाड़े के साधु-संत ।

MAHAKUMBH STAMPEDE : प्रयागराज के महाकुम्भ मेले में बुधवार सुबह भगदड़ जैसी स्तिथि बन गयी थी । मौनी अमावस के स्नान के मौके पर एक साथ काफी ज्यादा लोग इकठ्ठे होने लगे जिसकी वजह से वहां भगदड़ और अफरा तफरी जैसा माहौल बन गया । इस घटना में कई लोगो के घायल और मरने की खबर आ रही है ।
इस समय प्रयागराज में 10 करोड़ लोगो के होने की उम्मीद है । प्रधानमंत्री मोदी ने हालात का जायजा लेने के लिए CM योगी से काफी बार फ़ोन पर बात की है । प्रसाशन ने कहा है की घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है , अब स्तिथि काबू में है और सभी लोगो स्नान के लिए वापस लौट सकते है ।
CM योगी ने की श्रद्धालुओं से अपील :
महाकुंभ भगदड़ के बाद सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि संगम नोज पर जाने का प्रयास न करें। जहां हैं वहीं स्नान कर लें।
PM मोदी ने की CM योगी से बात :
महाकुंभ में भगदड़ के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की। पीएम मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में सीएम योगी से बात की, हादसे की जानकारी ली और तत्काल राहत भेजने के लिए कहा।
PM मोदी ने X पर लिखा और कहा प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है।
DIG MAHAKUMBH ने कहा :
डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्णा ने कहा कि आज कुंभ मेला में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण में है। कृष्णा ने कहा, हमें आज 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है । हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात हैं।
इन्होने कहा , अब जबकि भीड़ नियंत्रण में है, अखाड़ों और संतों के लिए हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। अखाड़ा मार्ग और अखाड़ा घाट तैयार हैं। पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है और हमने अखाड़ों को यह बता दिया है और वे जल्द ही यहां स्नान के लिए आना शुरू कर देंगे। हमारे पास भगदड़ के पीड़ितों की आधिकारिक संख्या नहीं है क्योंकि हम यहां भीड़ नियंत्रण में लगे हुए हैं। घायलों का इलाज किया जा रहा है।

कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा –
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने पोस्ट कर कहा, महाकुंभ के दौरान तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ से कई लोगों की जान गई है और अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार बेहद हृदयविदारक है। श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाए और घायलों की शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं।

अखिलेश यादव ने की सरकार से अपील –
महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि ।
हमारी सरकार से अपील है कि:
– गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए।
– मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए।
– जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं।
– हैलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए।
– सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए।
परंपरा नहीं टूटेगी, फिर से शुरू हुआ स्नान –
महाकुंभ में भगदड़ की घटना से दुखी होकर अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान स्थगित करने का निर्णय लिया था। अब एक बार फिर परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा है कि परंपरा नहीं टूटेगी। भीड़ के कम होने के बाद अखाड़ों के साधु संन्यासी अमृत स्नान करेंगे।
CONCLUSION :
प्रयागराज के महाकुम्भ मेले में भगदड़ मच गयी है । कई लोगो के घायल और मरने की खबर है । इस पोस्ट में हमने आपको सभी जरुरी जानकारी के बारे में बताया । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
ये भी पढ़े : MAHAKUMBH 2025 : विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला , स्नान आज से शुरू , कुम्भ के बारे में 11 जरूरी जानकारी
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलApril 30, 2025HERO Xpulse 400 : युवाओ की पहली पसंद, नए अंदाज़ में जल्द आने वाली है हीरो की एडवेंचर बाइक
लेटेस्ट न्यूज़April 30, 2025HARYANA METRO : हरियाणा मेट्रो का विस्तार, बनेंगे 14 नए मेट्रो स्टेशन, जानिए डिटेल
ऑटोमोबाइलApril 29, 2025BAJAJ CHETAK ELECTRIC SCOOTER : मार्किट को हिला देगा बजाज का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत यहाँ देखे
ऑटोमोबाइलApril 29, 2025SUZUKI GIXXER 2025 : जबरदस्त लुक, पावरफुल इंजन, एडवांस टेक्नोलॉजी, कीमत भी बजट में