NEW HONDA AMAZE 2025 : हौंडा ने अपनी नयी HONDA AMAZE कार मार्किट में लांच कर दी है , इसका प्राइस 7.99 लाख से 10.89 लाख तक है । कार में नया डिज़ाइन , 8 इंच टच स्क्रीन , LED लाइट्स , 6 कलर कॉम्बिनेशन और ADAS फीचर्स जैसी सुविधाएं मिलती है ।

NEW HONDA AMAZE 2025 : अगर आप 10 लाख के बजट में कोई स्टाइलिश और सॉलिड कार खरीदना चाहते है तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है । जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी हौंडा ने नई हौंडा एमजे कार को भारत में लांच कर दिया है । नई एमजे कार की कीमत 7.99 लाख ( एक्स – शोरूम ) है । इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.89 लाख ( एक्स – शोरूम ) है । इस कार में नया डिज़ाइन , ज्यादा सेफ्टी और बेटर फीचर्स देखने को मिल रहे है । कार में 8- इंच का फ्लोटिंग टच स्क्रीन सिस्टम , वायरलेस चार्जर , 6 स्पीकर और ADAS जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे है ।
NEW HONDA AMAZE 2025 : इंजन –
NEW HONDA AMAZE कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन देखने को मिलेगा । 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में 87 bhp का पावर और 109 न्यूटन मीटर का तर्क जनरेट कर सकता है ।
1.5 लीटर डीज़ल इंजन 98 bhp का पावर और 200 न्यूटन मीटर का तर्क जनरेट कर सकता है । इन दोनों इंजन के साथ पांच स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है । नयी कार का माइलेज भी बहुत शानदार है ।
NEW HONDA AMAZE 2025 : कीमत –
NEW HONDA AMAZE 2025 की कीमत की बात करे तो हौंडा कंपनी ने सिर्फ 7.99 लाख में मार्किट में लांच किया है । हम आपको सभी वेरिएंट की कीमत के बारे में बताते है ।
Honda Amaze | V | VX | ZX |
MT | ₹7,99,990 | ₹9,09,900 | ₹9,69,900 |
CVT | ₹9,19,900 | ₹9,99,900 | ₹10,89,900 |
पुरानी अमेज : लॉन्च के समय इसकी शुरुआती कीमत ₹6.32 लाख थी.

NEW HONDA AMAZE 2025 : माइलेज –
हौंडा कंपनी का दावा है की NEW HONDA AMAZE 2025 का मैनुअल वेरिएंट 18.65 Km/l और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.46 Km/l तक का माइलेज देती है । इस कार में सस्पेंशन, स्टीयरिंग व्हील और ब्रेकिंग सिस्टम के सेटिंग को पहले से भी बेहतर किया गया है इससे कार के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर बनाने में मदद करता है ।
NEW HONDA AMAZE 2025 : फीचर्स –
NEW HONDA AMAZE 2025 के केबिन को भी पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है। इसके इंटीरियर में डुअल-टोन (ब्लैक और बेज) थीम का इस्तेमाल किया गया है, जो डोर पैड्स, सेंटर टनल और सीटों पर भी दिखाई देता है। टेक्नोलॉजी के मामले में इसमें 8-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेन-वॉच जैसे फीचर्स शामिल हैं ।
सुरक्षा के लिए इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर और अन्य फीचर्स दिए गए हैं। ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जो पुरानी अमेज में नहीं था , यह तकनीक सेफ्टी को बेहतर बनाती है । इस फीचर के जरिए यह कार ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और क्रूज़ मोड जैसी सुविधाएं देती है ।
नई एमजे 6 कलर कॉम्बिनेशन मर आ रही है ।
CONCLUSION :
हौंडा कंपनी ने नई हौंडा एमजे कार लांच कर दी है । इस पोस्ट में हमने आपको बताया की इस कार के इंजन , इसकी कीमत , नई फीचर्स , और कार की माइलेज के बारे में । हम आशा करते है की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी । इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
NEW HONDA AMAZE 2025 : FAQ-
Q1) नई हौंडा एमजे 2025 कार की कीमत कितनी है ?
ANS- इस कार की कीमत 7.99 लाख से 10.89 लाख तक है ।
Q2) नई हौंडा एमजे 2025 कार कितने कलर में आ रही है ?
ANS- ये कार 6 कलर कॉम्बिनेशन में आ रही है ।
Q3) नई हौंडा एमजे कार की माइलेज कितनी है ?
ANS- इस कार का मैनुअल वेरिएंट 18.65 Km/L और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.46 Km/L तक का माइलेज देती है ।
यहाँ भी पढ़े : NEW MARUTI BALENO CAR 2025 : सबसे कम कीमत , मचाएगी तहलका , जाने माइलेज ?
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
खेलMay 12, 2025IPL 2025 RESUME DATE : इस दिन शुरू हो सकता है आईपीएल, ये है नई डेट और मैच SCHEDULE
ऑटोमोबाइलMay 11, 2025BAJAJ MAXIMA Z 2025 : एक दमदार 3-व्हीलर नए अवतार में, जानिए फीचर्स, माइलेज, कीमत और फायदे
बिज़नेसMay 11, 2025SUDHIR CHAUDHARY NET WORTH : TV के सबसे महंगे न्यूज़ एंकर, नेट वर्थ, बायोग्राफी, सैलरी यहाँ देखे
बिज़नेसMay 10, 2025ARJUN TENDULKAR NET WORTH : बायोग्राफी, नेट वर्थ, आईपीएल सैलरी सभी जानकारी विस्तार से