NITI AAYOG DRIVER VACANCY 2025 : भारत सरकार के निति आयोग ने कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती की घोषणा की है । इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जिसमे 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है। जो उम्मीदवार ड्राइवर के पद पर नौकरी करना चाहते है वो ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है ।
योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 04-03-2025 तक आवेदन कर सकते है । इस पोस्ट में हम आपको इस भर्ती से जुडी सभी जरुरी जानकरी विस्तार से देंगे ।
NITI AAYOG DRIVER VACANCY 2025 : विवरण
इस भर्ती का विवरण नीचे दिया गया है ।
- विभाग – निति आयोग
- पोस्ट – कार ड्राइवर
- आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन
- योग्यता – 10th पास
- आयु सीमा – 18 से 56 वर्ष
- अंतिम तिथि – 04-03-2025
NITI AAYOG DRIVER VACANCY 2025 : पात्रता
निति आयोग ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदक के पास निम्न योग्यता होनी जरुरी है ।
एजुकेशनल योग्यता :
- इस भर्ती के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा पास रखी गई है ।
- अभ्यर्थी के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए ।
- मोटर मेकैनिज्म की सामान्य जानकारी होनी चाहिए ।
- मोटर मेकैनिज्म की सामान्य जानकारी होनी चाहिए ।
आयु सीमा :
इस भर्ती के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी जबकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को https://www.niti.gov.in/ ध्यान पूर्वक पढ़े ले ताकि कोई त्रुटि न हो।
NITI AAYOG DRIVER VACANCY 2025 : आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है यानी नीति आयोग स्टाफ का ड्राइवर पद के लिए योग्य अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

NITI AAYOG DRIVER VACANCY 2025 : चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए निम्न लिखित चयन प्रक्रिया को फॉलो किया जाएगा ।
- ड्राइविंग टेस्ट
- दस्तावेज सत्यापन
NITI AAYOG DRIVER VACANCY 2025 : वेतन
चयन होने के बाद चयनित उम्मीदवार को हर महीने पेय लेवल 2 के तहत हर महीने 19,900 से 63,200 रूपये सैलरी मिलेगी।
NITI AAYOG DRIVER VACANCY 2025 : जरुरी दस्तावेज
इस भर्ती के लिए आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होने जरुरी है ।
- आधार कार्ड / वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- 10th पास सर्टिफिकेट
- SC/ST सर्टिफिकेट ( यदि हो )
- अनुभव सर्टिफिकेट ( यदि हो )
NITI AAYOG DRIVER VACANCY 2025 : आवेदन करने की प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी । अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करना होगा जिससे वह आसानी से आवेदन कर पाएंगे।
- सबसे पहले निति आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.niti.gov.in/ पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करें: नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दें।
- लॉगिन करें: रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें: सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें ।
- सबमिट करें: सभी विवरण की जांच करें और फॉर्म सबमिट करें।
- प्रिंटआउट लें: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।
CONCLUSION :
निति आयोग ने 2025 के लिए कार ड्राइवर की भर्ती निकाली है । इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है । इस पोस्ट में हमने आपको , इस भर्ती की पात्रता क्या है , भर्ती का विवरण , सैलरी विवरण , अप्लाई करने की प्रक्रिया जैसी जानकारी को विस्तार से बताया । हम आशा करते है की आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा । इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
NITI AAYOG DRIVER VACANCY 2025 : FAQ-
Q1) निति आयोग ड्राइवर भर्ती की लास्ट डेट कब है ?
ANS- इस भर्ती के लिए लास्ट डेट 04/03/2025 तक है ।
Q2) निति आयोग ड्राइवर भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है ?
ANS- इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18-56 वर्ष तक है ।
Q3) निति आयोग ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
ANS- निति आयोग ड्राइवर भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट https://www.niti.gov.in/ है।
ये भी पढ़े : GOVT SCHOOL CHAPRASI BHARTI 2025 : नोटिफिकेशन आउट , वेतन ? अन्य जानकारी ? जानिए पूरी डिटेल
ये भी पढ़े : AGNIPATH BHARTI YOJANA 2025 : नोटिफिकेशन आउट , आवेदन शुरू , वेतन ? सिलेक्शन प्रक्रिया ?
ये भी पढ़े : FCI RECRUITMENT 2025 : खाद्य विभाग में बड़ी भर्ती , 33566 पोस्ट , वेतन ? अन्य जानकारी ? आवेदन यहाँ से करे
ये भी पढ़े : GRAM SEVAK BHARTI 2025 : सरकार ने निकाली बड़ी भर्ती , सैलरी ? पात्रता ? ऐसे करे आवेदन
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
मनोरंजनAugust 7, 2025BEST INDIAN WEB SERIES : इन 10 इंडियन वेब सीरीज ने इंटरनेट पर मचा दी धूम- पूरी लिस्ट देखें
ऑटोमोबाइलAugust 6, 2025BAJAJ AVENGER CRUISE 220 : सिर्फ नाम नहीं, काम में भी दम- जानिए फीचर्स, माइलेज और कीमत की पूरी डिटेल्स
मनोरंजनAugust 5, 2025SAIYAARA MOVIE : स्मृति खोती प्रेमिका और संघर्षरत सिंगर की कहानी ने रुला दिया! ‘सैयारा’ है बॉलीवुड का नया जादू!
मनोरंजनAugust 5, 2025इन फिल्मो ने तोड़े सारे रिकार्ड्स- बॉलीवुड की सबसे बड़ी BLOCKBUSTER MOVIES की लिस्ट
Good information