NO DETENTION POLICY : केंद्र सरकार ने कक्षा 5 th से 8 th तक के लिए NO DETENTION POLICY को ख़तम कर दिया है । अब जो स्टूडेंट्स क्लास 5 th से 8 th तक फेल हो जाते है तो उनको अगली क्लास में नहीं भेजा जाएगा । ऐसे स्टूडेंट्स को 2 महीने के अंदर फिर से परीक्षा देनी होगी , और पास होना होगा । कोई भी स्कूल ऐसे बच्चो को निकल नहीं सकता ।
EDUCATION MINISTRY , नई दिल्ली :
भारत के सभी छात्रों और उनके अभिभावको के लिए एक बड़ी खबर है । केंद्रीय एजुकेशन मिनिस्ट्री ने NO DETENTION POLICY को ख़तम कर दिया है । साल 2010 , में NO DETENTION POLICY को लागू किया गया था । इसके तहत कक्षा 5 th से 8 th तक के किसी भी छात्र को फेल नहीं कर सकते , उनको अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा ।
अब सरकार ने NO DETENTION POLICY को हटा दिया है । जो स्टूडेंट्स क्लास 5- 8 तक एग्जाम में फेल हो जाते है उनको अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा । फेल हुए स्टूडेंट्स को 2 महीने के अंदर दोबारा एग्जाम देना होगा और पास होना होगा । आइये विस्तार जानते है :

NO DETENTION POLICY क्यों ख़तम हुई ?
साल 2010 , में NO DETENTION POLICY को सरकार के द्वारा लागु किया गया था । इस पालिसी के आने के बाद से ही इसकी काफी आलोचना शुरू हो गयी थी । साल 2010 के बाद से क्लास 5-8 तक में पढ़ने वाले किसी भी छात्र को फ़ैल नहीं किया गया है , बल्कि उनको अगली क्लास में प्रमोट किया गया था । लेकिन इस पालिसी के कारण छात्रों के RESULTS में भारी गिरावट देखने को मिली है । 2023-2024 सेशन में रिजल्ट्स के अनुसार सिर्फ 8 क्लास में ही 46622 बच्चे फेल हो गए थे । ये ही कारण है की सरकार ने NO DETENTION POLICY को समाप्त कर दिया ।
स्कूल छात्रों को नहीं निकाल सकेंगे :
केंद्र सरकार ने साफ़ किया है की , कोई भी स्कूल फेल हुए छात्र को स्कूल से नहीं निकाल सकते । सरकर ने सभी स्कूल्ज से बच्चों को निष्काषित करने पर रोक लगा दी है ।
फेल हुए बच्चों का क्या होगा ?
जो स्टूडेंट्स 5 – 8 क्लास की परीक्षा में फेल हो जाते है , ऐसे स्टूडेंट्स को 2 महीने में दोबारा एग्जाम देना होगा । फेल स्टूडेंट्स को अच्छे से तैयारी करके , एग्जाम को पास करना होगा । उसके बाद ही वो अगली क्लास में जा पाएगे । कोई भी स्कूल , फेल स्टूडेंट्स को स्कूल से नहीं निकाल सकते ।
अब पढाई के स्तर में सुधार होगा :
दिल्ली की पेरेंट्स एसोसिएशन की अपराजिता गौतम ने सरकार के इस फैसले की तारीफ करी है । उन्होंने कहा , हम इसका स्वागत करते है , ये अच्छा फैसला आया है । वो कहती है , सरकारी स्कूल्ज के पेरेंट्स , 8 th क्लास तक की पढाई को गंभीरता से नहीं लेते , अब पढाई के स्तर में काफी सुधार होगा । बच्चे भी अब मन लगा कर पढाई करेंगे ।
अपराजिता कहती है की , इस पालिसी के ख़तम होने के बाद , स्कूल को भी बच्चों की जिम्मेदारी लेनी होगी , और बच्चों पर फर्स्ट क्लास से ही उनकी प्रगति पर ध्यान देना होगा , ताकि बच्चा 5 – 8 th क्लास तक अच्छे से तैयार हो सके और फेल न हो ।
conclusion :
इस पोस्ट में हमने आपको बताया NO DETENTION POLICY को सरकार ने हटा दिया है । नो डिटेंशन पालिसी क्या है ? , उसको क्यों ख़तम किया गया ? , फेल हुए स्टूडेंट्स का क्या होगा ? और पालिसी के ख़तम होने से क्या सुधार होगा ? इन सब टॉपिक्स के बारे में विस्तार से बताया । हम आशा करते है की आप सबको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी । पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
ये भी पढ़े : TOP 10 SCHOOLS IN INDIA : एडमिशन से पहले देखें पूरी लिस्ट , Best School 1-10 रैंकिंग
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलSeptember 23, 2025KAWASAKI NINJA 300 : जबरदस्त लुक और 160 Kmph की टॉप स्पीड-जानें फीचर्स और कीमत
नौकरियाँSeptember 22, 2025BSSC STENOGRAPHER VACANCY 2025 : 432 पदों पर 12th पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका! जल्दी अप्लाई करें
लेटेस्ट न्यूज़September 19, 2025POCO C85 ने मचाई धूम-50MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी, जानें फीचर्स और कीमत
सरकारी योजनाSeptember 18, 2025BHAGYA LAXMI YOJANA : गरीब परिवार की बेटियों को मिलेगा 2 लाख का फायदा- अभी जानें योग्यता और दस्तावेज
