PAN CARD 2.0 : पैन कार्ड (PAN Card) भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो इनकम टैक्स से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं के लिए जरूरी होता है। अब सरकार एक नया और अपडेटेड वर्जन – “PAN Card 2.0” लाने जा रही है। यह नया कार्ड टेक्नोलॉजी और सुविधा के मामले में पुराने PAN कार्ड से काफी अलग होगा। आइए जानते हैं, PAN Card 2.0 क्या है, इसमें क्या नया होगा, और इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

PAN CARD क्या होता है ?
पैन कार्ड (Permanent Account Number) एक विशिष्ट पहचान पत्र है, जिसे इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया जाता है। यह 10 अंकों का कोड होता है, जो व्यक्ति या संस्था के वित्तीय लेन-देन को ट्रैक करने में मदद करता है। यह न केवल इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए बल्कि बैंक खाता खोलने, बड़ी राशि के लेन-देन, निवेश और अन्य वित्तीय कार्यों के लिए भी अनिवार्य होता है।
नया PAN CARD 2.0 :
हाल ही में केंद्र सरकार ने PAN कार्ड को अपग्रेड करके PAN Card 2.0 लॉन्च करने की घोषणा की है। इसका मकसद नागरिकों को ज्यादा सुरक्षित, टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली, और आसानी से एक्सेस किया जा सकने वाला PAN कार्ड देना है। यह नया कार्ड डिजिटल इंडिया के विजन के साथ कदम मिलाकर चलेगा। PAN 2.0 के जरिए सरकार Taxpayers को बेहतर डिजिटल अनुभव देना चाहती है। सरकार ने कहा की पैन कार्ड को ऑपरेट करने वाले सॉफ्टवेयर 15-20 साल पुराने हैं, जिन्हें अपग्रेड करने की जरूरत है।
PAN CARD 2.0 में क्या नया है ?
PAN Card 2.0 में निम्नलिखित बदलाव देखने को मिलेंगे:
- QR कोड अपडेटेड होगा – नए पैन कार्ड में उन्नत QR कोड होगा, जिसमें पूरी जानकारी एन्क्रिप्टेड रूप में स्टोर होगी।
- बायोमेट्रिक लिंकिंग – फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन जैसी सुविधाएं जुड़ सकती हैं, जिससे पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल रोका जा सके।
- डिजिटल पैन कार्ड – अब यह डिजिटल फॉर्मेट में भी उपलब्ध होगा, जिसे किसी भी समय डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है।
- बेहतर सुरक्षा फीचर्स – यह अधिक सुरक्षित होगा, जिससे इसे कॉपी या फर्जी तरीके से इस्तेमाल करना मुश्किल होगा।
- आधार से पूरी तरह लिंक – यह आधार कार्ड से पूरी तरह लिंक होगा, जिससे डुप्लिकेट पैन कार्ड की समस्या खत्म हो जाएगी।
PAN CARD 2.0 कैसे मिलेगा ?
नया पैन कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखित तरीके अपनाए जा सकते हैं:
- जिनके पास पहले से पैन कार्ड है, वे इसे अपडेट कर सकते हैं।
- नया पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त किया जा सकता है।
- सरकारी कार्यालयों या अधिकृत केंद्रों पर जाकर भी इसे बनवाया जा सकता है।
PAN CARD 2.0 कैसे बनेगा ?
- ऑनलाइन आवेदन करें –
- आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर जाएं।
- PAN Card 2.0 के लिए आवेदन फॉर्म भरें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
- आधार से सत्यापन – आधार कार्ड से ई-केवाईसी के जरिए इसे वेरिफाई किया जाएगा।
- बायोमेट्रिक प्रक्रिया – जरूरत पड़ने पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जा सकता है।
- डिजिटल पैन तुरंत उपलब्ध – डिजिटल पैन कार्ड आपको तुरंत मिल जाएगा और फिजिकल कॉपी कुछ दिनों में डाक से भेजी जाएगी।
- फिजिकल पैन कार्ड के लिए 107 रुपये देना होगा।
- ePAN कार्ड के लिए 72 रुपये का चार्ज रहेगा।
CONCLUSION :
भारतीय सरकार जल्दी ही PAN CARD 2.0 प्रोजेक्ट को शुरू करने जा रही है। अब लोगो को जल्दी ही QR कोड वाला नया पैन कार्ड मिलेगा। इस आर्टिकल में हमने नए पैन कार्ड के बारे में सभी बातें जैसे की पैन कार्ड 2.0 क्या है, कैसे मिलेगा, इसमें क्या नया है आदि को विस्तार से बताया। हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा। इस पोस्ट में लाइक और शेयर करे। धन्यवाद।
ये भी पढ़े : AIIMS GHAZIABAD : गाजियाबाद में बनेगा AIIMS का सेटेलाइट सेंटर, 10 एकड़ ज़मीन पास, कई शहरों को मिलेगा फायदा
ये भी पढ़े : LOK ADALAT DATE 2025 : 1,80,000 चालान पर होगा फैसला, अपने चालान को माफ़ करवाने का बढ़िया मौका
ये भी पढ़े : दिल्ली की महिलाओ को मिलेंगे 2500 रुपये, इस दिन से शुरू होगा DELHI CM 2500 RUPAYE YOJANA के रजिस्ट्रेशन
ये भी पढ़े : RATION CARD LOAN YOJANA 2025 : राशन कार्ड धारको को मिलेगा 10 हज़ार से 10 लाख तक का लोन, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलSeptember 23, 2025KAWASAKI NINJA 300 : जबरदस्त लुक और 160 Kmph की टॉप स्पीड-जानें फीचर्स और कीमत
नौकरियाँSeptember 22, 2025BSSC STENOGRAPHER VACANCY 2025 : 432 पदों पर 12th पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका! जल्दी अप्लाई करें
लेटेस्ट न्यूज़September 19, 2025POCO C85 ने मचाई धूम-50MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी, जानें फीचर्स और कीमत
सरकारी योजनाSeptember 18, 2025BHAGYA LAXMI YOJANA : गरीब परिवार की बेटियों को मिलेगा 2 लाख का फायदा- अभी जानें योग्यता और दस्तावेज
