PANCHAYAT SEASON 4 : भारत में वेब सीरीज़ का क्रेज़ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और जब बात आती है “पंचायत” सीरीज़ की, तो दर्शक इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे हैं। ग्रामीण अंदाज़, दमदार डायलॉग और ज़मीनी कहानियों से भरपूर “पंचायत” सीरीज़ के अब तक 3 सीजन रिलीज़ हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। अब सभी की निगाहें “पंचायत सीजन 4” (Panchayat Season 4) की ओर टिक गई हैं।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि यह कब रिलीज़ होगा, कास्ट में कौन होगा, ट्रेलर कब आएगा और यह सीरीज़ इतनी लोकप्रिय क्यों है, तो पढ़ते रहिए।

PANCHAYAT SEASON 4 : रिलीज़ डेट (Release Date)-
पंचायत सीजन 4 आज, 24 जून 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। सभी 8 एपिसोड एक साथ रिलीज किए गए हैं, जिससे फैंस एक बैठक में पूरा सीजन एंजॉय कर सकते हैं। पिछले सीजन के क्लिफहैंगर के बाद दर्शक बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे थे। यह सीजन चुनावी रणनीतियों, अभिषेक की नौकरी की चिंताओं और उसके रिंकी के साथ रिश्ते पर केंद्रित है। अब देखने वाली बात ये होगी की ये सीजन कितना लोकप्रिय होगा।
PANCHAYAT SEASON 4 : ट्रेलर (Trailer)-
11 जून को रिलीज हुए टीजर में दिखा कि सीजन 4 का फोकस गाँव की राजनीति और चुनावी जंग पर है। मंजू देवी बनाम क्रांति देवी (सुनीता राजवार) के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि अभिषेक IPC धारा 323 के केस में फँसे हैं। डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी कोशिश “जब शक हो, असली चीज़ दिखाओ” पर टिकी है। इसीलिए सीरीज आज भी गाँवों की सच्ची तस्वीर पेश करती है।
PANCHAYAT SEASON 4 : स्टार कास्ट (Star Cast)-
“पंचायत” सीरीज़ का मूल आकर्षण इसके दमदार कलाकार हैं, जो सीरीज़ में जान डाल देते हैं। सीजन 4 में भी पुराने कलाकारों की वापसी लगभग तय है:
-
जितेंद्र कुमार – अभिषेक त्रिपाठी
-
नीना गुप्ता – मंजू देवी (प्रधान)
-
रघुबीर यादव – बृज भूषण दुबे
-
चंदन रॉय – विकास
-
फैज़ल मलिक – प्रह्लाद
-
सानविका – रिंकी
इनके अलावा सीजन 4 में कुछ नए चेहरे या गेस्ट अपीरियन्स भी हो सकते हैं, जो सीरीज़ में और ताजगी लाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए https://www.primevideo.com/ विजिट करे।

पंचायत सीरीज की लोकप्रियता (Panchayat Series Popularity)-
“पंचायत” सीरीज़ अपनी सादगी और दमदार लेखनी के चलते एक कल्ट सीरीज़ बन चुकी है। यह सीरीज़ गाँव के जीवन को बेहद सटीक ढंग से पेश करती है, जो शहरी और ग्रामीण दोनों दर्शकों को कनेक्ट करती है। सीरीज़ में गाँव की राजनीति, आपसी संवाद, हास्य और भावुकता का मेल इसे और खास बनाता है।
दर्शक इसके साधारण और वास्तविक संवादों से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। सीजन 1 से लेकर सीजन 3 तक “पंचायत” सीरीज़ ने हर सीजन में अपनी लोकप्रियता और दर्शक संख्या दोनों में इज़ाफा किया है।
PANCHAYAT SEASON 4 : ट्रेलर रिव्यु (Trailer Review)-
पंचायत सीजन 4 के ट्रेलर से पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही रिव्यु मिल रहे है। एक ने कमेंट किया- ट्रेलर देख कर लगा की पंचायत ने राजनीति की जटिलताओं को खूब पकड़ा है। मंजू देवी के संघर्ष ने दिल छू लिया। वहीं दूसरे ने लिखा- ट्रेलर में कॉमेडी गायब थी। अब देखने वाली बात होगी की सभी एपिसोड आने पर जनता की क्या प्रतिक्रिया होगी।
CONCLUSION :
“Panchayat Season 4” से दर्शकों को फिर से एक सधी हुई, हास्य और भावनाओं से भरपूर सीरीज़ देखने का मौका मिलेगा। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और पूरी कास्ट एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। इस लेख में हमने आपको पंचायत सीजन 4 से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताई। हम आशा करते है की आपको ये लेख अच्छा लगा होगा। इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे। धन्यवाद।
ये भी पढ़े : SITAARE ZAMEEN PAR : आमिर खान की नई मूवी, ट्रेलर आते ही विवादों में फंसी, पूरी जानकारी यहाँ देखे
ये भी पढ़े : HOUSEFULL 5 : एक बार फिर से लगेगा कॉमेडी का तड़का, आ रही है सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी, टीज़र आउट
ये भी पढ़े : LAHORE 1947 MOVIE : बड़े पर्दे पर एक साथ सनी देओल- आमिर खान, लाहौर 1947 जल्दी होगी रिलीज़
ये भी पढ़े : AASHRAM SEASON 3 PART 2 : आश्रम सीजन 3 का पार्ट 2 हुआ रिलीज़, क्या दर्शको पर चलेगा जादू ?
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलSeptember 23, 2025KAWASAKI NINJA 300 : जबरदस्त लुक और 160 Kmph की टॉप स्पीड-जानें फीचर्स और कीमत
नौकरियाँSeptember 22, 2025BSSC STENOGRAPHER VACANCY 2025 : 432 पदों पर 12th पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका! जल्दी अप्लाई करें
लेटेस्ट न्यूज़September 19, 2025POCO C85 ने मचाई धूम-50MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी, जानें फीचर्स और कीमत
सरकारी योजनाSeptember 18, 2025BHAGYA LAXMI YOJANA : गरीब परिवार की बेटियों को मिलेगा 2 लाख का फायदा- अभी जानें योग्यता और दस्तावेज
