PTET 2025 : राजस्थान में बीएड कोर्स करने के इच्छुक छात्रों के लिए प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। यह परीक्षा राजस्थान के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए/बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
राजस्थान PTET 2025 का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा किया जाएगा। पिछले वर्ष, PTET 2024 का परीक्षा संचालन भी इसी विश्वविद्यालय ने किया था।इस बार, PTET परीक्षा से लेकर कॉलेज अलॉटमेंट तक की संपूर्ण प्रक्रिया वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा की जाएगी।
इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 मार्च 2025 से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2025 तक है। इस पोस्ट में हम आपको परीक्षा से जुडी सभी जानकारी जैसे की आवेदन फीस, योग्यता, जरुरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि को विस्तार से बताएंगे।

राजस्थान PTET 2025 : विवरण-
PTET 2025 परीक्षा राजस्थान सरकार द्वारा अधिकृत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा हर साल हजारों छात्रों को शिक्षक बनने के उनके सपने को पूरा करने का अवसर देती है।
- परीक्षा का नाम: PTET 2025
- परीक्षा का उद्देश्य: बीएड कोर्स में प्रवेश
- आयोजक संस्था: राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय
- अधिकारिक वेबसाइट: https://www.vmou.ac.in/
जरुरी तिथि-
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 05 मार्च 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 07 अप्रैल 2025
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: मई 2025
- परीक्षा तिथि: 15 जून 2025
- परिणाम की घोषणा: जुलाई 2025
PTET 2025 : पात्रता-
दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए:
- आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) या परास्नातक (Post Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए।
- सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक तथा आरक्षित वर्ग के लिए 45% अंक आवश्यक हैं।
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए/बीएससी बीएड कोर्स के लिए:
- अभ्यर्थी को कक्षा 12वीं (Senior Secondary) उत्तीर्ण होना चाहिए।
- सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक तथा आरक्षित वर्ग के लिए 45% अंक आवश्यक हैं।
PTET 2025 : आवेदन फीस-
- सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड) के माध्यम से किया जा सकता है।
PTET 2025 : जरुरी दस्तावेज-
- 10th क्लास मार्कशीट
- 12वीं की अंक तालिका या प्रवेश पत्र
- ग्रेजुएशन मार्कशीट या प्रवेश पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक कॉपी
- एक फोटो
- अंगूठे का निशान
- मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
PTET 2025 : आवेदन प्रक्रिया-
- आधिकारिक वेबसाइट https://www.vmou.ac.in/ पर जाएं।
- “PTET 2025 Online Application” लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सेव करें।
PTET 2025 : EXAM SYLLABUS –
ये परीक्षा 3 घंटे की होगी और इसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। कुल अंक 600 होंगे।
- मानसिक क्षमता – तार्किक सोच, निर्णय क्षमता, संख्यात्मक क्षमता – इस खंड में मानसिक योग्यता और तर्कशक्ति से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- शिक्षण अभिरुचि – नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल- इस खंड में शिक्षण विधियों और शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण पर आधारित प्रश्न होंगे।
- सामान्य ज्ञान – इतिहास, भूगोल, राजनीति, सामान्य विज्ञान-इस खंड में सामान्य ज्ञान और समसामयिकी से संबंधित प्रश्न होंगे।
- भाषा दक्षता (हिंदी/अंग्रेजी) – व्याकरण, गद्यांश, शब्दावली- इस खंड में उम्मीदवारों की भाषा ज्ञान और प्रवीणता का परीक्षण किया जाएगा। उम्मीदवार हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक भाषा का चयन कर सकते हैं।
CONCLUSION :
PTET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 मार्च 2025 से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2025 तक है। इस पोस्ट में हमने आपको इस परीक्षा से जुडी सभी जानकारी जैसे की आवेदन फीस, योग्यता, जरुरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि को विस्तार से बताई। हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा। इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे। धन्यवाद।
राजस्थान PTET 2025: FAQ-
Q1) PTET 2025 क्या है ?
ANS- पीटीईटी परीक्षा राजस्थान राज्य के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में बी.एड./प्री बीए बी.एड/बीएससी बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
Q2) PTET 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू है ?
ANS- इसके लिए आवेदन 05 मार्च 2025 से शुरू है।
Q3) PTET 2025 के लिए अंतिम तिथि कब है ?
ANS- इसके लिए अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2025 है।
ये भी पढ़े : ONE STUDENT ONE LAPTOP YOJANA 2025 : सरकार देगी फ्री में लैपटॉप, पात्रता, ऐसे करे अप्लाई
ये भी पढ़े : DRDO INTERNSHIP 2025 : DRDO में इंटर्नशिप करने का अवसर , यहाँ से आवेदन करे , पूरी प्रक्रिया
ये भी पढ़े : FREE UPSC COACHING : सरकार की तरफ से 8 फ्री UPSC कोचिंग , जानिए पूरी डिटेल
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025JEEP COMPASS 2025 : जबरदस्त लुक, एडवांस फीचर्स और धांसू माइलेज- देखिये कलर ऑप्शन और कीमत
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025TVS APACHE RTR 180 : अब मिलेगा स्टाइल, स्पीड और सेफ्टी एक साथ! जानिए फीचर्स और कीमत
लेटेस्ट न्यूज़August 2, 2025VIVO V60 5G : 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा, देखे फीचर्स, कीमत और लांच डेट
लेटेस्ट न्यूज़August 1, 2025VIVO T4R 5G आया तूफ़ान बनकर! दमदार बैटरी और धमाकेदार डिज़ाइन-सस्ते में सब कुछ
Great news