RAJASTHAN  ROADWAYS  BHARTI  2025 :  राजस्थान रोडवेज ने  2025  के लिए  भर्ती  की नोटिफिकेशन  जारी कर दिया है । ये  पद  राजस्थान रोडवेज में  कंडक्टर के पद के लिए है । इस भर्ती में कुल  500 पद  के लिए आवेदन  माँगा गया है । जो भी इच्छुक  कैंडिडेट  है , वो  27 मार्च 2025 से  25 अप्रैल 2025  तक अप्लाई कर सकते है । इन  पोस्ट के लिए कैंडिडेट को  10 क्लास पास होना अनिवार्य है । जो  भी कैंडिडेट सरकारी नौकरी करना चाहते है , उनके लिए ये अच्छा मौका है । आइये विस्तार से जानते है , RAJASTHAN  ROADWAYS  BHARTI  2025  भर्ती के बारे में ।

 

 

RAJASTHAN ROADWAYS BHARTI 2025
RAJASTHAN ROADWAYS BHARTI 2025

 

 

RAJASTHAN  ROADWAYS  BHARTI  2025 : डिटेल्स

RAJASTHAN  ROADWAYS  BHARTI  2025 , के लिए पूरी डिटेल्स नीचे दी गयी है –

  • भर्ती का नाम            – रोडवेज कंडक्टर भर्ती
  • राज्य                        – राजस्थान
  • किसके द्वारा             – राजस्थान रोडवेज
  • किसके लिए             – 10 th  पास  कैंडिडेट्स
  • कितने पद                 – 500 पद
  • पोजीशन                    – कंडक्टर
  • सैलरी                        – pay  matrix level L-5
  • आवेदन डेट              – 27 मार्च 2025
  • लास्ट डेट                   – 25 अप्रैल 2025
  • ऑनलाइन साइट        – https://rajasthan.gov.in/

 

 

 

RAJASTHAN  ROADWAYS BHARTI  2025 : कुल पद / रिजर्वेशन

 

RAJASTHAN  ROADWAYS  BHARTI  2025 , में  राजस्थान रोडवेज ने  कुल  500  पद पर भर्ती  करनी है । इसमें से  44 पद  RESERVED  केटेगरी  के लिए  उपलब्ध  है , और बाकि 456 पद जनरल सेक्शन के लिए निर्धारित किये गए है ।

 

AGE  लिमिट / आवेदन फीस :

 

RAJASTHAN  ROADWAYS  BHARTI  2025  ,   के लिए कैंडिडेट की उम्र  18 साल से 40 साल तक होनी चाहिए ।  SC/ST/OBC/EWS  कैंडिडेट के लिए  5  साल की  ऐज  छूट  भी दी गयी है ।

जनरल केटेगरी के लिए आवेदन फीस  600 Rs  होगी , और  SC/ST/OBC/EWS  केटेगरी  के लिए  400 Rs  की फीस होगी

 

 

 

RAJASTHAN  ROADWAYS BHARTI  2025 :  जरुरी  दस्तावेज / पात्रता   –

 

RAJASTHAN  ROADWAYS  BHARTI  2025 ,   के लिए   कैंडिडेट के पास नीचे दिए गए  जरुरी दस्तावेज होने  चाहिए :

  • कैंडिडेट का फोटो
  • कैंडिडेट के सिग्नेचर ( वाइट पेपर पर )
  • 10 th  क्लास पासिंग सर्टिफिकेट
  • CASTE  सर्टिफिकेट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • कंडक्टर लाइसेंस
  • PSV  बैज

भर्ती के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त  बोर्ड से  10 th  क्लास पास होना आवश्यक है ।

 

 

कंडक्टर भर्ती के लिए  सिलेक्शन  प्रोसेस  :

RAJASTHAN  ROADWAYS  BHARTI  2025 , की  भर्ती के लिए ये चयन  प्रक्रिया  पूरी की जाएगी :

  • सबसे पहले कैंडिडेट को लिखित परीक्षा देनी होगी ।
  • लिखित परीक्षा पास होने के बाद , स्किल टेस्ट देना होगा ।
  • उसके बाद , कैंडिडेट के सभी  दस्तावेज की जांच की जाएगी ।
  • लास्ट में एक मेडिकल टेस्ट होगा ।

RAJASTHAN  ROADWAYS BHARTI  2025 : अप्लाई करने की  प्रोसेस :

RAJASTHAN  ROADWAYS  BHARTI  2025 ,  की रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए नीचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो करे –

  • सबसे पहले राजस्थान रोडवेज की ऑफिसियल  वेबसाइट   https://rajasthan.gov.in/  पर जाये ।
  • उसके बाद , APPLY FOR RSSB CONDUCTOR BHARTI ,  वाले  लिंक पर क्लिक करे ।
  • अपनी सभी बेसिक डिटेल्स को FILL  कर दे ।
  • सभी जरुरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी को सबमिट कर दे ।
  • फॉर्म को अच्छे से चेक कर ले , जो भी डिटेल्स आपने  FILL  की है वो सब सही है या नहीं । 
  • अब  एप्लीकेशन फीस को  डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / UPI  से  PAY  कर दे ।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे ।
  • एप्लीकेशन फॉर्म और  फीस RECEIPT  को डाउनलोड कर ले और अपने पास रख ले ।

 

 

RAJASTHAN  ROADWAYS BHARTI  2025 : FAQ-

 

Q1) राजस्थान रोडवेज भर्ती 2025  के लिए कितनी पोस्ट निकाली  है ?

ANS – राजस्थान रोडवेज भर्ती  के लिए  500  पोस्ट  निकाली  गयी है ।

Q2) राजस्थान रोडवेज भर्ती 2025  में आवेदन कबसे  शुरू होगा ?

ANS-  राजस्थान रोडवेज भर्ती 2025 की आवेदन  27 मार्च 2025 से शुरू होगा ।

Q3)  राजस्थान रोडवेज भर्ती 2025  के लिए  AGE  LIMIT  कितनी है ?

ANS-  कैंडिडेट की  उम्र  18 साल से 40 साल तक होनी चाहिए ।

 

 

CONCLUSION :

इस पोस्ट में हमने आपको बताया , RAJASTHAN  ROADWAYS  BHARTI  2025  के बारे में । राजस्थान रोडवेज ने  कंडक्टर पद के लिए  500 पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है ।  पोस्ट के लिए कितनी QUALIFICATION  चाहिए ,  APPLICATION  फीस कितनी होगी , कौन से दस्तावेज  की जरुरत होगी , किस डेट से  फॉर्म  भरने स्टार्ट होंगे और लास्ट डेट क्या है , इन सब डिटेल्स के बारे में बताया । हम आशा करते है की आपको ये पोस्ट  अच्छी   लगी होगी । अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है ।  इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे ।  धन्यवाद ।

 

यहाँ भी पढ़े : https://bharatpresslive.com/sbi-clerk-recruitment-2024-

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
2 thoughts on “RAJASTHAN ROADWAYS BHARTI 2025 : जल्द आवेदन करे , 500 पद ,जाने पूरी डिटेल्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *