REPO RATE : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बड़ी घोषणा की है । उन्होंने नीतिगत ब्याज दर (REPO RATE )  को  0.25 %  कम कर  दिया  है । पहले रेपो रेट 6.50% थी , जिसे 0.25%  घटा कर अब 6.25% कर दिया गया है ।

RBI के ब्याज दरों में कटौती  करने के बाद  अब होम लोन , कार लोन तथा अन्य लोन सस्ते  हो जाएंगे । अगर अपने फ्लोटिंग रेट पर होम या कार लोन लिया है, तो उसकी EMI भी कम हो जाएगी। केंद्रीय बजट में 12 लाख रुपये तक की सालाना आय टैक्स फ्री होने के बाद यह फरवरी 2025 में आम जनता के लिए दूसरी बड़ी राहत है।

 

REPO RATE : रेपो रेट क्या है ?

रेपो दर वो ब्याज दर है जिस पर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया दूसरे सभी बैंको को पैसे उधार देता है । इसका इस्तेमाल महंगाई को  कम करने के लिए किया जाता है ।

 

REPO RATE : कैसे सस्ते हुए लोन ?

सभी बैंक लोन देने के लिए आरबीआई से पैसे उधार लेते हैं। आरबीआई उन्हें जिस रेट पर उधार देता है, उसे  REPO RATE   कहते हैं। अब मान लीजिए कि रेपो रेट 6 फीसदी है, अब जब बैंकों को ही 6 फीसदी आरबीआई से कर्ज मिलेगा, तो वह इससे सस्ती दर पर लोन नहीं दे सकेंगे। उन्हें बल्कि लोन इससे महंगा देना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें अपनी कमाई लागत भी देखनी होगी।

इसलिए जब भी आरबीआई  REPO RATE  रेट में कमी या बढ़ोतरी करता है, तो बैंक भी उसी हिसाब से कर्ज सस्ता या महंगा करते हैं। जैसे कि इस बार आरबीआई ने रेपो रेट कम किया है। इससे बैंकों को केंद्रीय बैंक से सस्ता कर्ज मिलेगा और वे इसका फायदा ब्याज दर घटाकर आम जनता को भी देंगे। इससे आपके लिए कार लोन, होम लोन या फिर पर्सनल लोन लेना सस्ता हो जाएगी। और आपकी EMI में  भी कमी आएगी।

 

REPO RATE
REPO RATE

 

REPO RATE : महंगाई होगी कम –

RBI गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने कहा कि इस वित्त वर्ष 4.8 फीसदी महंगाई रहने का अनुमान है। वहीं आगे महंगाई दर और कम हो जाएगी।  दिसंबर में रिटेल में  महंगाई दर और थोक महंगाई दर, दोनों में बदलाव हुआ।  रिटेल महंगाई दर 4 महीने के निचले स्तर 5.22% पर है।  वहीं थोक महंगाई दर बढ़कर 2.37% पर पहुंच गई है।  नवंबर में यह 1.89% थी ।

 

लास्ट बार कब  घटी थी  REPO RATE ?

आरबीआई ने इससे पहले आखिरी बार मई 2020 में कोरोना महामारी के समय रेपो रेट में 0.40 फीसदी कटौती की थी। उस वक्त यह चार फीसदी पर आ गई थी। हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध से वैश्विक अनिश्चितता बढ़ी और आरबीआई ने जोखिमों से निपटने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू किया। यह फरवरी 2023 में जाकर रुका था। उसके बाद ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

ज्यादा डिटेल के लिए RBI की आधिकारिक वेबसाइट  https://www.rbi.org.in/  पर विजिट कर सकते है ।

 

REPO RATE कम होने के फायदे –

  • टैक्‍स में कटौती के बाद म‍िडिल क्‍लास को  काफी फायदा होगा ।
  • देश में महंगाई कम होगी ।
  • होम लोन सस्ता हो जाएगा ।
  • कार लोन / अन्य लोन सस्ते हो जाएंगे ।

 

CONCLUSION :

RBI ने  REPO  RATE  को कम कर दिया है । पहले रेपो रेट 6.50%  थी , जिसे 0.25%  घटा कर अब 6.25% कर दिया गया है । इस पोस्ट में हमने आपको बताया की रेपो रेट कम होने के फायदे , होम और कार लोन कैसे होंगे सस्ते , लास्ट बार रेपो रेट को कब किया गया था कम आदि बातें विस्तार से बताई । हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद।

 

 

ये भी पढ़े : SBI PPF SCHEME : मिलेंगे Rs. 24,40,926 , Rs. 90,000 जमा करने पर , बेस्ट योजना ,जानिए पूरी डिटेल

ये भी पढ़े : BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025 : मिलेगा तगड़ा ब्याज , 5 टॉप SCHEMES , पूरी डिटेल

ये भी पढ़े : POST OFFICE PPF SCHEME : हर माह Rs 2000 जमा करने पर मिलेंगे Rs 13,74,402 , जानिए पूरी डिटेल

 

 

 

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *