ROYAL ENFIELD ने भारत में अपनी नयी धमाकेदार बाइक GOAN CLASSIC 350  मार्किट में लॉच कर दी है । कंपनी ने इस बाइक का प्राइस 235000(ex-showroom) फिक्स किया है। Royal Enfield की नई बाइक 350 cc  वाली लेटेस्ट सीरीज बाइक है और इसमें काफी नए फीचर्स भी अपडेट किये गए है। सभी लोगो को इसका बेसब्री से इंतज़ार था। गोअन क्लासिक 350 की लुक बोहोत शानदार है, इसलिए ये यंग जनरेशन को  बहुत पसंद आ रही है। आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में ।

ROYAL ENFIELD GOAN CLASSIC 350
ROYAL ENFIELD GOAN CLASSIC 350

 

ROYAL ENFIELD GOAN CLASSIC 350 ,  4 कलर कॉम्बिनेशन – RAVE RED, TRIP TEAL, SHACK BLACK  और  PURPLE  HAZE मे आ रही है। इस बाइक मे आपको गोल LED LIGHT, LED PILOT LIGHT और LED INDICATOR  के नए फीचर्स भी आ रहे है। साथ ही APE-HANGER handlebar और  SPLIT-SEAT का ऑप्शन भी दिया हुआ है।

गोअन क्लासिक का 349 cc इंजन , j-  सीरीज इंजन , जो की 20.2 bhp की पावर और 27 nm  की टॉर्क जेनेरेट करता है , इसको और ज्यादा पावरफुल एंड स्ट्रांग बनता है। बाइक मे 5 स्पीड गियरबॉक्स है। रॉयल एनफील्ड दावा करती है की इसकी  माइलेज 36.2 KMPL होगी। गोअन क्लासिक 350  की  height  1200 mm , width 825 mm और  ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है।

 

ROYAL ENFIELD GOAN CLASSIC 350 : कीमत 

ROYAL ENFIELD GOAN CLASSIC 350 का प्राइस इंडियन मार्किट मे  Rupees 235000 ( ex-showroom) है।

 

 

 

MORE FEATURES AND HARDWARE :

GOAN CLASSIC 350 मे DIGITAL ANALOGUE CONSOLE है , जो  स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, गियर पोजीशन, इंडिकेटर, नेविगेशन सिस्टम,  USB चार्जिंग पॉइंट जैसी इनफार्मेशन शो करता है। बाइक के दोनों साइड मे DISK BREAK दिया गया है। इस बाइक का टोटल वेट 197 kg  है।

 

CONCLUSION :

इस पोस्ट में हमने आपको बताया , ROYAL ENFIELD GOAN CLASSIC 350 ,  बाइक के बारे में । इस  बाइक के फीचर्स , प्राइस , माइलेज ,  इंजन पावर  के बारे में विस्तार से बताया । अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो  इसको लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।

 

ROYAL ENFIELD GOAN CLASSIC 350 : FAQ-

Q1) रॉयल ENFIELD  गोअन क्लासिक 350 की कीमत कितनी है ?

ANS- इस बाइक की कीमत  235000 Rs  है ।

Q2) रॉयल Enfield बाइक की माइलेज कितनी है ?

ANS- इस बाइक की माइलेज  36.2 KM/L है ।

Q3) रॉयल Enfield  बाइक का वेट कितना है ?

ANS- इस बाइक का वेट 197 KG है ।

 

 

यहाँ भी पढ़े : HONDA ACTIVA E : जबरदस्त लुक ! लांच हुआ एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर , यूनिक फीचर्स के साथ , मचा देगा मार्किट में तूफ़ान

 

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
One thought on “ROYAL ENFIELD GOAN CLASSIC 350 : भारत में हुई लांच, 0N-ROAD प्राइस , जाने डिटेल्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *