RRB GROUP D RECRUITMENT 2025 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी की 32438 पदों पर भर्ती निकाली है । जिन उम्मीदवारो ने 10th क्लास पास कर ली है , वो आवेदन कर सकते है । आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी ।

RRB GROUP D RECRUITMENT 2025 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । कुल 32438 पदों पर नियुक्ति की जाएगी । जो अभ्यर्थी भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते है , उनके लिए अच्छा मौका है । इच्छुक उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है । आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 22 फरवरी 2025 तक चलेगी । भर्ती का विवरण , सिलेक्शन प्रक्रिया , वेतन , जरुरी दस्तावेज , आवेदन प्रक्रिया जैसी सभी जरुरी जानकारी हम विस्तार से बताते है ।
RRB GROUP D RECRUITMENT 2025 : जॉब डिटेल –
RRB ने कुल 32438 पदों पर भर्ती निकाली है । सभी पदों की डिटेल नीचे दी गयी है ।
Post Name
|
No. Of Post
|
Pointsman-B
|
5058
|
Assistant (Track Machine)
|
799
|
Assistant (Bridge)
|
301
|
Track Maintainer Gr. IV
|
13187
|
Assistant P-Way
|
247
|
Assistant (C&W)
|
2587
|
Assistant TRD
|
1381
|
Assistant (S&T)
|
2012
|
Assistant Loco Shed (Diesel)
|
420
|
Assistant Loco Shed (Electrical)
|
950
|
Assistant Operations (Electrical)
|
744
|
Assistant TL & AC
|
1041
|
Assistant TL & AC (Workshop)
|
624
|
Assistant (Workshop) (Mech)
|
3077
|
RRB GROUP D RECRUITMENT 2025 : पात्रता –
एजुकेशन योग्यता :
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से केवल 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 36 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
फिजिकल फिटनेस :
इस भर्ती में लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा 1000 मीटर की दूरी दौड़ के रूप में 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी ।
महिला अभ्यर्थियों को 20 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। रनिंग में महिला उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दूरी 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी। शारीरिक दक्षता के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक चांस दिया जायेगा।
RRB GROUP D RECRUITMENT 2025 : जरुरी तिथि –
- नोटिफिकेशन जारी – 22 Jan 2025
- आवेदन तिथि – 23 Jan 2025
- आवेदन क्लोज – 22 Feb 2025
RRB GROUP D RECRUITMENT 2025 : आवेदन फीस-
- जनरल / OBC / EWS – 500/-
- SC/ST/ महिला – 250 /-
RRB GROUP D RECRUITMENT 2025 : जरुरी दस्तावेज –
- पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर।
- आयु का प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं की मार्कशीट)।
- शैक्षिक प्रमाण पत्र (10वीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र)।
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
- सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आदि)।
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
RRB GROUP D RECRUITMENT 2025 : सिलेक्शन प्रक्रिया –
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट
- फिजिकल टेस्ट
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल टेस्ट

RRB GROUP D RECRUITMENT 2025 : वेतन / लाभ –
Component
|
Details
|
Basic Pay
|
Rs. 18,000 (Level 1 of 7th CPC Pay Matrix)
|
Allowances
|
DA, HRA, TA, etc.
|
Perks
|
Railway travel, medical benefits
|
Career Growth
|
Opportunities for promotions
|
RRB GROUP D RECRUITMENT 2025 : आवेदन प्रक्रिया –
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी । अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करना होगा जिससे वह आसानी से आवेदन कर पाएंगे।
- सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करें: नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दें।
- लॉगिन करें: रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें: सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें: ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट करें: सभी विवरण की जांच करें और फॉर्म सबमिट करें।
- प्रिंटआउट लें: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।
CONCLUSION :
RRB ने ग्रुप डी की भर्ती निकाली है । इस पोस्ट में हमने आपको इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी जैसे की सिलेक्शन प्रक्रिया , वेतन , जरुरी दस्तावेज , फीस , आवेदन करने की प्रक्रिया आदि , विस्तार से बताई । हम आशा करते है की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
RRB GROUP D RECRUITMENT 2025 : FAQ-
Q1) RRB रिक्रूटमेंट में कितनी पोस्ट निकली है ?
ANS- इस भर्ती में कुल 32438 पदों पर भर्ती निकली है ।
Q2) RRB भर्ती 2025 में आयु सीमा क्या है ?
ANS- इस भर्ती में 18 वर्ष से 36 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है ।
Q3) RRB भर्ती 2025 में आवेदन की लास्ट डेट कब है ?
ANS- इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट है 22 Feb 2025 तक है ।
Q4) RRB भर्ती 2025 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
ANS- आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट है – https://www.rrbcdg.gov.in/
ये भी पढ़े : CRPF RECRUITMENT 2025 : 11541 पोस्ट , ऑनलाइन आवेदन , सैलरी ? अंतिम तिथि
ये भी पढ़े : AGNIPATH BHARTI YOJANA 2025 : नोटिफिकेशन आउट , आवेदन शुरू , वेतन ? सिलेक्शन प्रक्रिया ?
ये भी पढ़े : POST OFFICE RECRUITMENT 2025 : नोटिफिकेशन आउट , 18000+ MTS पोस्ट , ऑनलाइन आवेदन , जानिए पूरी प्रक्रिया
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025BMW F 450 GS बाइक आ गयी है! जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और लांच डेट की सभी डिटेल्स
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025JEEP COMPASS 2025 : जबरदस्त लुक, एडवांस फीचर्स और धांसू माइलेज- देखिये कलर ऑप्शन और कीमत
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025TVS APACHE RTR 180 : अब मिलेगा स्टाइल, स्पीड और सेफ्टी एक साथ! जानिए फीचर्स और कीमत
लेटेस्ट न्यूज़August 2, 2025VIVO V60 5G : 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा, देखे फीचर्स, कीमत और लांच डेट
Great
[…] ये भी पढ़े : RRB GROUP D RECRUITMENT 2025 : 32438 पद , ऑनलाइन आवेदन , सैलरी ?… […]
Informative updates.
Great
Informative