SBI CLERK RECRUITMENT 2024 : STATE BANK OF INDIA ( SBI ) ने क्लर्क पोस्ट के लिए 06-12-2024 को नोटिफिकेशन जारी किया है । इस भर्ती में कुल 50 vacancy है। जो भी इच्छुक कैंडिडेट है वो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है । SBI की official website sbi.co.in है।
SBI CLERK RECRUITMENT 2024 :
STATE BANK OF INDIA ( SBI ) ने JUNIOR ASSOCIATE CLERK भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । बैंकिंग सेक्टर में जो भी अभियार्थी सरकारी जॉब करने का सपना देख रहे है , वो अब अप्लाई कर सकते है । SBI को कुल 50 पोस्ट fill करनी है । इन पदों पर 07-12-2024 से ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है । SBI की official website sbi.co.in है। जो भी इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स है वो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है । जॉब अप्लाई करने की लास्ट डेट 27-12-2024 है। इसके बाद application स्वीकार नहीं किये जाएंगे ।
SBI CLERK VACANCY 2024 DETAILS :
CATEGORY JUNIOR ASSOCIATE VACANCY
SC 04
ST 05
OBC 13
EWS 05
GENERAL 23
EDUCATIONAL QUALIFICATION DETAILS :
- MINIMUM QUALIFICATION – ग्रेजुएशन किसी भी फील्ड में ( Recognized university )
- फाइनल ईयर / फाइनल सेमेस्टर देने वाले स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते है , उनको अपना passing सर्टिफिकेट 31-12-2024 तक दिखाना होगा ।
- EX -servicemen भी अप्लाई कर सकते है ।
SBI CLERK 2024 SUMMARY :
- Organization – State bank of India (SBI)
- Post – Clerk (Junior Associate)
- Vacancy – 50 post
- Application Mode – online
- Category – Govt. Job
- Last Date – 07-12-24 t0 27-12-24
- Exam Process – Online
- Salary Details – 26000-28000 pm
- Official Website – sbi.co.in
AGE LIMITS : कैंडिडेट की Age कम से कम 20 years और 28 years से ज्यादा नहीं होनी चाहिए । Age 01-04-2024 से कैलकुलेट की जाएगी । कैंडिडेट का जन्म 02-04-1996 से 01-04-2004 के बीच में होना चाहिए । SC/ST कैंडिडेट्स को छूट है।
- SC : 5 years
- ST : 5 years
- OBC : 3 years
- PWBD : 10-15 years ( category wise )
APPLICATION FEES : General / OBC/EWS कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 750 /- होगी। SC/ST/PWBD/ESM कैंडिडेट्स के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी । फीस पेमेंट ऑनलाइन mode से कर सकते है ।
SBI CLERK JOB 2024 SELECTION PROCESS :
Prelim Exam – Duration ( 1 hour ) , Total Marks ( 100 )
Main Exam – Duration ( 2 hours 40 mint ) , Total marks ( 200 )
HOW TO APPLY ONLINE FOR SBI CLERK RECRUITMENT 2024 : SBI JUNIOR ASSOCIATE पोस्ट अप्लाई करने के लिए ये सिंपल स्टेप्स को फॉलो करे ।
- SBI की official वेबसाइट sbi.co.in पर जाये और career section को ओपन करे ।
- JUNIOR ASSOCIATE वाले advertisement पर क्लिक करे ।
- APPLY ONLINE को क्लिक करे और अपने email और फ़ोन no से रजिस्टर करे ।
- अपनी सभी डिटेल्स को ध्यान से एप्लीकेशन फॉर्म में fill कर दे ।
- सभी जरुरी documents , photo , signature को अपलोड कर दे ।
- डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से फीस pay कर दे ।
- फॉर्म को सबमिट कर दे और एक प्रिंट आउट अपने पास रख ले ।
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
लेटेस्ट न्यूज़May 17, 2025VIVO T4 5G : 50MP कैमरा, 7300mAh बैटरी, शानदार 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
ऑटोमोबाइलMay 17, 2025HONDA NX 200 : शानदार लुक, दमदार इंजन और जबरदस्त माइलेज वाली नई एडवेंचर बाइक, कीमत भी काफी कम
नौकरियाँMay 16, 2025ODISHA DISTRICT COURT RECRUITMENT 2025 : पात्रता, चयन प्रक्रिया, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी
बिज़नेसMay 16, 2025CIBIL SCORE क्या है? बैंक से लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए CIBIL SCORE, जानिए विस्तार से
[…] […]