SBI PPF SCHEME : SBI की PPF स्कीम में जबरदस्त लाभ मिल रहा है । इस योजना में अगर आप Rs. 90,000 हर साल निवेश करते है तो आपको मिलेंगे Rs 24,40,926 , साथ ही 100 % तक टैक्स में छूट और ब्याज दर भी सबसे ज्यादा।

SBI PPF SCHEME : आज के समय में निवेश के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है । हर कोई चाहता है की अपनी मेहनत की कमाई को सही जगह पर निवेश करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF) स्कीम को बेस्ट माना गया है ।
इस योजना में अगर आप Rs 90,000 प्रति वर्ष का निवेश करते है तो आपकी कुल राशि Rs 24,40,926 हो जाएगी । इस योजना की ब्याज दर 7.1 % है , और 100 % तक टैक्स पर छूट भी मिलेगी । यानि आपका निवेश , ब्याज और कुल राशि तीनो टैक्स फ्री होगी । आइये SBI की PPF योजना के बारे में विस्तार से आपको बताते है ।
SBI PPF SCHEME : निवेश का विवरण –
SBI PPF SCHEME में निवेश करना बहुत लाभकारी है । हर वित्तीय वर्ष में न्यूनतम जमा राशि 500 रुपये है, जबकि अधिकतम जमा राशि 1.50 लाख रुपये है। उदाहरण के तौर पर, अगर आप हर साल ₹90,000 जमा करते हैं, तो 15 साल बाद यह राशि ब्याज के साथ लगभग ₹24,40,926 तक पहुंच सकती है। इसमें आपका अपना योगदान ₹13,50,000 और ₹10,90,000 ब्याज के रूप में जुड़ जाएगा ।
SBI बैंक पीपीएफ पर 7.1% प्रति वर्ष (वार्षिक चक्रवृद्धि) ब्याज देती है। साथ ही, यह योजना कंपाउंड इंटरेस्ट पर आधारित है, यानी हर साल ब्याज आपके मूलधन में जुड़ता है और अगला ब्याज इस नई राशि पर गिना जाता है। साथ ही, यह योजना कंपाउंड इंटरेस्ट पर आधारित है, यानी हर साल ब्याज आपके मूलधन में जुड़ता है और अगला ब्याज इस नई राशि पर गिना जाता है।
SBI PPF SCHEME : फायदे –
- PPF 15 वर्ष की लम्बी अवधि वाली निवेश योजना है। जिसमें वर्तमान में वार्षिक 7.1% की कंपाउंड ब्याज़ दर मिल रही है। इस स्कीम के तहत अधिकतम राशि 1,50,000 रु. एक वित्तीय वर्ष में इसके अलावा, जमा राशि इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत आय से कटौती के लिए योग्य है।
- इस योजना से जुड़ने की न्यूनतम या अधिकतम उम्र सीमा नहीं है
- निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 500 रु. है और अधिकतम वार्षिक राशि 1.5 लाख रु.। निवेश की गई राशि एक ही बार या सुविधानुसार किश्तों में जमा की जा सकती है
- सिंगल होलडिंग अकाउंट ही खोल सकते हैं, जॉइंट अकाउंट की अनुमति नहीं है
- आप अपनी अधिकतम निवेश सीमा के अंदर रहते हुए किसी नाबालिग के नाम पर भी निवेश कर सकते हैं
- 15 वर्ष की अवधि ख़त्म होने के बाद उसे 5 वर्ष के लिए और बढ़ाया जा सकता है। आप इसके बाद लगातार हर 5 साल में इसे बढ़ा सकते हैं
- योजना शुरू होने के 5 साल बाद ही अकाउंट बंद करने की अनुमति है और इसका कारण कोई गंभीर समस्या या उच्च शिक्षा होना चाहिए। योजना शुरू होने के 5 साल बाद अकाउंट बंद ना करके निवेश की गई रकम का कुछ हिस्सा भी निकाला जा सकता है
- आप अपने PPF अकाउंट में जमा धन राशि से कुछ शर्तों के आधार पर लोन ले सकते हैं। अकाउंट खोलने के दूसरे वित्तीय वर्ष से पांचवें वर्ष तक लोन सुविधा का लाभ उठा सकता है
- इनकम टैक्स की धारा 80 C के तहत PPF में निवेश की गई राशि को टैक्स कटौती के लिए क्लेम किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त निवेश पर मिले ब्याज़ पर भी टैक्स नहीं लगेगा।
और अधिक जानकारी के लिए आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर विजिट कर सकते है ।

SBI PPF SCHEME : समय से पहले निकासी –
इस योजना में लॉक-इन अवधि 5 साल है । इसके बाद आप आवश्यकता के अनुसार आंशिक निकासी कर सकते हैं। हालांकि, पूरी राशि 15 साल की मैच्योरिटी के बाद ही निकाली जा सकती है।
CONCLUSION :
SBI PPF SCHEME : FAQ-
Q1) SBI PPF खाते पर मिले ब्याज पर कितना टैक्स लगता है ?
ANS- SBI PPF खाते पर मिले ब्याज पर कोई भी टैक्स नहीं लगता , यानि ये टैक्स फ्री है ।
Q2) एक व्यक्ति कितने SBI PPF अकाउंट ओपन कर सकता है ?
ANS- एक व्यक्ति सिर्फ 1 PPF अकाउंट ही खोल सकता है ।
Q3) क्या SBI PPF अकाउंट को 15 साल के बाद बंद करना जरुरी है ?
ANS- नहीं , 15 साल के बाद इसको 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है ।
Q4) SBI PPF अकाउंट पर कितनी दर से ब्याज मिलता है ?
ANS- SBI PPF अकाउंट पर 7.1% दर से ब्याज मिलता है ।
ये भी पढ़े : BEST POST OFFICE INVESTMENT SCHEMES 2025 : मिलेगा तगड़ा ब्याज , 5 टॉप SCHEMES , पूरी डिटेल
ये भी पढ़े : NEW BUSINESS IDEA 2025 : खुद का बिज़नेस शुरू करे , इनकम लाखो में , 5 तरीके
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलSeptember 23, 2025KAWASAKI NINJA 300 : जबरदस्त लुक और 160 Kmph की टॉप स्पीड-जानें फीचर्स और कीमत
नौकरियाँSeptember 22, 2025BSSC STENOGRAPHER VACANCY 2025 : 432 पदों पर 12th पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका! जल्दी अप्लाई करें
लेटेस्ट न्यूज़September 19, 2025POCO C85 ने मचाई धूम-50MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी, जानें फीचर्स और कीमत
सरकारी योजनाSeptember 18, 2025BHAGYA LAXMI YOJANA : गरीब परिवार की बेटियों को मिलेगा 2 लाख का फायदा- अभी जानें योग्यता और दस्तावेज
