SUZUKI E ACCESS 2025 : सुजुकी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर SUZUKI E ACCESS को लांच कर दिया है । स्कूटर को चार्ज करने में 4.30 hr का समय लगता है और चार्जिंग होने पर 95 Km तक की रेंज देता है । इसकी टॉप स्पीड 71 kmph है ।

SUZUKI E ACCESS 2025 : जापान की 2-wheeler निर्माता कंपनी SUZUKI ने अपना पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया है । SUZUKI E ACCESS की सीधी टक्कर ACTIVA E से है । कंपनी का दावा है की ये स्कूटर एक बार फुल्ली चार्ज होने पर 95 km तक की ड्राइविंग रेंज देता है । स्कूटर सिर्फ 4.30 hr में ही 80 % तक चार्ज हो जाता है । इसकी टॉप स्पीड 71 kmph है ।
सुजुकी कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में कब लांच करेगी , इसका प्राइस कितना होगा , स्कूटर में कौन- कौन से फीचर्स मिलेंगे , ये सभी बातें हम आपको विस्तार से बताते है ।
SUZUKI E ACCESS 2025 : लुक और डिज़ाइन –
देखने में ये स्कूटर ACCESS पेट्रोल वर्जन से काफी अलग है। इसकी स्टाइलिंग को बिल्कुल अलग रखा गया है। इसमें हेडलाइट और टेल-लैंप को LED यूनिट से सजाया गया है । इसके सीट की उंचाई तकरीबन 765 मिमी है । इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी है और इसका वेट 122 Kg है
SUZUKI E ACCESS 2025 : फीचर्स –
कंपनी ने इस स्कूटर में काफी सारे बेहतरीन फीचर्स को दिया है । आइये जानते है SUZUKI E ACCESS के फीचर्स के बारे में :
- डिजिटल स्पीडोमीटर
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- डिजिटल ऑडोमीटर
- डिजिटल ट्रिप मी
- LED हेड लाइट
- LED इंडिकेटर
- ब्रेकिंग सिस्टम
- ट्यूबलेस टायर
- एलॉय व्हील
- USB चार्जिंग पोर्ट
- स्मार्ट की
कंपनी का दावा है की इस स्कूटर को हर तरह के रोड कंडीशन पर टेस्ट किया गया है ।
SUZUKI E ACCESS 2025 : इंजन / माइलेज –
सुजुकी ने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर पेश किए गए E एक्सेस में 3.07 Kwh की क्षमता की लिथियम ऑयन फास्फेट बैटरी को दिया है। स्कूटर सिर्फ 4.30 hr में ही 80 % तक चार्ज हो जाता है और पोर्टेबल चार्जर से 6.42 घंटे में और फास्ट चार्जर से 2.12 घंटे में 0-100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
इसकी टॉप स्पीड 71 किलोमीटर प्रति घंटे तक है और इसमें लगी बैटरी से इसे 4.1 किलोवाट की पावर और 15 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। फुल चार्ज होने के बाद इसे 95 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
SUZUKI E ACCESS : लांच डेट –
सुजुकी कंपनी ने ELECTRIC ACCESS स्कूटर को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया है । अभी तक इस स्कूटर की मार्किट में लांच डेट तय नहीं की गयी है लेकिन ये माना जा रहा है की मार्च – अप्रैल 2025 तक स्कूटर को मार्किट में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा ।

SUZUKI E ACCESS 2025 : कीमत –
वर्तमान समय में SUZUKI E ACCESS की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है । ये माना जा रहा है की स्कूटर की कीमत 1 लाख से 1.2 लाख तक होने की उम्मीद है ।
और ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.suzukimotorcycle.co.in/ पर विजिट कर सकते है ।
किनसे होगा मुकाबला –
CONCLUSION :
सुजुकी कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर SUZUKI E ACCESS को भारत एक्सपो 2025 में पेश किया है । इस पोस्ट में हमने आपको बताया स्कूटर के डिज़ाइन , स्कूटर के इंजन , माइलेज , लांच डेट और प्राइस के बारे में । हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
SUZUKI E ACCESS 2025 : FAQ-
Q1) SUZUKI E ACCESS की माइलेज कितनी है ?
ANS- इस स्कूटर की माइलेज 95 km की है ।
Q2) SUZUKI E ACCESS की टॉप स्पीड कितनी है ?
ANS- इस स्कूटर की टॉप स्पीड 71 kmph है ।
Q3) SUZUKI E ACCESS स्कूटर की कीमत कितनी है ?
ANS- इस स्कूटर की कीमत 1 लाख से 1.2 लाख तक होने की उम्मीद है ।
ये भी पढ़े : TVS JUPITER CNG SCOOTER : लांच हुआ भारत का पहला CNG स्कूटर , 84 km की माइलेज , जानिए फीचर्स और कीमत
ये भी पढ़े : TVS APACHE RTX 300 : KTM को देगी टक्कर , मार्किट में लगा देगी आग , कितनी कीमत ?
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
लेटेस्ट न्यूज़September 8, 2025ZTE NUBIA AIR हुआ लांच-50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ मचा दी धूम, जानें कीमत
सरकारी योजनाSeptember 3, 2025GOPAL CREDIT CARD SCHEME : किसानों को मिलेगा 1 लाख तक का लोन-जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
लेटेस्ट न्यूज़September 2, 2025OnePlus 15 5G में होगी 7300mAh बैटरी और वायरलेस चार्जिंग- जानें फीचर्स, कीमत और लांच डेट
ऑटोमोबाइलSeptember 1, 2025MARUTI ESCUDO 2025 : एडवांस लुक, शानदार माइलेज और कीमत में सब पर भारी-जानें फीचर्स
Great