TOP 10 REALITY SHOWS IN INDIA : भारत में रियलिटी शो को बहुत पसंद किया जाता है। हर उम्र के लोग टीवी / फ़ोन पर रियलिटी शोज को देखते है। इनकी फैन following पूरी दुनिया में है। इस लिस्ट में BIGG BOSS , कपिल शर्मा शो , इंडिया गोट टैलेंट , कौन बनेगा करोड़पति , खतरों के खिलाडी , रोडीज़ जैसे मशहूर शो शामिल है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे TOP 10 reality SHOWS IN INDIA के बारे में। आये जानते है विस्तार से ।

BIGG BOSS :
GENRE : Reality / Drama
BIGG BOSS , एक पोपुलर रियलिटी शो है जो COLORS TV पर टेलीकास्ट होता है । ये DUTCH फॉर्मेट BIG BROTHER पर आधारित है । BIGG BOSS सबसे पहले 2006 में RELEASE हुआ था । तब से लेकर अभी तक इसके 18 सीजन आ चुके है । पहला शो अरशद वारसी , दूसरा शिप्ला शेट्टी और तीसरा अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था । फराह खान ने हल्ला बोल सीजन होस्ट किया था, चौथे सीजन के संजय दत्त और सलमान खान होस्ट थे । उसके बाद से हर सीजन को सलमान खान ही होस्ट कर रहे है।
BIGG BOSS शो में एक घर होता है , जिसको BIGG BOSS हाउस कहा जाता है । इस घर में 14-18 लोग PARTICIPATE करते है , जिनको हर हफ्ते कुछ कार्य मिलते है । सभी घरवालों को मिल कर ये टास्क पूरे करने होते है । हर हफ्ते घर वाले एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करते है और जनता के वोट के आधार पर जिसको सबसे कम वोट मिलते है वो घर से बाहर हो जाता है । जो कंटेस्टेंट सबसे लास्ट तक घर में रहता है उसको वोटिंग के आधार पर फाइनल एपिसोड में होस्ट के द्वारा विनर घोषित किया जाता है । और विनर को ट्रॉफी के साथ साथ कॅश प्राइज भी मिलता है।
अब तक के BIGG BOSS WINNERS है – राहुल रॉय , आशतोष कौशिक , विन्दु दारा सिंह , श्वेता तिवारी , जूही परमार , उर्वशी ढोलकिया , गौहर खान , गौतम गुलाटी , प्रिंस नरूला , मनवीर गुर्जर , शिप्ला शिंदे , सिद्धार्थ शुक्ला , रुबीना दिलाइक , तेजसस्वी प्रकाश , MC STAN , मुनावर फारुकी । Top 10 Reality Shows in India की लिस्ट में no 1 पर बिग्ग बॉस है।

KON BANEGA CROREPATI :
GENRE : Quiz Show
कौन बनेगा करोडपति , भारत का एक quiz शो है । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस शो के होस्ट है । ये शो साल 2000 में शुरू हुआ था । ये बहुत ही पॉपुलर quiz शो है । Top 10 Reality Shows in India , लिस्ट में no 2 शो है कौन बनेगा करोडपति ।
कौन बनेगा करोडपति के कुल 16 सीजन टेलीकास्ट हुए है । इस शो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से एक एक करके सवाल पूछते है और हर सही जवाब के लिए प्राइज मनी मिलती है । अगर कैंडिडेट गलत जवाब देता है तो वो गेम से बाहर हो जाता है । सीजन 1 में हाईएस्ट प्राइज मनी 1 करोड़ था , इसको बढ़ा कर 7 करोड़ कर दिया गया था।

RODIES :
GENRE : Adventure
रोडीज़ शो , MTV पर आने वाला सबसे ज्यादा प्रसिद्ध टीवी शो है । युवाओ में MTV RODIES का बहुत क्रेज है । इस शो के अभी तक 7 सीजन आ चुके है । सबसे पहले एपिसोड को CYRUS SAHUKAR ने होस्ट किया था । सीजन 2 से रणविजय इसके होस्ट है । इस शो में कंटेस्टेंट की संख्या 13 से 18 तक होती है । हर एपिसोड में रोडीज़ को एक कार्य दिया जाता है , जिसको सभी मेंबर्स को पूरा करना होता है । एपिसोड के लास्ट में सभी रोडीज़ एक मेंबर को वोट आउट करते है । इसी तरह से मेंबर्स की संख्या कम होती जाती है ।
जो मेंबर लास्ट तक टिक जाता है , वो रोडीज़ का विनर बन जाता है । विजेता को CASH प्राइज भी दिया जाता है । Top 10 Reality Shows in India , लिस्ट में रोडीज़ भी है।

THE KAPIL SHARMA SHOW :
GENRE : Comedy
The Kapil Sharma Show , सोनी टीवी पर आने वाला एक stand-up कॉमेडी टीवी शो है । इस शो के होस्ट कपिल शर्मा है । इस शो का फर्स्ट सीजन 2016 में शुरू हुआ था । शो में आने वाले कलाकार है – कपिल शर्मा , अर्चना पुरान सिंह , कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती , विकल्प मेहता , कृष्ण अभिषेक , केतन सिंह और सुनील ग्रोवर , अली असगर।
The kapil sharma Show के 5 सीजन आये है और कुल 472 एपिसोड टेलीकास्ट हुए है । ये शो हर उम्र के लोगो को बहुत पसंद है। शो की बड़ी फैन following है । Top 10 Reality Shows in India में ये शो भी ऊपर की रैंकिंग में है।

INDIA ‘S GOT TALENT :
GENRE : Talent Show
इंडियाज़ गॉट टैलेंट , एक भारतीय हिंदी-भाषा की रियलिटी टेलीविजन श्रृंखला है, जिसे साकिब जाकिर अहमद द्वारा स्थापित किया गया है और ब्रिटेन गॉट टैलेंट का हिस्सा है। इंडियाज गॉट टैलेंट का पहला एपिसोड 27 जून 2009 को प्रीमियर हुआ था । Top 10 Reality Shows in India , की लिस्ट में ये शो भी शामिल है।
इंडियाज गॉट टैलेंट ग्लोबल गॉट टैलेंट प्रारूप का अनुसरण करता है, जिसमें प्रतियोगी तीन जजों और एक स्टूडियो दर्शकों के सामने ऑडिशन देते हैं। सेमीफाइनल और फाइनल राउंड तक, जज तय करते हैं कि कोई प्रतियोगी प्रतियोगिता में आगे बढ़ता है या नहीं। सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल राउंड के दौरान, दर्शक वोट देते हैं जिस पर प्रतियोगी आगे बढ़ेंगे। फाइनल में जीतने वाला कैंडिडेट विनर बनता है ।

FABULOUS LIVES OF BOLLYWOOD WIVES :
GENRE : Glamour / Lifestyle
फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स , एक भारतीय रियलिटी शो सीरीज है। यह शो नीलम कोठारी , महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा किरण सजदेह निजी और पेशेवर जीवन पर केंद्रित है, जो अभिनेता समीर सोनी , संजय कपूर , चंकी पांडेय , सोहैल खान की पत्निया है । ये सीरीज 27 नवंबर 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। दूसरा सीज़न 2 सितंबर 2022 को प्रीमियर हुआ।
तीसरा सीजन जिसका नाम बदल कर फैबुलस लिव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स रखा गया था , 18 अक्टूबर , 2024 को रिलीज़ किया गया । इस सीजन में रिद्धिमा कपूर साहनी , शालिनी पस्सी और कल्याणी साहा चावला के जीवन पर बेस्ड है । Top 10 Reality Shows in India लिस्ट में ये शो भी शामिल है ।

KHATRON KE KHILADI :
GENRE : Adventure / Action
फियर फैक्टर , जिसे खतरों के खिलाडी के नाम से जाना जाता है । ये शो एक भारतीय हिंदी भाषा का स्टंट आधरित टीवी शो है । 21 जुलाई 2008 को पहली बार सोनी टीवी पर लांच किया गया था । इसके 1 , 2 और 4 सीजन , अक्षय कुमार ने होस्ट किया था । 3 सीजन प्रियंका चोपड़ा ने होस्ट किया था । उसके बाद , 5 , 6 , 8-14 सीजन में रोहित शेट्टी होस्ट थे । Top 10 Reality Shows in India में ये शो भी आता है।
शो में 14-15 कंटस्टेंट हिस्सा लेते है । हर एक व्यक्ति को स्टंट परफॉर्म करना होता है , जो सबसे खराब परफॉरमेंस देता है उसको शो से घर वापस जाना पड़ता है । जो कैंडिडेट फाइनल में सबसे अच्छा स्टंट परफॉर्म करता है वो इस शो का विनर बन जाता है । जीतने वाले कंटस्टेंट को विनर ट्रॉफी और कॅश प्राइज भी दिया जाता है।

SA RE GA MA PA :
GENRE : Singing Competition
SA RE GA MA PA , एक सिंगिंग रियलिटी टीवी शो है । सबसे पहले , 1995 में ज़ी टीवी पर SA RE GA MA शुरू हुआ था । ये शो भारत में सबसे पुराना चलने वाला सिंगिंग शो है । इस शो के पहले होस्ट सोनू निगम थे । आदित्य नारायण अभी प्रेजेंट में शो के होस्ट है। फेमस सिंगर , श्रिया घोषाल भी SA RE GA MA सीजन 1996 की विनर बनी थी । Top 10 Reality Shows in India की लिस्ट में इस शो का नाम भी है ।

INDIAN MATCHMAKING :
GENRE : Lifestyle / Relationship
इंडियन मैचमैकिंग , 2020 भारत का टीवी रियलिटी शो है । इस शो की प्रोडूसर स्मृति मुंध्रा है । ये शो सबसे पहली बार 16 जुलाई 2020 को Netflix पर लांच हुआ था । ये शो काफी पॉपुलर हुआ था । Top 10 Reality Shows in India लिस्ट में से एक शो है ।
शो के अभी तक 3 सीजन आ चुके है , जिसमे कुल 24 एपिसोड है । इस शो को Sima Taparia ने प्रेजेंट किया था , जिसमे ये मुंबई की एक मैचमैकेर के रोले में है जो सिंगल लोगो की अरेंज्ड मैरिज कराने का काम करती है ।

THE TRIBE :
GENRE : Adventure / survival
THE TRIBE , एक भारतीय रियलिटी शो है । ये बिलकुल लेटेस्ट शो है । इस शो के प्रोडूसर करन जोहर है । ये शो आपको LOS ANGELES के खूबसूरत और आकर्षक स्थलों की सैर कराता है । इसका फर्स्ट एपिसोड 4 OCT , 2024 को लॉच हुआ था । Top 10 Reality Shows in इंडिया , लिस्ट में ये शो काफी फेमस हुआ था ।
इस शो में पांच देसी लड़कियों की नजरें अंतरराष्ट्रीय प्रभावशाली खेल में सफलता हासिल करने पर टिकी हैं।
वे भूखे हैं और उनकी महत्वाकांक्षाएं बहुत बड़ी है। योजना सरल है – विदेश में भागदौड़ करें, एक साथ मिलें और खेले।
इस शो को सीरीज 5 के बाद कैंसिल कर दिया गया था।
CONCLUSION :
इस पोस्ट में हमने आपको बताया , TOP 10 Reality Shows of India के बारे में। इस लिस्ट में , बिग्ग बॉस , कौन बनेगा करोडपति , रोडीज़ , कपिल शर्मा शो , इंडिया गॉट टैलेंट , खतरों के खिलाडी , सा रे गए मा पा , जैसे फेमस रियलिटी शोज शामिल है। हम आशा करते है की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगा । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
ये भी पढ़े : AASHIQUI 3 : इंटेंस लुक , कार्तिक आर्यन बने आशिक , टीज़र आउट , एक्ट्रेस , कब होगी रिलीज़ ?
ये भी पढ़े : JAILER 2 MOVIE : सुपरस्टार रजनीकांत का धुआंदार एक्शन , टीज़र लांच , रिलीज़ होने को त्यार
ये भी पढ़े : AASHRAM SEASON 3 PART 2 : आश्रम सीजन 3 का पार्ट 2 हुआ रिलीज़, क्या दर्शको पर चलेगा जादू ?
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलJuly 7, 2025सिर्फ शौक नहीं, जुनून है ये बाइक, जानिए MOTO GUZZI V85 TT के फीचर्स, माइलेज और कीमत की पूरी कहानी
बिज़नेसJuly 7, 2025NORA FATEHI NET WORTH : दिलबर गर्ल की दौलत देख आपका भी घूम जाएगा सिर, देखे संपत्ति और कार कलेक्शन की डिटेल
मनोरंजनJuly 7, 2025DHURANDHAR : रणवीर सिंह की जबरदस्त वापसी, जानिए ट्रेलर से लेकर रिलीज़ डेट तक सब कुछ
लेटेस्ट न्यूज़July 6, 2025छोटा पैकेट, बड़ा धमाका, सिर्फ 7,000 में ITEL A90, सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए सभी फीचर्स
Great 👍🏻
[…] यहाँ भी पढ़े : TOP 10 REALITY SHOWS IN INDIA […]