TVS  APACHE  RTX 300 : TVS  ने  APACHE  RTX 300 बाइक को लांच कर दिया है । TVS  की ये पहली एडवेंचर बाइक है । TVS  कंपनी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में इस बाइक को पेश किया है। APACHE  RTX 300 और KTM 390 बाइक में कांटे की टक्कर होने वाली है ।

 

TVS  APACHE  RTX 300 :

भारत की मोटरबाइक निर्माता कंपनी TVS  ने अपनी पहली एडवेंचर बाइक APACHE  RTX 300 को लांच कर दिया है । भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में कंपनी ने इस नई  बाइक को सबके सामने पेश किया है । APACHE  RTX 300 बाइक में  299 cc  इंजन लगा है , जो 35 hp और 27 Nm की पावर जनरेट  करता है । बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए है ।  APACHE  RTX 300 बाइक और KTM 390 बाइक के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी । आइये इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते है ।

 

 

TVS APACHE RTX 300
TVS APACHE RTX 300

 

TVS  APACHE  RTX 300 : फीचर्स –

 

TVS  APACHE  RTX 300  बाइक के फीचर्स नीचे दिए गए है ।

  • LED लाइट
  • डिस्क ब्रेक्स
  • SPLIT  सीट सेटअप
  • Switchable   रियर ABS फीचर

 

 

TVS  APACHE  RTX 300 : इंजन –

 

APACHE  RTX 300 बाइक में  299 cc  इंजन लगा है , जो 35 hp और 27 Nm की पावर जनरेट  करता है । बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए है । इस बाइक में राइड-बाय-वायर के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है ।  इस बाइक  में ट्रैक्शन कंट्रोल और 19-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं ।

 

 

TVS  APACHE  RTX 300 : KTM 390 से टक्कर –

 

KTM ने भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल KTM 390  को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक  और दमदार इंजन से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.60 लाख रुपये  है ।  ऐसे में  APACHE  RTX 300 बाइक और KTM 390 बाइक के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी ।  आने वाले दिनों में देखने वाली बात होगी की दोनों में से कौन सी बाइक  बाजी मारेगी । दोनों बाइक लुक और डिज़ाइन में एक से  बढ़कर एक नजर आ रही है ।

 

TVS APACHE RTX 300
TVS APACHE RTX 300

 

TVS  APACHE  RTX 300 : कीमत –

 

TVS APACHE RTX 300  की कीमत की बात करते है । अभी तक TVS कंपनी ने बाइक की कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन ये माना जा रहा है की बाइक की कीमत  2.6 लाख से 2.9 लाख तक हो सकती है ।

ज्यादा डिटेल्स के लिए आप TVS की आधिकारिक वेबसाइट   https://www.tvsmotor.com/  पर  विजिट कर सकते है ।

 

 

TVS  APACHE  RTX 300 : लांच डेट –

 

भारत में इस बाइक को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया गया है । TVS  कंपनी ने भारत एक्सपो 2025 में इस बाइक को पेश किया है ।  फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च की ऑफिशियल डिटेल्स शेयर नहीं की हैं । संभावना है कि इस बाइक को मार्केट में इसी साल  जुलाई 2025 में  सेल के लिए लॉन्च किया जा सकता है।

 

 

CONCLUSION :

TVS  कंपनी  ने अपनी नई बाइक  APACHE RTX 300 को भारत एक्सपो 2025 में लांच कर दिया है ।  इस बाइक की लुक और फीचर्स जबरदस्त है । इस पोस्ट में हमने आपको बाइक के फीचर्स  और इंजन पावर के बारे में विस्तार से बताया । हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।

 

 

TVS  APACHE  RTX 300 : FAQ-

 

Q1)  TVS  APACHE RTX 300 बाइक की कीमत कितनी है ?
ANS- इस बाइक की कीमत 2.6 लाख से 2.9 लाख तक हो सकती है ।

Q2)  TVS  APACHE RTX 300  बाइक कब लांच होगी ?

ANS- ये बाइक जुलाई 2025 में सेल के लिए मार्किट में  उपलब्ध होगी ।

Q3)   TVS  APACHE RTX 300  के फीचर्स क्या है ?

ANS- बाइक के फीचर्स – LED लाइट , डिस्क ब्रेक , स्प्लिट सीट सेटअप और ABS  फीचर आदि ।

 

 

 

यहाँ भी पढ़े :  HONDA ACTIVA E : जबरदस्त लुक ! लांच हुआ एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर , यूनिक फीचर्स के साथ , मचा देगा मार्किट में तूफ़ान

यहाँ भी पढ़े : NEW MARUTI WAGON R 2025 : घातक लुक , जबरदस्त माइलेज , मार्किट में हुई लांच , कीमत ?

 

 

 

 

 

 

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
One thought on “TVS APACHE RTX 300 : KTM को देगी टक्कर , मार्किट में लगा देगी आग , कितनी कीमत ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *