TVS JUPITER CNG SCOOTER : TVS ने देश का पहला CNG स्कूटर लांच कर दिया है । स्कूटर की टॉप स्पीड 80.5 की है और 1 kg CNG में 84 km तक चलाया जा सकता है । TVS स्कूटर में 2 लीटर की पेट्रोल टैंक और 1.4 kg की CNG टैंक लगी हुई है ।

TVS JUPITER CNG SCOOTER : भारत की 2-Wheeler निर्माता कंपनी TVS ने दुनिया के पहले CNG स्कूटर को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया है । TVS जुपिटर CNG और पेट्रोल दोनों से चलेगा । कंपनी का दावा है की ये स्कूटर 1 kg CNG में 84 km तक चलेगा और पेट्रोल और CNG को मिलाकर कुल 226 km तक जा सकता है । इसकी टॉप स्पीड 80.5 kmph है ।
कंपनी ने बताया है की जुपिटर CNG स्कूटर की प्रोडक्शन रेडी है । अब देखने वाली बात ये होगी की ये स्कूटर मार्किट में सेल के लिए कब उपलब्ध होगा । आइये हम आपको विस्तार से बताते है इस स्कूटर के बाकि फीचर्स और कीमत के बारे में ।
TVS JUPITER CNG SCOOTER : फीचर्स –
TVS JUPITER CNG SCOOTER में काफी बड़ी सीट दी गयी है । साथ में मैक्स मेटल बॉडी , एक्सटरनल फ्यूल लिड , मोबाइल चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए गए है । स्कूटर के फीचर्स नीचे दिए गए है ।
- मैक्स मेटल बॉडी
- बड़ी सीट
- एक्सटरनल फ्यूल लिड
- फ्रंट में मोबाइल चार्जर
- सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर
- बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी
- एक्स्ट्रा लेग स्पेस
- ETFI टेक्नोलॉजी
- आल इन वन लॉक
- साइड स्टैंड इंडिकेटर
- इंजन इनहिबिटर
- इसमें पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट करने के लिए अलग से बटन दिया हुआ है ।
TVS JUPITER CNG SCOOTER : इंजन –
TVS JUPITER CNG SCOOTER में सीट के नीचे एक CNG सिलेंडर लगाया है, जिसमें 1.4 किलोग्राम गैस आ सकती है। इसमें 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 6,000rpm पर 7.2hp और 5,500rpm पर 9.4Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कॉन्फिगरेशन पेट्रोल जुपिटर 125 से थोड़ा कम है, जो 8.1hp और 10.5Nm पैदा करता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 80.5 kmph होगी .
TVS JUPITER CNG SCOOTER : माइलेज –
TVS कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 80.5 kmph है। इसमें 1 kg CNG में 84 km की रेंज का दावा किया गया है और पेट्रोल के साथ मिलकर कुल रेंज 226 किमी बताई गई है। क्योंकि जुपिटर सीएनजी स्कूटर में सीट के नीचे गैस टैंक है, ऐसे में स्टोरेज नहीं मिलता है। इसमें DG-एनालॉग डिस्प्ले, यूएसबी चार्जर और स्टार्ट/स्टॉप तकनीक मिलती है।
TVS JUPITER CNG SCOOTER : लांच डेट –
TVS कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तोर पर ये नहीं बताया है की जुपिटर CNG स्कूटर सेल के लिए मार्किट में कब तक उपलब्ध होगा । इसकी प्रोडक्शन लगभग पूरी हो चुकी है इसलिए ये माना जा रहा है की जुलाई – अगस्त 2025 तक इसकी सेल शुरू हो जाएगी ।

TVS JUPITER CNG SCOOTER : कीमत –
वर्तमान समय में TVS JUPITER CNG SCOOTER की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। पेट्रोल जुपिटर 125 की कीमत 79,540 रुपये से 90,721 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि CNG वर्जन की कीमत 90000 से 100000 तक हो सकती है । जुपिटर CNG लगभग प्रोडक्शन रेडी है। हालांकि, इसके लॉन्च के समय की जानकारी नहीं दी गई है।
ज्यादा जानकारी के लिए TVS कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.tvsmotor.com/ पर विजिट करे ।
CONCLUSION :
TVS JUPITER CNG SCOOTER को कंपनी ने मार्किट में पेश किया है । इस स्कूटर की माइलेज , टॉप स्पीड , इसके फीचर्स , कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में हमने आपको विस्तार से बताया । हम आशा करते है की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
TVS JUPITER CNG SCOOTER : FAQ-
Q1) TVS JUPITER CNG SCOOTER की टॉप स्पीड कितनी है ?
ANS- इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80.5 kmph है ।
Q2) TVS JUPITER CNG SCOOTER की माइलेज कितनी है ?
ANS- इस स्कूटर में 1 kg CNG में 84 km की रेंज का दावा किया गया है और पेट्रोल के साथ मिलकर कुल रेंज 226 किमी बताई गई है।
Q3) TVS JUPITER CNG SCOOTER सेल के लिए कब तक मार्किट में उपलब्ध होगा ?
ANS- इसकी प्रोडक्शन लगभग पूरी हो चुकी है इसलिए ये माना जा रहा है की जुलाई – अगस्त 2025 तक इसकी सेल शुरू हो जाएगी ।
ये भी पढ़े : TVS APACHE RTX 300 : KTM को देगी टक्कर , मार्किट में लगा देगी आग , कितनी कीमत ?
ये भी पढ़े : NEW MARUTI WAGON R 2025 : घातक लुक , जबरदस्त माइलेज , मार्किट में हुई लांच , कीमत ?
ये भी पढ़े : NEW HONDA AMAZE 2025 : मार्किट में ला देगी तूफान , ADAS फीचर , सबको देगी टक्कर , कीमत है इतनी
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलSeptember 23, 2025KAWASAKI NINJA 300 : जबरदस्त लुक और 160 Kmph की टॉप स्पीड-जानें फीचर्स और कीमत
नौकरियाँSeptember 22, 2025BSSC STENOGRAPHER VACANCY 2025 : 432 पदों पर 12th पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका! जल्दी अप्लाई करें
लेटेस्ट न्यूज़September 19, 2025POCO C85 ने मचाई धूम-50MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी, जानें फीचर्स और कीमत
सरकारी योजनाSeptember 18, 2025BHAGYA LAXMI YOJANA : गरीब परिवार की बेटियों को मिलेगा 2 लाख का फायदा- अभी जानें योग्यता और दस्तावेज

Good news
Wao good news for girls ☺️