VIDHWA  PENSION  YOJANA  : सरकार महिलाओ  को  मदद  देने के लिए काफी सारी योजनाए  लाती रहती है । विधवा पेंशन योजना भी महिलाओ की सहायता करने के मकसद से शुरू की गयी है । इस योजना के तहत , विधवा महिलाओ को हर महीने एक निश्चित धन राशि दी जाती है । ये राशि  400 -2500 Rs  तक होती है

 

 

 

VIDHWA PENSION YOJANA
VIDHWA PENSION YOJANA

VIDHWA  PENSION  YOJANA  :

केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश की  महिलाओ  के लिए  हर साल नयी योजनाएँ लागु करती है । विधवा पेंशन योजना भी उनमे से एक है । इस योजना में सरकार विधवा महिलाओ को आर्थिक साहयता देती है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके और अपना जीवनयापन कर सके ।

हर महीने महिलाओ को  देश भर में 400-2500 Rs  तक की आर्थिक  मदद  दी जाती है । विधवा पेंशन योजना में कैसे आवेदन करे , योजना का लाभ कैसे ले और कौन इसका पात्र होगा , आइये विस्तार से जानते है ।

 

VIDHWA  PENSION  YOJANA  : उद्देश्य –

 

  • विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
  • समाज में  विधवा महिलाओ  की स्थिति को सशक्त बनाना।
  • महिलाओ को  गरीबी और आर्थिक तंगी से राहत दिलाना।
  • विधवा महिलाओ को आत्मनिर्भर करना ।

 

 

VIDHWA  PENSION  YOJANA  : पात्रता –

 

VIDHWA  PENSION  YOJANA  के लिए ये शर्ते पूरा करना जरुरी है :

  •  महिला की आयु  18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। कुछ राज्यों में आयु सीमा 40 वर्ष से 65 वर्ष तक निर्धारित है।
  • महिला गरीबी रेखा (BPL) के नीचे होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ सिर्फ विधवा महिलाओ को ही मिलेगा ।
  • पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ऑनलाइन फार्म की कॉपी के साथ आप अप्लाई कर सकते हैं. पात्रता की श्रेणी में आने पर आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा ।

 

योजना का लाभ किसको नहीं मिलेगा  ?

  • जो महिलाएं पहले से किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ उठा रही हैं।
  • जिनकी वार्षिक आय राज्य सरकार द्वारा तय सीमा से अधिक है।
  • जो महिला सरकारी या प्राइवेट नौकरी कर रही हो ।

 

 

VIDHWA  PENSION  YOJANA  :  मिलने वाली राशि –

विधवा पेंशन योजना में दी जाने वाली राशि  हर राज्य  में  अलग अलग है । इसकी डिटेल्स नीचे दी है ।

  • बिहार             –  400 Rs
  • उत्तर प्रदेश     –  1500 Rs
  • मध्य प्रदेश      –  600 Rs
  • राजस्थान        –  750 Rs
  • महाराष्ट्र          –  600 Rs
  • दिल्ली            –  2500 Rs
  • वेस्ट बंगाल      – 1000 Rs
  • उड़ीसा           –  500 Rs

 

VIDHWA  PENSION  YOJANA  : फायदे –

  • विधवा पेंशन योजना  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद करती है ।
  •  इस योजना से विधवा महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता मिलती है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन करना आसान है।
  • सरकार द्वारा दी गयी धन राशि  सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होती है , जिससे पारदर्शिता बनी रहती है ।

 

VIDHWA  PENSION  YOJANA  : जरुरी दस्तावेज –

 

  • आधार कार्ड
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

 

 

VIDHWA  PENSION  YOJANA  : आवेदन प्रक्रिया –

1.  ऑनलाइन आवेदन :

  • सबसे पहले राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे ।
  • उसके बाद   https://services.india.gov.in/  लिंक पर  क्लिक करे ।
  • जरुरी दस्तावेज की डिटेल्स अपलोड कर दे ।
  • लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक कर दे ।
  • आपका आवेदन पूरा हो गया है ।

 

2.  ऑफलाइन आवेदन :

  • अपने घर के पास वाले पंचायत या जिला समाज कल्याण कार्यालय में जाये ।
  • आवेदन फॉर्म भर दे और साथ में सभी जरुरी दस्तावेज भी लगा दे ।
  • फॉर्म और दस्तावेज को अधिकारी के पास जमा कर दे ।
  • आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गयी है ।

 

CONCLUSION :

इस पोस्ट में हमने आपको बताया , VIDHWA  PENSION YOJANA , के बारे में । सरकार विधवा महिलाओ को हर महीने आर्थिक लाभ देती है । इस योजना का उद्देश्य क्या है , इसकी पात्रता क्या है , कितनी राशि दी जाएगी , जरुरी दस्तावेज , और आवेदन करने की प्रक्रिया , इन सब इनफार्मेशन के बारे में विस्तार से बताया । अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसको लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।

 

 

VIDHWA  PENSION  YOJANA  : FAQ-

Q1)  विधवा पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है ?

ANS- इस योजना का उद्देश्य  विधवा महिलाओ को आर्थिक मदद देना है ।

Q2) विधवा पेंशन योजना में कितना लाभ दिया जाएगा ?

ANS- इस योजना में महिलाओ को 400-2500 तक का  लाभ दिया जाएगा ।

Q3) विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए AGE  लिमिट कितनी है ?

ANS- महिला की आयु  18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। कुछ राज्यों में आयु सीमा 40 वर्ष से 65 वर्ष तक निर्धारित है।

 

 

यहाँ भी पढ़े : FREE SEWING MACHINE YOJANA 2025 : ऑनलाइन आवेदन करे , जाने पूरी डिटेल्स

 

Author Profile

Mukesh DahiyaAdmin
I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *